एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा vs केविन ओवंस और सैमी जेन
केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स ने मैच की शुरूआत की। जल्द ही नाकामुरा और जेन एक दूसरे को टैग करके रिंग में आए। नाकामुरा ने ही जेन को रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट किया था। मैंस रंबल मैच के विजेता अब जेन को कॉर्नर पर ले जाकर मार रहे हैं। पहले स्टाइल्स रिंग के अंदर आए और अब ओवंस ने भी रिंग में एंट्री की। इस समय दोनों ही टीम्स बराबर पर ही चल रही है। हालांकि जेन औऱ ओवंस के बीच ज्यादा अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है। रिंग में नाकामुरा और जेन लीगल मैन है। हालांकि इस बीच ओवंस, जेन से नाराज नजर आ रहे हैं। रिंग के बाहर ओवंस और जेन के बीच बहस औऱ गई है। जेन रिंग से चले गए हैं और वो एंट्रैंस रैंप पर खड़े हैं। ओवंस को अकेले ही इस मैच में हिस्सा लेना पड़ रहा है। स्टाइल्स ने जेन को पिन करने की कोशिश की, लेकिन एकदम से ही जेन ने आकर ओवंस को बचाया। अब जेन रिंग में लीगल हैं और वो स्टाइल्स को मार रहे हैं। हालांकि अब ओवंस रिंग में आ गए हैं। जेन औऱ ओवंस एक दूसरे को टैग कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं हो रहा है। स्टाइल्स ने ओवंस को धक्का दिया और वो जेन के ऊपर जाकर गिरे। जेन रिंग से एक बार फिर चले गए हैं। इस बीच स्टाइल्स ने नाकामुरी को टैग दे दिया और वो ओवंस को मार रहे हैं। ओवंस भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्टाइल्स ने उन्हें रिंग के अंदर भेजा और नाकामुरा ने ओवंस को किंशासा देकर इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद जेन ने कहा कि अगले हफ्ते वो ओवंस को हराएंगे औऱ उसके बाद फास्टलेन पीपीवी में स्टाइल्स को हराकर नए चैंपियन बनेंगे।
चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन vs ब्रीजांगो
फैशन फाइल्स के सैगमेंट के दौरान इन दोनों टैग टीम्स के बीच झड़प देखने को मिली थी। इसके बाद इस मैच का एलान हुआ था। गेबल औऱ बेंजामिन की जोड़ी ने शुरूआत से ही बढ़त बनाने की कोशिश की। हालांकि ब्रीजांगो ने भी जल्द ही पलटवार किया। इस बीच गेबल और बैंजामिन ने ब्रीज के ऊपर डबल मूव लगाकर इस मैच को अपने नाम किया।
बैरन कॉर्बिन vs टाय डिलिंजर
डिलिंजर ने मैच शुरू होते ही कॉर्बिन के ऊपर जबरदस्त मूव लगाया औऱ अब एक्शन रिंग के बाहर चला गया है। डिलिंजर ने रिंग के बाहर कॉर्बिन को बुरी तरह से मारा और अब वो उन्हें रिंग के अंदर ले गए। हालांकि कॉर्बिन ने वापसी की और टाय के ऊपर पलटवार करते हुए वो उन्हें सबक सिखा रहे हैं। यह दोनों ही स्टार्स एक दूसरे के ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कॉर्बिन ने टाय को चोकस्लैम दे दिया। इसके बाद उन्होंने डिलिंजर को एंड ऑफ डेज देकर उन्हें पिन किया और इस मैच को अपने नाम किया।
शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट
मैं रॉयल रंबल में चैंपियन बना रहना नहीं चाहती थीं, क्योंकि मैं उस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनना चाहती थीं और सबको दिखा सकती कि मैं क्या करना चाहती हूं। हालांकि मेरा सवाल है कि रैसलमेनिया में मैं अपना टाइटल डिफेंड करना चाहती हूं, लेकिन मेरा प्रतिद्वंदी होगा कौन? रायट स्क्वॉड बाहर आ गई हैं और वो शार्लेट के ऊपर निशाना साध रही हैं। शार्लेट अपने दम पर ही तीनों से फाइट कर रही हैं और उन्होंने अपने दम पर तीनों को बाहर कर दिया। लेकिन अंत में नंबर्स गेम के आघे विमेंस चैंपियन की एक न चली और इन तीनों ने शार्लेट को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया है। तीनों सुपरस्टार्स ने शार्लेट के ऊपर अपने फिनिशर लगाकर इस सैगमेंट को खत्म किया। इसके बाद कार्मेला अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लेकर आ गई औऱ वो इसे कैशइन करने लगीं थीं, लेकिन उन्होंने गलती से रेफरी को लात मारकर बाहर कर दिया और उसके बाद कार्मेला रिंग से चली गईं।
ब्लजिन ब्रदर्स vs लोकल रैसलर्स
ब्लजिन ब्रदर्स का मेन रोस्टर में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा औऱ उन्होंने लोकल टैग टीम को बड़ी आसानी से हरा दिया। अब उनकी नजर पूरी तरह से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के ऊपर होगी।
द उसोज का सैगमेंट
हमने रॉयल रंबल में बेंजामिन औऱ गेबल को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में हराया। इसके साथ ही हम मौजूदा रोस्टर की तमाम बड़ी टैग टीम को हरा चुके हैं। न्यू डे, रूसेव डे, हाइप ब्रोस, अमेरिकन एल्फा। हमारे आगे कोई भी नहीं टिक पाया और हम ही इस डिवीजन की सबसे खतरनाक टैग टीम हैं।
जिंदर महल vs कोफी किंग्सटन vs रूसेव vs जैक रायडर
इन चारों में से जो भी सुपरस्टार जीतेगा, वो यूएस चैंपियनशिप के लिए नया नंबर 1 कंटेंडर बन जाएगा। मैच की शुरूआत हो गई है औऱ रायडर ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है। अब रिंग में कोफी ने रिंग के बाहर महल और रायडर के ऊपर जंप लगा दी। हालांकि रूसेव भी उसी मूव को करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिंह ब्रदर ने उन्हें रोक दिया। रिंग के बाहर न्यू डे के बाकी मेंबर, एडन इंग्लिश के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद रेफरी ने सबको रिंग से जाने के लिए कह दिया। महल ने अब वापसी की है औऱ वो रिंग के अंदर ले जाकर रायडर औऱ रूसेव को मार रहे हैं, लेकिन रूसेव ने पलटवार करते हुए महल को मारना शुरू कर दिया है। अब रायडर ने रूसेव पर पकड़ बनाई, लेकिन महल ने उनके ऊपर जबरदस्त सुपरकिक लगाई, लेकिन वो पिन नहीं कर पाए। अब कोफी इस मैच में वापस आ गए हैं और वो महल को मार रहे हैं। हालांकि इस बीच रूसेव ने कोफी को एकोलेड में फंसाकर इस मैच को अपने नाम किया औऱ वो यूएस चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर बने।
शिंस्के नाकामुरा का सैगमेंट
मैंस रॉयल रंबल विनर शिंस्के नाकामुरा ने रिंग में एंट्री की। क्राउड की तरफ से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। नाकामुरा: रंबल मैच में जेन, सीना और रेंस को मैंने बाहर किया। अब रैसलमेनिया में स्टाइल्स को हराकर मैं WWE चैंपियन बनूंगा। केविन ओवंस औऱ जेन बाहर आ गए हैं। ओवंस: रंबल मैच में हम जीतना डिजर्व करते थे, लेकिन रेफरी की गलती के कारण हमें हार का सामने करना पड़ा। इसी वजह से रैसलमेनिया में तुम्हारा सामने हमारे साथ होना चाहिए। नाकामुरा: स्टाइल्स ही असली विजेता हैं। स्टाइल्स रिंग में आ रहे हैं और उन्होंने कहा कि क्यों न ड्रीम मैच को ड्रीम टीम बना दी जाए और यह मैच हो जाए। हालांकि ओवंस औऱ जेन ने इस मैच के लिए मना कर दिया।
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रॉयल रंबल खत्म हो गया है, जबकि रोड टू रैसलमेनिया का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है। रॉयल रंबल काफी जबरदस्त हुआ तो उसके बाद रॉ ने भी अपना शानदार शो सामने रखा। अब ब्लू ब्रांड भी रैसलमेनिया की तैयारियों में लग जाएगा। इस एपिसोड में कई सारे दिलचस्प फॉलो अप दिखेंगे। नए ट्विस्ट, नया अंदाज और ड्रामा इस बार ब्लू ब्रांड में होगा क्योंकि पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ की वापसी हो गई है जबकि शिंस्के नाकामुरा ने रॉयल रंबल को जीत कर सभी को हैरान कर दिया है।