एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा vs केविन ओवंस और सैमी जेन केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स ने मैच की शुरूआत की। जल्द ही नाकामुरा और जेन एक दूसरे को टैग करके रिंग में आए। नाकामुरा ने ही जेन को रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट किया था। मैंस रंबल मैच के विजेता अब जेन को कॉर्नर पर ले जाकर मार रहे हैं। पहले स्टाइल्स रिंग के अंदर आए और अब ओवंस ने भी रिंग में एंट्री की। इस समय दोनों ही टीम्स बराबर पर ही चल रही है। हालांकि जेन औऱ ओवंस के बीच ज्यादा अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है। रिंग में नाकामुरा और जेन लीगल मैन है। हालांकि इस बीच ओवंस, जेन से नाराज नजर आ रहे हैं। रिंग के बाहर ओवंस और जेन के बीच बहस औऱ गई है। जेन रिंग से चले गए हैं और वो एंट्रैंस रैंप पर खड़े हैं। ओवंस को अकेले ही इस मैच में हिस्सा लेना पड़ रहा है। स्टाइल्स ने जेन को पिन करने की कोशिश की, लेकिन एकदम से ही जेन ने आकर ओवंस को बचाया। अब जेन रिंग में लीगल हैं और वो स्टाइल्स को मार रहे हैं। हालांकि अब ओवंस रिंग में आ गए हैं। जेन औऱ ओवंस एक दूसरे को टैग कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं हो रहा है। स्टाइल्स ने ओवंस को धक्का दिया और वो जेन के ऊपर जाकर गिरे। जेन रिंग से एक बार फिर चले गए हैं। इस बीच स्टाइल्स ने नाकामुरी को टैग दे दिया और वो ओवंस को मार रहे हैं। ओवंस भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्टाइल्स ने उन्हें रिंग के अंदर भेजा और नाकामुरा ने ओवंस को किंशासा देकर इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद जेन ने कहा कि अगले हफ्ते वो ओवंस को हराएंगे औऱ उसके बाद फास्टलेन पीपीवी में स्टाइल्स को हराकर नए चैंपियन बनेंगे। WOW... @SamiZayn just watched his partner @FightOwensFight fall to @AJStylesOrg and @ShinsukeN! #SDLive pic.twitter.com/So6N9xzWIu — WWE Universe (@WWEUniverse) January 31, 2018 All's right in the world for 2018 #RoyalRumble winner @ShinsukeN and @WWE Champion @AJStylesOrg! #SDLive pic.twitter.com/dkc3Ahnvek — WWE (@WWE) January 31, 2018 We are UNDERWAY on #SDLive as @AJStylesOrg and @ShinsukeN take on @FightOwensFight and @SamiZayn! pic.twitter.com/e2S9c3CMPC — WWE Universe (@WWEUniverse) January 31, 2018 चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन vs ब्रीजांगो फैशन फाइल्स के सैगमेंट के दौरान इन दोनों टैग टीम्स के बीच झड़प देखने को मिली थी। इसके बाद इस मैच का एलान हुआ था। गेबल औऱ बेंजामिन की जोड़ी ने शुरूआत से ही बढ़त बनाने की कोशिश की। हालांकि ब्रीजांगो ने भी जल्द ही पलटवार किया। इस बीच गेबल और बैंजामिन ने ब्रीज के ऊपर डबल मूव लगाकर इस मैच को अपने नाम किया। It's all over...@WWEGable & @Sheltyb803 send #Breezango packing tonight with a victory on #SDLive! pic.twitter.com/1TM2cEwNmB — WWE Universe (@WWEUniverse) January 31, 2018 The team of @WWEGable & @Sheltyb803 is looking to get back to their winning ways against @MmmGorgeous & @WWEFandango on #SDLive... pic.twitter.com/uC5OZuUQVV — WWE (@WWE) January 31, 2018 बैरन कॉर्बिन vs टाय डिलिंजर डिलिंजर ने मैच शुरू होते ही कॉर्बिन के ऊपर जबरदस्त मूव लगाया औऱ अब एक्शन रिंग के बाहर चला गया है। डिलिंजर ने रिंग के बाहर कॉर्बिन को बुरी तरह से मारा और अब वो उन्हें रिंग के अंदर ले गए। हालांकि कॉर्बिन ने वापसी की और टाय के ऊपर पलटवार करते हुए वो उन्हें सबक सिखा रहे हैं। यह दोनों ही स्टार्स एक दूसरे के ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कॉर्बिन ने टाय को चोकस्लैम दे दिया। इसके बाद उन्होंने डिलिंजर को एंड ऑफ डेज देकर उन्हें पिन किया और इस मैच को अपने नाम किया। Just two days removed from the #RoyalRumble match, @BaronCorbinWWE has no time for niceties as he takes it to @WWEDillinger! #SDLive pic.twitter.com/DCJv1xSBuZ — WWE (@WWE) January 31, 2018 The #LoneWolf @BaronCorbinWWE seems to be back IN CONTROL of The #Perfect10 @WWEDillinger on #SDLive... pic.twitter.com/bwbMs8tHxp — WWE (@WWE) January 31, 2018 Well, this hasn't off to a great start for @BaronCorbinWWE...#SDLive @WWEDillinger pic.twitter.com/drz4nXgyvq — WWE Universe (@WWEUniverse) January 31, 2018 शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट मैं रॉयल रंबल में चैंपियन बना रहना नहीं चाहती थीं, क्योंकि मैं उस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनना चाहती थीं और सबको दिखा सकती कि मैं क्या करना चाहती हूं। हालांकि मेरा सवाल है कि रैसलमेनिया में मैं अपना टाइटल डिफेंड करना चाहती हूं, लेकिन मेरा प्रतिद्वंदी होगा कौन? रायट स्क्वॉड बाहर आ गई हैं और वो शार्लेट के ऊपर निशाना साध रही हैं। शार्लेट अपने दम पर ही तीनों से फाइट कर रही हैं और उन्होंने अपने दम पर तीनों को बाहर कर दिया। लेकिन अंत में नंबर्स गेम के आघे विमेंस चैंपियन की एक न चली और इन तीनों ने शार्लेट को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया है। तीनों सुपरस्टार्स ने शार्लेट के ऊपर अपने फिनिशर लगाकर इस सैगमेंट को खत्म किया। इसके बाद कार्मेला अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लेकर आ गई औऱ वो इसे कैशइन करने लगीं थीं, लेकिन उन्होंने गलती से रेफरी को लात मारकर बाहर कर दिया और उसके बाद कार्मेला रिंग से चली गईं। DID @CarmellaWWE JUST CASH IN HER #MITB OPPORTUNITY?!?!? #SDLive @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/Vl3ZWXWMsR — WWE (@WWE) January 31, 2018 PLAN BACKFIRES! Ms. #MITB @CarmellaWWE just knocked the referee out of commission while attempting to cash in! #SDLive pic.twitter.com/hxCdfCH2ud — WWE (@WWE) January 31, 2018 We're being graced with the presence of #SDLive #WomensChampion @MsCharlotteWWE... NEXT! pic.twitter.com/P5IrEqTJ1F — WWE (@WWE) January 31, 2018 ब्लजिन ब्रदर्स vs लोकल रैसलर्स ब्लजिन ब्रदर्स का मेन रोस्टर में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा औऱ उन्होंने लोकल टैग टीम को बड़ी आसानी से हरा दिया। अब उनकी नजर पूरी तरह से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के ऊपर होगी। Painful things are happening on #SDLive, courtesy of The #BludgeonBrothers! pic.twitter.com/xfktyzhkJh — WWE (@WWE) January 31, 2018 द उसोज का सैगमेंट हमने रॉयल रंबल में बेंजामिन औऱ गेबल को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में हराया। इसके साथ ही हम मौजूदा रोस्टर की तमाम बड़ी टैग टीम को हरा चुके हैं। न्यू डे, रूसेव डे, हाइप ब्रोस, अमेरिकन एल्फा। हमारे आगे कोई भी नहीं टिक पाया और हम ही इस डिवीजन की सबसे खतरनाक टैग टीम हैं। There's no refuting it now...#SDLive #TagTeamChampions @WWEUsos have the ENTIRE Tag Team Division on LOCK DOWN!!! ? ? ? pic.twitter.com/CQDdz9MZzw — WWE (@WWE) January 31, 2018 जिंदर महल vs कोफी किंग्सटन vs रूसेव vs जैक रायडर इन चारों में से जो भी सुपरस्टार जीतेगा, वो यूएस चैंपियनशिप के लिए नया नंबर 1 कंटेंडर बन जाएगा। मैच की शुरूआत हो गई है औऱ रायडर ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है। अब रिंग में कोफी ने रिंग के बाहर महल और रायडर के ऊपर जंप लगा दी। हालांकि रूसेव भी उसी मूव को करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिंह ब्रदर ने उन्हें रोक दिया। रिंग के बाहर न्यू डे के बाकी मेंबर, एडन इंग्लिश के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद रेफरी ने सबको रिंग से जाने के लिए कह दिया। महल ने अब वापसी की है औऱ वो रिंग के अंदर ले जाकर रायडर औऱ रूसेव को मार रहे हैं, लेकिन रूसेव ने पलटवार करते हुए महल को मारना शुरू कर दिया है। अब रायडर ने रूसेव पर पकड़ बनाई, लेकिन महल ने उनके ऊपर जबरदस्त सुपरकिक लगाई, लेकिन वो पिन नहीं कर पाए। अब कोफी इस मैच में वापस आ गए हैं और वो महल को मार रहे हैं। हालांकि इस बीच रूसेव ने कोफी को एकोलेड में फंसाकर इस मैच को अपने नाम किया औऱ वो यूएस चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर बने। Dont touch the ?.#SDLive #Fatal4Way pic.twitter.com/6UWwU4xfQZ — WWE (@WWE) January 31, 2018 Will it be a Happy #RusevDay for @RusevBUL? Will the #ModernDayMaharaja @JinderMahal get to redeem himself against @REALBobbyRoode? Can @TrueKofi positively power HIS way to victory? Can @ZackRyder find his way back to #USTitle glory?#SDLive pic.twitter.com/vPdy3mWwGS — WWE Universe (@WWEUniverse) January 31, 2018 IT'S RUSEV DAYYYYYYY!!!@RusevBUL makes @TrueKofi tap out to the #Accolade to earn a #USTitle opportunity! #SDLive pic.twitter.com/atLmdoV6j6 — WWE (@WWE) January 31, 2018 शिंस्के नाकामुरा का सैगमेंट मैंस रॉयल रंबल विनर शिंस्के नाकामुरा ने रिंग में एंट्री की। क्राउड की तरफ से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। नाकामुरा: रंबल मैच में जेन, सीना और रेंस को मैंने बाहर किया। अब रैसलमेनिया में स्टाइल्स को हराकर मैं WWE चैंपियन बनूंगा। केविन ओवंस औऱ जेन बाहर आ गए हैं। ओवंस: रंबल मैच में हम जीतना डिजर्व करते थे, लेकिन रेफरी की गलती के कारण हमें हार का सामने करना पड़ा। इसी वजह से रैसलमेनिया में तुम्हारा सामने हमारे साथ होना चाहिए। नाकामुरा: स्टाइल्स ही असली विजेता हैं। स्टाइल्स रिंग में आ रहे हैं और उन्होंने कहा कि क्यों न ड्रीम मैच को ड्रीम टीम बना दी जाए और यह मैच हो जाए। हालांकि ओवंस औऱ जेन ने इस मैच के लिए मना कर दिया। The DREAM MATCH between @ShinsukeN and @AJStylesOrg WILL happen at #WrestleMania, but the DREAM TEAM between the two could happen TONIGHT! #SDLive @FightOwensFight @SamiZayn pic.twitter.com/uqYyQMf4Sy — WWE (@WWE) January 31, 2018 The duo of @FightOwensFight & @SamiZayn had one word for @AJStylesOrg & @ShinsukeN on a possible tag match tonight... "NOPE!" #SDLive pic.twitter.com/L5dEGCup2j — WWE (@WWE) January 31, 2018 नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रॉयल रंबल खत्म हो गया है, जबकि रोड टू रैसलमेनिया का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है। रॉयल रंबल काफी जबरदस्त हुआ तो उसके बाद रॉ ने भी अपना शानदार शो सामने रखा। अब ब्लू ब्रांड भी रैसलमेनिया की तैयारियों में लग जाएगा। इस एपिसोड में कई सारे दिलचस्प फॉलो अप दिखेंगे। नए ट्विस्ट, नया अंदाज और ड्रामा इस बार ब्लू ब्रांड में होगा क्योंकि पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ की वापसी हो गई है जबकि शिंस्के नाकामुरा ने रॉयल रंबल को जीत कर सभी को हैरान कर दिया है। EXCLUSIVE: @ZackRyder is completely focused on leaving #SDLive as the next challenger for #USChampion @REALBobbyRoode's title! pic.twitter.com/zTSUYAeX9s — WWE (@WWE) January 30, 2018