एजे स्टाइल्स Vs डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर रिंग में आ चुके है। अब एजे स्टाइल्स भी अपने ही शानदार अंदाज में एंट्री ले रहे है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों ने एक दूसरे को पंच मारने शुरू कर दिए है। एजे अब जिगलर पर भारी पड़ रहे है। लगातार दो क्लोथलाइन एजे ने जिगलर को मार दिए है। एजे ने जिगलर को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। स्टाइल्स ने जिगलर को रिंग कार्नर में जबरदस्त सुपलैक्स मार दिया है। रिंग के ऊपर चढ़कर एजे ने जिगलर को स्टाइल क्लैश मारने की कोशिश की लेकिन जिगलर ने उन्हें डीडीटी मार दिया है। एजे ने उठकर तुरंत जिगलर को स्टाइल क्लैश फिर से मारने की कोशिशि की लेकिन जिगलर ने बचा लिया। स्टाइल्स ने जिगलर को बैक ब्रेक मार दिया है। स्टाइल्स ने जिगलर को सबमिशन मूव लगा लिया है लेकिन जिगलर ने बचा लिया। इसके बाद जिगलर ने जिक जैक स्टाइल्स को देकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। फिर से जिगलर ने एजे स्टाइल्स को सुपरकिक मार दी है। रैफरी ने तीन काउंट कर दिए है ।और ये मैच जिगलर ने जीत लिया है। इसी के साथ स्मैकडाउन का ये शानदार एपिसोड खत्म हुआ।
In his home state of Georgia, @AJStylesOrg suffers a crushing DEFEAT at the hands of The #Showoff @HEELZiggler! #SDLive pic.twitter.com/2KvP3kw2As
— WWE (@WWE) May 31, 2017
The intensity of our main event has left @AJStylesOrg and @HEELZiggler in THIS sort of state! #SDLive pic.twitter.com/CRhPumN1Uy — WWE (@WWE) May 31, 2017
Georgia's own @AJStylesOrg is putting on one PHENOMENAL performance in the MAIN EVENT of #SDLive! @HEELZigglerpic.twitter.com/NSXGdyMGpp
— WWE (@WWE) May 31, 2017
रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट रैंडी ऑर्टन का एंट्रेस म्यूजिक बज चुका है। उन्होंने रिंग में एंट्री कर ली है। वो जिंदर महल के ऊपर जवाब देने के लिए आए है। रैंडी: मेरा नाम रैंडी ऑर्टन है। मैंने हमेशा अंडरटेकर, शॉन माइकल्स,मिक फोली के साथ काम किया है। मेरे घर में सभी लोग रैसलर है। मेरे पिता और दादा भी रैसलर थे। मेरे दादा ने चैंपियनशिप हारने पर मुझे थप्पड़ मारा है। मनी इन द बैंक में जिंदर महल को हराकर में अपना बदला लूंगा। मेरे दादा ऊपर चले गए लेकिन मैं उन्हें दिखा दूंगा की मैं किसी छोटे से रैसलर ने हार नहीं मानूंगा। मनी इ द बैंक मेरे होमटाउन में होगा। वहां जिंदर महल को कोई नहीं बचा सकता है। मैं वहां 14 वीं बार चैंपियन बनूंगा। और जिंदर महल को बुरी तरह जवाब दूंगा। जिंदर महल का म्यूजिक बज चुका है। बैकस्टेज से ही वो बोल रहे है। जिंदर: रैंडी तुम कितना ही जोर लगा लो लेकिन चैंपियनशिप मेरे पास ही रहेगी। क्योंकि मैं फ्यूचर ऑफ द WWE हूं।
#WWEChampion @JinderMahal says that he is the PRESENT... the FUTURE... the modern-day MAHARAJA! #SDLive @RandyOrton pic.twitter.com/rP6lUy8p5u — WWE (@WWE) May 31, 2017
#TheViper @RandyOrton says he's DONE talking and READY to get back in the ring with the man who dethroned him, @JinderMahal! #SDLive pic.twitter.com/FGWsgizUY3 — WWE (@WWE) May 31, 2017
#TheViper @RandyOrton says his grandfather would "slap the HELL" out of him for losing the #WWEChampionship to @JinderMahal! #SDLive pic.twitter.com/RHTCqcUvks — WWE (@WWE) May 31, 2017
ब्रीजांगो Vs द कोलंस दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। ब्रीजांगो की टीम कोलंस पर भारी पड़ रही है। टीम कोलंस पूरे मैच में काफी पीछे रही और लगातार ब्रीजांगो ने उन्हेंं फिर से हरा दिया है।
#Breezango racks up a VICTORY, with some help from a certain custodial alter-ego! @MmmGorgeous @WWEFandango #SDLive pic.twitter.com/1qwuz83Plb — WWE (@WWE) May 31, 2017
#TheColons @WWE_Primo & @WWEEpico have something to prove to #Breezango @WWEFandango & @MmmGorgeous RIGHT NOW on #SDLive! pic.twitter.com/LeDhiZLI29 — WWE (@WWE) May 31, 2017 ब्रीजांगो ने द कोलंस को हराया
विमेंस चैंपियनशिप के लिए नबंर वन कंटेंडर मैच(एलिमिनेशन मैच) सबसे पहले शार्लेट ने एंट्री कर ली है। अब कार्मेला रिंग में आ रही है। टमिना भी अब रिंग में पहुंच चुकी है। नटालिया ने भी अपने शानदार अंदाज में एंट्री कर ली है। और अंत में बैकी लिंच रिंग में आ रही है। बैकी के रिंग में आते ही सभी ने एक दूसरे पर हमला कर दिया है। नटालिया ने शार्लेट को लगातार दो सुपलैक्स मार दिए है। रिंग के बाहर बैकी लिंच और कार्मेला एक दूसरे पर हमला कर रही है। सभी रिंग के बाहर जा चुकी है। टमिना ने शार्लेट को एऩाउंस टेबल पर मारने की कोशिश की लेकिन शार्लेट ने उन्हें रिंग की तरफ धक्का दे दिया। टाप रोप से शार्लेट ने नटालिया और टमिना के ऊपर कूद मार दी है। टमिना ने बैकी को जबरदस्त किक मार दी है। शार्लेट ने नटालिया को स्टील स्टेप पर मार दिया है। शार्लेट ने इसके बाद नटालिया को उठाकर एनाउंस टेबल पर फेंक दिया है। सभी सुपरस्टार रिंग के बाहर पड़ी हुई है शेन मैकमैहन अब आ चुके है। शेन मैकमैहन ने मनी इन द बैंक में इन पांचो के बीच में लैडर मैच की घोषणा कर दी है।
In light of tonight's chaos, #SDLive Commissioner @shanemcmahon has just announced the FIRST-EVER Women's #MITB #LadderMatch! pic.twitter.com/jeBhup2rlT — WWE (@WWE) May 31, 2017
The table was set up by @TaminaSnuka... but will @NatbyNature be the one to capitalize?! @MsCharlotteWWE #SDLive pic.twitter.com/lTd9hk1xjv — WWE (@WWE) May 31, 2017
The bell has yet to ring... but this #1Contender's 5-Way #EliminationMatch has broken into sheer CHAOS! #SDLive pic.twitter.com/MVDVRLP356 — WWE (@WWE) May 31, 2017
द उसोज का सैगमेेंट(न्यू डे की वापसी) स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज ने रिंग में एंट्री कर ली है। दोनों सुपरस्टार अपने चैंपियन बनने की कहानी बता रहे है। लेकिन इतन में न्यू डे ने एंट्री कर ली है। सुपरस्टार शेकअप के बाद पहली बार न्यू डे की टीम सामने आई है। द उसोज की टीम रिंग के बाहर चली गई है। न्यू डे: हमें आ चुके है। अपने होमटाउन में डेब्यू करने में मजा आ रहा है। हमारे पास वर्ल्ड क्लास हिप्स है। द उसोज: तुम्हें पहले इसके बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिेए। ये हमारा रिंग है और हम ही चैंपियन है। न्यू डे: मनी इन द बैंक में तुम्हारा सपना टूटने वाला है। यहां स्मैकडाउन को नए टैग टीम चैंपियन मिलेंगे।
Who? Who? WHO could #SDLive #TagTeamChampions @WWEUsos be defending their titles against at #MITB?! @TrueKofi @WWEBigE @XavierWoodsPhD pic.twitter.com/12LcZF5nYk — WWE (@WWE) May 31, 2017
WATCH and LEARN, @WWEUsos! #NewDayRocks @TrueKofi @WWEBigE @XavierWoodsPhD #SDLive pic.twitter.com/tjhnZ3b0kU — WWE (@WWE) May 31, 2017
सैमी जेन, नाकामुरा Vs केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन नाकामुरा और बैरन ने मैच की शुरूआत कर दी है। बैरन ने शुरूआत में ही केविन को टैग दे दिया है। वहीं नाकामुरा ने भी सैमी जेन को टैग दे दिया है। केविन अब सैमी को लगातार किक मार रहे है। बैरन रिंग में आ गए है। लेकिन बैरन पर रिंगकॉर्नर पर सैमी ने लगातार पंच मारना शुरू कर दिया है। बैरन ने पावर दिखाते हुए सैमी को पॉवरस्लैम मार दिया है। सैमी ने नाकामुरा को टैग दे दिया है। और बैरन ने कॉर्बिन को दे दिया है। नाकामुरा ने केविन को कवर किया लेकिन केविन ने किकआऊट कर लिया। रिंग में सैमी ने आकर बैरन को मारना शुरू कर दिया है। केविन ओवंस सैमी को मारने जा रहे थे लेकिन वो हट गए और बैरन को लग गई। इतने में बैरन ने केविन को पंच मार दिया। सैमी ने बैरन को रिंग के बाहर कर दिया। नाकामुरा ने अपना फिनिशिंग मूव केविन को लगाकर ये मैच जीत लिया।
A destructive KINSHASA spells VICTORY for the team of @ShinsukeN & @iLikeSamiZayn! #SDLive pic.twitter.com/mPvEcJwASu — WWE (@WWE) May 31, 2017
#USChampion @FightOwensFight & @BaronCorbinWWE look less and less like "teammates" as this match progresses... #SDLive pic.twitter.com/F0NT9uM8iR — WWE (@WWE) May 31, 2017
With the #MITB briefcase hanging high above, it's @iLikeSamiZayn & @ShinsukeN vs. #USChampion @FightOwensFight & @BaronCorbinWWE! #SDLive pic.twitter.com/GukvFOk1Vz — WWE (@WWE) May 31, 2017
The #LoneWolf @BaronCorbinWWE is ALL OVER @iLikeSamiZayn! Can The #UnderdogFromTheUnderground fight back?! #SDLive pic.twitter.com/GgKXCbq1sH — WWE (@WWE) May 31, 2017 सैमी जेन, नाकामुरा ने केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन को हराया
केविन ओवंस का सैगमेंट केविन: मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।पिछली बार जैरिको ने लैडर मैच को लेकर काफी कुछ कहा था लेकिन वो जीत नहीं पाए। मनी इन द बैंक जीतकर मैं WWE का फेस बन जाऊंगा। अब मैं आप लोगों को ऐसे आदमी से मिलाता हूं जो WWE का फेस बनने की कोशिश कर रहा है। नाकामुरा का स्वागत करें आप लोग। नाकामुरा ने एंट्री कर ली हैं। केविन काफी गुस्से में नाकामुरा को देख रहे है। केविन: तुम रॉकस्टार नहीं हो। ये केविन ओवंस का शो है। अपना स्टूपिड डांस बंद करो। नाकामुरा में तुम्हें एक बात बता दूं जैरिको भी तुम्हारी तरह रॉकस्टार बनना चाहता था लेकिन मैंने उसका करियर खत्म कर दिया। इतने में बैरन ने एंट्री कर ली है। बैरन: नाकामुरा असली सुपरस्टा केविन नहीं बल्कि मैं हूं। क्योंकि मैंने सैमी जेन को डिस्ट्राय किया है। केविन: तुम क्या समझते हो कि सैमी को हराकर महान काम कर दिया। मैं उसे 15 साल से हरा रहा हूं। बैरन:तुम कुछ भी कर लो मनी इन द बैंक तो मैं ही जीतूंगा। नाकामुरा: केविन याद करो पिछले हफ्ते मैंने तुम्हें हराया था। और बैरन तुम्हें भी मैं हरा दूंगा। नाकमुरा पर बैरन और केविन ने हमला कर दिया है। नाकामुरा को बचाने सैमी जेन आ गए है। सैमी: मेरी लड़ाई किसी से खत्म नहीं हुई है। अगर तुम दोनों में हिम्मत है तो इस वक्त अब मैच होगा सैमी, नाकामुरा Vs केविन, बैरन कॉर्बिन के बीच।
After evening the odds for @ShinsukeN, @iLikeSamiZayn proposes they TEAM UP vs. @BaronCorbinWWE & #USChampion @FightOwensFight, NOW! #SDLive pic.twitter.com/X6JUdSjQzN — WWE (@WWE) May 31, 2017
The #NewFaceOfAmerica @FightOwensFight says he will provide @ShinsukeN with the same fate he provided @IAmJericho! #SDLive #HighlightReel pic.twitter.com/JitBBVi1wC — WWE (@WWE) May 31, 2017
The #NewFaceOfAmerica @FightOwensFight reminds @BaronCorbinWWE who has been "beating up" @iLikeSamiZayn for the past 15 YEARS! #SDLive pic.twitter.com/1dDw5zhurx — WWE (@WWE) May 31, 2017
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। मनी इन द बैंक के लिए आज यहां पर कुछ ऩए बिल्डअप देखने को मिल सकत हैं। पिछले हफ्ते कमिश्नर शेन मैकमैहन ने मनी इन द लैडर मैच के लिए 6 सुपरस्टार्स के नाम की घोषणा की थी जो ब्रीफकेस के लिए लड़ते दिखाई देंगे। जबकि बैलकैश में WWE चैंपियन बने जिंदर महल का जीत के बाद पंजाबी स्टाइल जश्न देखने को मिला। बैकलैश में जिंदर महल ने खिताब जीता उसके बाद स्मैकडाउन में सिंह ब्रदर्स के साथ मिलकर पंजाबी स्टाइल जश्न मनाया। पिछले हफ्ते उम्मीद थी कि जश्न के बीच में रैंडी ऑर्टन दस्तक देंगे और जिंदर से अपनी हार का बदला लेंगे, लेकिन फैंस को ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। पिछले हफ्ते की स्मैकाडउन में सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन का मैच हुआ जिसको सैमी ने रिकॉर्ड टाइम के अंदर जीत लिया था। अपनी हार को देखते हुए बैरन कॉर्बिन ने सैमी पर अटैक किया जिसके कारण उन्हें स्ट्रेचर के जरिए ले जाया गया। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में शायद एक बार फिर से बैरन कॉर्बिन अपना गुस्सा सैमी पर निकाल सकते हैं। इस हफ्ते नाकामुका के खिलाफ कौन होगा ये बड़ी कहानी बनी हुई है। मनी इन द बैंक से पहले नाकामुरा को पुश देने के लिए उनके खिलाफ अब यूएस चैंपियन केविन ओवंस को मैच दे सकते हैं। वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में नाकामुका का सैगमेंट शानदार होगा।
#SDLive #WomensChampion @NaomiWWE's next challenger will be determined in TONIGHT'S 5-Way #EliminationMatch! https://t.co/cag37AxvNz pic.twitter.com/S5tCtfc0W1 — WWE (@WWE) May 30, 2017