केविन ओवंस vs नाकामुरा दोनों रिंग में पहुंच चुके हैं। मुकाबला शुरू हो चुका हैं। केविन काफी चतुराई से कदम रख रहे है। हालांकि रिंग के बाहर नाकामुरा ने केविन को बैरीकेट में पटक दिया हैं। रिंग के अंदर किक मारकर केविन ने नाकामुरा को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। केविन काफी गुस्से में लग रहे हैं और लगातार पंच मार रहे हैं। नाकामुरा ने ड्राप किक केविन को मार दी हैं। लेकिन केविन ने हार नहीं मानी। सैमी जेन आ चुके हैं। केविन ने नाकामुरा को रोल किया लेकिन नाकामुरा ने किक मार दी। इसके बाद टॉप टर्न बकल से दोनों नीचे गिर चुके हैं। केविन ने कवर किया लेकिन नाकामुरा नहीं हारे। नाकामुरा ने इसके बाद अपना फिनिशिग मूव लगाने की कोशिश की लेकिन सैमी ने केविन को रिंग के बाहर खींच लिया।रिंग के बाहर केविन ने नाकामुरा को स्टील स्टेप पर मारकर रिंग में फेंका। इसके बाद टॉप रोप से मूव लगाकर कवर किया लेकिन नाकामुरा नहीं हारे। सैमी ने बाहर एनाउंस टेबल खाली कर दी। लेकिन इतने में रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बजा और उन्होंने पीछे से आकर सैमी को एनाउंस टेबल पर पटक दिया। रिंग के अंदर मौका देखकर नाकामुरा ने केविन को फिनिशिंग मूव दे दिया और ये मैच जीत लिया। Team #SDLive just got STRONGER as @ShinsukeN beats @FightOwensFight to join @shanemcmahon @RandyOrton & @REALBobbyRoode at #SurvivorSeries! pic.twitter.com/uA5UKdEedQ — WWE (@WWE) November 1, 2017 What? Did you think @RandyOrton could ONLY hit the RKO outta nowhere?! #SDLive pic.twitter.com/LBWWd9Hrax — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 The #KingOfStrongStyle @ShinsukeN has punched his ticket to representing #SDLive at #SurvivorSeries! pic.twitter.com/NRzgEtITao — WWE (@WWE) November 1, 2017 DDT PLANTS @ShinsukeN, but there's still FIGHT left in the artist as he battles @FightOwensFight... #SDLive #SurvivorSeries pic.twitter.com/kgBJ9LWKKa — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 बैकस्टेज शेन मैकमैहन के पास जाकर रूसेव ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने को कहा। लेकिन शेन ने शर्त रख दी की अगर अगले हफ्ते एजे स्टाइल्स को तुमने मैच में हरा दिया तो तुम टीम में आ जाओगे। रूसेव vs बिग ई रूसेव ने बिग ई के ऊपर अटैक शुरू कर दिया हैं। लेकिन बिग ई ने भी एल्बो मारकर रूसेव को नीचे गिरा दिया हैं। रूसेव ने रिंगकॉर्नर में बने पोल में बिग ई को मार दिया है। इसके बाद रिंग के बाहर स्टील स्टेप पर मारकर रिंग में कवर किया लेकिन बिग ई ने किकआउट कर लिया।रिंग के अंदर बिग ई पर रूसेव लगातार भारी पड़ रहे हैं। बिग ई ने इसके बाद तीन बेली टू बेली मार दिए हैं। रूसेव ने इसके बाद किक मारी लेकिन बिग ई ने उन्हें उठाकर पटक दिया। इसके बाद एडन ने बाहर से दखलअंदाजी की लेकिन बिग ई ने शानदार मूव लगा दिया । मौेके का फायदा उठाकर रूसेव ने अपना मूव बिग ई पर लगा दिया और ये मैच जीत लिया। The RIDICULOUS power of @WWEBigE is on display, much to the dismay of @RusevBUL! #SDLive pic.twitter.com/Qorfr1p3mv — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 Whether you're celebrating #Halloween or #RusevDay, you can't deny the fact that @WWEBigE & @RusevBUL are bringing to fight to #SDLive! pic.twitter.com/UkvAd3wrPM — WWE (@WWE) November 1, 2017 The smooth sounds of @WWEDramaKing are currently emanating from your TV... #SDLive pic.twitter.com/nH3qkjct4s — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 समीर सिंह vs एजे स्टाइल्स जिंदर महल आ चुके हैं सिंह ब्रदर्स के साथ। आकर उन्होंने सबसे पहले ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी। इसके बाद एजे स्टाइल्स आ गए। एजे स्टाइल्स ने चार पंच और एक स्टाइल्स क्लैश मारकर समीर सिंह को हार दिया।लेकिन पीछे से आकर जिंदर महल ने बुरी तरह अटैक कर दिया। उन्होंने एजे स्टाइल्स को लात ही लात बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया हैं। और इसके बाद दो बार खल्लास लगा दिया। Is this the face of a man who is READY to take on #TheBeast @BrockLesnar?#SDLive @JinderMahal pic.twitter.com/cyJ4C2jyD9 — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 Thanks for comin', Samir...@AJStylesOrg is VICTORIOUS on #SDLive! pic.twitter.com/ghbBS9W5ox — WWE (@WWE) November 1, 2017 "At #SurvivorSeries, the BEAST will be beaten, the BEAST will be victimized, the BEAST will be CONQUERED!" - @JinderMahal #SDLive pic.twitter.com/10p8QDu3m1 — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 बैरन कॉर्बिन vs सिनकारा बैरन और सिनकारा के बीच मैच शुरू हो चुका हैं। लेकिन ये मैच कहीं और की ही तरफ चला जा रहा हैं। बैरन शुरू से ही सिनकारा के मास्क के पीछे पड़े हुए हैं। लेकिन सिनकारा ने भी इसका अच्छा जवाब दिया हैं। पिछले हफ्ते का बदला वो बैरन से ले रहे हैं। रैफरी ने मैच को रद्द कर दिया हैं। लेकिन सिनकारा ने बैरन को छोड़ा नहीं। रिंग के बाहर उनकी जमकर धुनाई की। You get the feeling #USChampion @BaronCorbinWWE is about to take ALL his aggressions out on @SinCaraWWE... #SDLive pic.twitter.com/cwxR2J7CRK — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 The blatant disrespect of @BaronCorbinWWE has unleashed a new side of the almost-unmasked @SinCaraWWE! #SDLive pic.twitter.com/p5NAxIr9oT — WWE (@WWE) November 1, 2017 बॉबी रूड vs डॉल्फ जिगलर(2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच ) दोनों सुपरस्टार रिंग में मौजूद हैं। जिगलर ने शानदार क्लोजलाइन मार दिया हैं। इसके बाद जिगलर ने किक मारने की कोशिश की लेकिन बॉबी ने डीडीटी लगाने की कोशिश की तो जिगलर ने बचा लिया। टॉप रोप से बॉबी जिगलर के ऊपर कूद गए हैं। और कवर किया लेकिन जिगलर बच गए। जिगलर को बॉबी ने रिंग के बाहर फेंंक दिया हैं।और जिगलर को बुरी तरह बैरीकेट में पटक दिया। रिंग के अंदर जिगलर ने किक मारकर बॉबी को कवर किया। और वो पहला फॉल्स काउंट हार गए हैं। जिगलर ने इसके बाद बॉबी को रिंग के बाहर फेंक दिया। और चार पंच मारकर अंदर लाकर फिर से मूव लगाकर कवर किया लेकिन इस बार बॉबी रूड बच गए। बॉबी ने इसके बाद जिगलर को टर्न बकल पर मारकर रोल कर अगला फॉल्स काउंट जीत लिया। बॉबी ने इसके बाद शानदर स्लैम देकर कवर किया लेकिन जिगलर बच गए। दोनों अब एक एक की बराबरी पर हैं। जिगलर ने भी शानदार डीडीटी मार दिया हैं। लेकिन बॉबी बच गए। जिगलर ने इसके बाद जिग जैक दिया लेकिन रूड फिर बच गए। जिगलर ने किक मारने की तैयारी कर ली है लेकिन रूड हट गए और रोल करने की कोशिश की। इसके बाद बॉबी ने शानदार डीडीटी देकर ये मैच जीत लिया। और सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालीफाई कर लिया। There's nothing @REALBobbyRoode & @HEELZiggler WON'T do for a chance to join @shanemcmahon & @RandyOrton on Team #SDLive at #SurvivorSeries! pic.twitter.com/oYVpa8hjgW — WWE (@WWE) November 1, 2017 #SDLive SCORE UPDATE:@HEELZiggler - 1️⃣@REALBobbyRoode - 1️⃣ pic.twitter.com/5bobogrWKE — WWE (@WWE) November 1, 2017 #SDLive SCORE UPDATE:@HEELZiggler - 1️⃣@RealBobbyRoode - 0️⃣ pic.twitter.com/OJJYNBDVOx — WWE (@WWE) November 1, 2017 Tables TURN on @HEELZiggler... WHO will be the first to score a fall and be one step closer to Team SmackDown at #SurvivorSeries?! #SDLive pic.twitter.com/sJN3SaZYHB — WWE (@WWE) November 1, 2017 Joining #SDLive CAPTAIN @shanemcmahon and @RandyOrton at #SurvivorSeries...none other than the GLORIOUS @REALBobbyRoode! pic.twitter.com/88VtMMEItz — WWE (@WWE) November 1, 2017 शेन मैकमैहन का सैगमेंट शेन: सर्वाइवर सीरीज आने वाली हैं। स्मैकडाउन का मुकाबला रॉ के साथ होगा। कई लोग कह रहे है कि स्मैकडाउन लाइव ने रॉ को सीज क्यों किया। मैंने जवाब दिया हैं। रॉ हमेशा स्मैकडाउन को कमतर ब्रांड मानता हैं। स्टेफनी गलती से आ गई हैं। तो स्मैकडाउन ने सोच को बदल दिया हैं। हमें इस सोच को बदलना पड़ेगा। यहीं सोच के हमने अंडरसीज का काम किया था। आप सभी यहां पर आते है मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। डेनियल ब्रायन कर रॉ में गए थे। आप जानते है डेनियल को इज्जत नहीं दी गई। उन्होंने केन ने चोकस्लैम मार दिया। मैं ये कहना चाहता हूं कि कर्ट एंगल कहां थे और कहां थी मेरी बहन स्टेफनी। सर्वाइवर सीरीज में कर्ट एंगल तुम सब कुछ लगा देना , ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे तीन और ले लेना। लेकिन हमारे रिंग में हम सब करेंगे। रैंडी ऑर्टन के अलावा चार यहां पर सुपरस्टार कर्ट एंगल को जवाब देंगे। तो अब एक्शन पर जाते हैं। "The best way to make a statement was to go to #RAW...and kick 'em right in the mouth!" - #SDLive Commissioner @shanemcmahon #SurvivorSeries pic.twitter.com/aMnGAOHN45 — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 #SDLive kicks off tonight with Commissioner @shanemcmahon, who has another #SurvivorSeries message to send! pic.twitter.com/MJGLHHitkl — WWE (@WWE) November 1, 2017 Drop the ? #SDLive @shanemcmahon pic.twitter.com/8PZYZxVc6T — WWE Universe (@WWEUniverse) November 1, 2017 स्मैकडाउन लाइव की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं। स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने खुद जोखिम उठाते हुए रॉ में जाकर कर्ट एंगल से बात करने में कोशिश की, लेकिन अंत में उन्हें केन ने जबरदस्त चोकस्लैम दिया। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन और ब्रायन के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली थी, इस हफ्ते देखना होगा कि यह कहानी किस दिशा में जाती है। इसके अलावा इस हफ्ते के शो में सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्डअप देखने को मिल सकता है, जिसके साथ ही टीम स्मैकडाउन को रैंडी ऑर्टन के अलावा और भी स्टार्स देखने को मिल सकते हैं। Who will be joining @RandyOrton at #SurvivorSeries? These are the five things you NEED TO KNOW before tonight's #SDLive! @catherinekelley pic.twitter.com/0illHHKmIK — WWE (@WWE) October 31, 2017