ब्रे वायट- एरिक रोवन Vs रैंडी ऑर्टन-ल्यूक हार्पर
ब्रे वायट और एरिक रोवन ने रिंग में एंट्री कर ली है , लंबे समय बाद एरिक को ब्रे के साथ देखा गया है। अब ल्यूक हार्पर रिंग में आ गए है। जबकि रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बज गया है और उन्होंने भी रिंग में कदम रख दिया है।
एरिक और रैंडी ने मैच का आगाज किया है, शुरुआत में ही रैंडी RKO मारना चाहते थे लेकिन एरिक ने अपना दम दिखाया और चैंपियन को गिरा दिया। रैंडी ने हार्पर को टैग किया है जबकि ब्रे वायट रिंग में आ गए है। हार्पर ने ब्रे को मारना शुर कर दिया है लेकिन एरिक ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया, जिसके बाद हार्पर ने सुसाइड डाइव लगाई। हालांकि मौका देखते ही ब्रे ने रिंग के बाहर हार्पर को क्लोथलाइन मार दिया।
अब दोनों सुपरस्टार रिंग में है। ब्रे ने एरिक को टैग कर दिया है। एरिक लगातार हार्पर पर वार कर रहे हैं। एरिक ने ड्रॉप स्लैम देकर कवर किया लेकिन हार्पर ने किक आउट कर दिया। अब ब्रे रिंग में आ गए है। ब्रे ने क्लोथलाइन मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। ब्रे ने एरिक को टैग कर दिया है और वो रैंडी के पास हार्पर को जाने नहीं दे रहे हैं।
रैंडी को टैग मिल गया है आते ही रैंडी ने पहले एरिक को स्लैम दिया, जबकि ब्रे वायट को रिंग से डीडीटी दी। रैंडी RKO मारना चाहते है लेकिन अंधेरा हो गया है। लाइट आ गई है लेकिन ये क्या ब्रे वायट रिंग से बाहर भाग गए है। एरिक, रैंडी को मूव लगा रहे है लेकिन एरिक को हार्पर ने सुपरकिक मारी जबकि रैंडी ने RKO मारकर मैच जीता।
रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर ने जीता मैच
Bitter rivals #WWEChampion @RandyOrton & @WWEBrayWyatt look on as their teammates keep this battle going strong... #SDLive pic.twitter.com/S4f7zKDtzB
— WWE (@WWE) April 5, 2017
A fired up @LukeHarperWWE sends former #WyattFamily brother @ERICKROWAN SOARING over the #SDLive announce table! pic.twitter.com/tJpBALNnPR — WWE (@WWE) April 5, 2017
After @WWEBrayWyatt mysteriously disappears from the ring, #WWEChampion @RandyOrton stands tall with an #RKO to @ERICKROWAN! #SDLive pic.twitter.com/QjT0oDUAli — WWE (@WWE) April 5, 2017
शेन मैकमैहन का सैगमेंट रैसलमेनिया के बाद फिर से शेन फैंस के सामने आए है लेकिन इस बार शेकअप के बारे में जानकारी देने के लिए। क्राउड का हमेशा से शेन को अच्छा सपोर्ट मिला और आज भी कुछ वैसा ही नजारा है। शेन-आप सभी का शुक्रिया, रैसलमेनिया के बाद रॉ में विंस ने अपने अंदाज में कहा कि,सुपरस्टार के साथ शेकअप होगा। खैर, जिससे अच्छा होगा कि हमें नए चैलेंज मिलेंगे। लेकिन कौन होगा जो यहां आना चाहेगा या फिर सभी यहां आ जाएंगे। क्योंकि हमने इस ब्रांड में सभी को मौका दिया है। ये क्या एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में एंट्री कर रहे हें। फैंस स्टाइल्स चैंट कर रहे हैं। एजे-शेकअप चाहे किसी भी सुपरस्टार के साथ क्यों ना हो , लेकिन मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं स्मैकडाउन को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला । ये मेरा घर है और मैं कहीं नहीं जाने वाला। स्टाइल्स ने शेन से हाथ मिलाया और वहां से चले गए। साथ ही साफ कर दिया है कि स्टाइल्स स्मैकडाउन से कहीं नहीं जाने वाले
"#SDLive is the house that @AJStylesOrg built!" @shanemcmahon #SDLiveAfterMania pic.twitter.com/T8Shs5Cs7w
— WWE (@WWE) April 5, 2017
"After #WrestleMania, @shanemcmahon, I feel like I owe you a little something!" @AJStylesOrg has a SURPRISE for the #SDLive Commissioner! pic.twitter.com/4ns06R3T3u — WWE (@WWE) April 5, 2017
बैरन कॉर्बिन Vs डीन एम्ब्रोज ( स्ट्रीट फाइट ) बैरन कॉर्बिन की एंट्री हो रही है। रैसलमेनिया में बैरन को डीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज रिंग में आ रहे हैं। मैच के शुरुआत में ही बैरन ने डीन को उठाकर रिंग कोस्ट पर मारना शुरु कर दिया। बैरन कॉर्बिन रिंग के बाहर चेयर लेके खड़े थे तभी डीन ने उन्हें मारा। इतना ही नहीं बैरन को अनाउंस टेबल फेंक दिया। डीन और बैरन क्राउड के बीच में पहुंच गए हैं। दोनों सुपरस्टार अब रिंग में आ गए हैं। रिंग कोस्ट पर टेबल रखा था, जिसपर बैरन कॉर्बिन ने डीन को स्लैम मार दिया। बैरन ने इस स्ट्रीट फाइट में पकड़ बना ली है, फैंस भी बैरन के नाम का चैंट कर रहे हैं। बैरन ने बेल्ट स्ट्रैप निकाल ली है। स्ट्रैप से बुरी तरह वो डीन को मार रहे हैं। डीन ने उन्हें रिंग कोस्ट के टर्नबक्ल पर रखी चैयर पर दे मारा है। डीन ने अब पंचों की बरसात कर दी है और बेल्ट स्ट्रैप से बहुत बुरी तरह से कॉर्बिन को मारना शुरु किया। बैरन रिंग के बाहर चले गए है। डीन ने टोप रोप से बैरन पर सुसाइड डाइव लगा दी है, अब बैरन को डीन ने टेबल पर लिटा दिया और टोप रोप से कुद गए है। बैरन को रिंग में वापस भेज दिया है, फिर से डीन रिंग के उपर से कुदना चाहते थे, लेकिन कॉर्बिन ने रोप को हिला दिया, जिसके बाद अपना फिनिशिंग मूव मारके जीत दर्ज की। बैरन कॉर्बिन ने जीता मैच
The remnants of an absolute WAR between @BaronCorbinWWE & @TheDeanAmbrose on #SDLive... #StreetFight #SDLiveAfterMania pic.twitter.com/7LId1fFmmK — WWE (@WWE) April 5, 2017
द मिज का सैगमेंट जॉन सीना का म्यूजिक बजा फैंस को लगा कि वो सीना को देख रहे है, लेकिन सीना और निकी के रुम में मिज और मरिस आए है। इन दोनों ने सभी को चौंका दिया है।
मिज- मैं जॉन सीना हूं, पहचानो मुझे। आप लोग पहला नियम जान लो कि आप मेरे नाम का चैंट नहीं कर सकते । सीना थोड़ा प्यार करना चाहता है। निकी आई लव यू। मरिस-क्या, ये तो मैं जानती हूं। मिज- जैसे की तुम जानते हो कि मैं खुद से प्यार करता हूं। मैं और निकी बैला अभी और इसी वक्त WWE छोड़ रहे हैं। हम हॉलीवुड जा रहे हैं। तुम हम लोगों को देख नहीं सकोगे। गुड बाय, "नो मोर सीना" । शिंस्के नाकामुरा का स्मैकडाउन में डेब्यू ये क्या NXT के पूर्व नाकामुरा का म्यूजिक बज गया है और उनकी एंट्री हो गई है। क्राउड का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। फैंस काफी जोश में है नाकामुरा को देखकर। रिंग में नाकामुरा को देखकर मिज और मरिस वहां से चले गए । फैंस पूरे एरिना में सिर्फ नाकामुरा चैंट कर रहे हैं।
Fresh off their #WrestleMania victory, @JohnCena & Nikki @BellaTwins are here on #SDLive... or ARE they? @mikethemiz @MaryseMizanin pic.twitter.com/ojWiDi1X3A — WWE (@WWE) April 5, 2017
#SDLive... it's time for you to meet The #KingOfStrongStyle, @ShinsukeN! #SDLiveAfterMania pic.twitter.com/9iRmAkX2At — WWE (@WWE) April 5, 2017
बैकस्टेज मोजो राउली मोजो राउली ने रैसलमेनिया 33 में आंद्र द जाइंट मेमोरियल टूर्नामेंट जीता था। जिसके बाद उन्होंने बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे यादगार और शानदार पल है।
"I just had the best moment of my life... I just had my #WrestleMania moment!" @MojoRawleyWWE @RobGronkowski #SDLive pic.twitter.com/Hbz66VQl2N — WWE (@WWE) April 5, 2017
कर्ट हॉकिंस का सैगमेंट कर्ट-मैं सभी सुपरस्टार्स को चैलेंज करता हूं कि यहां रिंग में आए मुझसे लड़े। ये क्या टाय डिलिंजर का म्यूजिक बज गया है और उन्होंने स्मैकडाउन में एंट्री कर ली है। टाय ने रिंग में आते ही अपनी स्किल्स दिखाना शुरु कर दी है, कर्ट को कोई भी मौका नहीं मिल रहा है कि वो कुछ भी कर पाए। जो मुव्स वो NXT में दिखाते थे वैसा ही कुछ इस रिंग में दिखा। कर्ट हॉकिंस को टाय ब्रेकर मार कर डिलिंजर ने मैच जीता। टाय डिलिंजर ने जीता मुकाबला
"10" is more than a number... it's a movement! The #Perfect10 @WWEDillinger is HERE on #SDLive to challenge @TheCurtHawkins! pic.twitter.com/8cGDHIVxpj — WWE (@WWE) April 5, 2017
नेओमी Vs एलेक्सा ब्लिस ( विमेंस चैंपियन मैच) पहले चैंपियन नेओमी की एंट्री हुई उसके बाद, एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की। ब्लिस को इतना सपोर्ट नहीं मिला जितना नेओमी को मिला है। इस मैच के लिए दोनों तैयार हो चुकी हैं। बेल बजते ही नेओमी ने हल्ला बोल दिया। ब्लिस को वो रिंग के बाहर ले गई हैं। रिंग में अब दोनों सुपरस्टार ने वापसी कर ली है और ब्लिस अब नेओमी की चोटिल घुटने पर वार कर रही हैं। ब्लिस ने नेओमी की काफी हालत बुरी कर दी है। रिंग कोस्ट पर ब्लिस ने नेओमी के पैर को निशाना बनाया है, कवर किया लेकिन चैंपियन ने किक आउट कर दिया। नेओमी ने वापसी करते हुए पंचेस की बरसात कर दी हैं , ड्रॉप किक मारके कवर किया लेकिन ब्लिस ने किक आउट किया, जबकि ब्लिस ने डीडीटी मार दी है। नेओमी ने मैच में वापसी करते हुए ब्लिस को सबमिशन मूव में पकड़ लिया है और ब्लिस ने टैप आउट कर दिया है। इसी के साथ नेओमी ने अपने टाइटल को शानदार अंदाज में डीफेंड किया। नेओमी ने जीता मैच
There's NOTHING that can stop #SDLive #WomensChampion @NaomiWWE from celebrating ANOTHER #WomensTitle victory in her hometown of Orlando! pic.twitter.com/WrRDsxkS0k — WWE (@WWE) April 5, 2017
रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट रैंडी की शानदार एंट्री हो रही है, फैंस अपने नए चैंपियन का स्वागत कर रहे हैं। रैंडी अब रिंग में पहुंच गए हैं। रैंडी को अच्छा सपोर्ट मिला रहा है। रैंडी- अगर आप रैसलमेनिया में टाइटल के लिए लड़ रहे हो, तो आपकी जीत ही होनी चाहिए। ब्रे तुम्हें मैं ये बता दूं कि मैं तुम्हारा मास्टर हूं। और तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते। अंधेरा हो गया और ब्रे वायट टीवी स्क्रिन पर आ गए है। ब्रे वायट- तुम मेरे मास्टर नहीं हो, मैं तुमसे रीमैच लड़ने वाला हूं। लेकिन इस बार ब्रे वायट से सामना नहीं होगा तुम्हारा। इस मैच में तुम देखोगे कि मैं क्या कर सकता हूं। मैं तुम्हारे लिए इतनी दिक्कतें खड़ी कर दूंगा तुम सोच भी नहीं सकोगे। रैंडी-मैं तुम्हरा चैलेंज स्वीकार करता हूं, दम है तो अभी आओ और मैच लड़ो। पूरे एरिना में अंधेरा हो गया , जैसे ही लाइट आई ब्रे वायट उनके पीछे थे, दोनों के बीच लड़ाई शुरु हो गई है, लेकिन ये क्या पूर्व वायट फैमिली के मेंबर एरिक रोवन की वापसी हो गई है, वो रैंडी ऑर्टन को मार रहे हैं। ये क्या ल्यूक हार्पर रैंडी को बचाने आ गए है। हालांकि ल्यूक को देखर ब्रे और एरिक ने रिंग से चले गए। वहीं इन चारों का टैग मैच आज को देखने को मिलेगा
The #EaterOfWorlds @WWEBrayWyatt says he's going to drive #WWEChampion @RandyOrton to INSANITY... #SDLive pic.twitter.com/0NHGjr1h36 — WWE Universe (@WWEUniverse) April 5, 2017
JUST ANNOUNCED: #WWEChampion @RandyOrton will team up with @LukeHarperWWE to take on @WWEBrayWyatt & @ERICKROWAN in #SDLive tag team action! pic.twitter.com/jnTm5kdew5 — WWE (@WWE) April 5, 2017
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है। रैसलमेनिया 33 के बाद स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड होने वाला है। ब्लू ब्रांड के कुछ शानदार मैच देखने को मिले थे लेकिन उन्हें उतनी कामयाबी नहीं मिली जिसके वो हकदार थे। चैंपियनशिप मैच हुआ जिसमें रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को मात देकर खिताब जीत लिया और नई इबारत लिखी। वहीं अब रैसलमेनिया के बाद ब्रे वायट अपना बदला कैसे लेते है ये देखना इस शो में काफी दिलचस्प होगा। स्मैकडाउन में रीमैच हो सकता है ब्रे की कोशिश होगी कि वो किसी भी तरह से अपने टाइटल को हासिल कर सके। शेन मैकमैहन का मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुई जिसके पंसद किया गया लेकिन इब स्टाइल्स के लिए क्या प्लान होंगे। स्टाइल्स इस बार स्मैकडाउन में कदम रखेंगे तो काफी कुछ अपने करियर को लेकर बोल सकते हैं। रैसलमेनिया में हुए स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच में नेओमी ने जीत दर्ज की। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लू ब्रांड में कोई सुपरस्टार इस खिताब के लिए रीमैच की मांग कर सकती हैं। अब रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन में कौन कौन से ट्विस्ट देखने को मिलते है ये देखना इस शो पर काफी रोचक होगा।
BREAKING: @AlexaBliss_WWE has evoked her rematch clause & will challenge #SDLive #WomensChampion @NaomiWWE TONIGHT! https://t.co/fIEYWZ16Qb pic.twitter.com/1liAYSJyCq — WWE (@WWE) April 4, 2017Published 05 Apr 2017, 05:12 IST