इंडिपेंडेंट डे बैटल रॉयल मैच इस मैच को जो जीतेगा वो केविन ओवंस को चुनौती देगा। सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ चुके है। सबसे पहले सैमी जेन पहुंचे है। और अंत में एजे स्टाइल्स आए। सभी सुपरस्टार आपस में भिड़ चुके है। सभी एक दूसरे को एलिमिनेटर करने की कोशिश में जुटे। सबसे पहले डॉल्फ जिगलर एलिमिनेट हो चुके है। एरिक रोवन अन्य तीन सुपरस्टार को रिंग के बाहर कर दिया है। इसके बाद मोजो राउली ने एरिक रोवन को एलिमिनेट कर दिया है। सैमी जेन ने मोजो को बाहर कर दिया है। रिंग में अब एजे और सैमी बचे है। एजे ने सैमी को ड्राप किक मारकर रिंग के बाहर कर ये मैच जीत लिया है। कमेंट्री बॉक्स में बैठे केविन ओवंस ने आकर एजे स्टाइल्स को मारना शुरू कर दिया है। लेकिन एजे ने जैसे ही केविन को किक मारकर स्टाइल्स क्लैश लगाने की कोशिश की तो केविन वहां से भाग निकले।
रैंडी ऑर्टन vs एडन इंग्लिश
एडन इंग्लिश पहले से रिंग में मौजूद है। और अब रैंडी भी आ चुके है। और वो फैंस की ओर इशारा कर रहे है। एडन इंग्लिश ने माइक से पीछे से रैंडी पर अटैक कर दिया है। रैंडी रिंग के नीचे आ गए है। एडन ने उन्हें स्टील स्टेप पर मार दिया है। दोनों एक बार फिर रिंग में आ चुके है।लेकिन एडन ने फिर से उन्हें नीचे फेंक दिया है। और स्टील स्टेप पर मार दिया है। एडने ने रैंडी को रिंग में डालकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। रैंडी ने वापस आते हुए पॉवरस्लैम मार दिया है। रैंडी ने एडन को एनाउंस टेबल पर फेंक दिया है। स्टील स्टेप से रैंडी ने एडन को मार दिया है। रैफरी ने मैच को रद्द कर दिया है। रैंडी ने एडन को रिंग में ले जाकर आर केओ मार दिया है। अब जिंदर महल स्टेज पर आ चुके है। जिंदर महल: मुझे पता है पूरा यूएसए मेरी इज्जत नहीं करता है। लेकिन इसके बावजूद में चैंपियन हूं। मुझे पता है बैटलग्राउंड में रैंडी को सपोर्ट मिलेगा लेकिन बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन की लैगेसी को में गिरा दूंगा। अगर मेरे हाथ मैं होता तो मैं तुम सबको पंजाबी प्रिजन में डाल देता। रैंडी: तुम्हें कोई पसंद नहीं करता है। लेकिन बैटलग्राउंड में हराकर तुम्हें मैं तुम्हारे घर ही भेज दूंगा।
लाना vs नेओमी(विमेंस चैंपियनशिप मैच)
लाना रिंग में पहुंच चुकी है। नेओमी पहले से वहां मौजूद है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। लेकिन ये क्या नेओमी ने शुरूआत में ही लाना को सबमिशन के जरिए हरा दिया है। 1 मिनट से ज्यादा ये मैच नहीं चला और नेओमी ने फिर से अपना टाइटल डिफेंड कर लिया है। टमिना भी रिंग में पहुंच चुकी है। उन्होंने वहां पहुंचकर लाना को साथ आने को कहा
कार्मेला का सैगमैंट
कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ रिंग में आ चुके है। जेम्स एल्सवर्थ: आप सभी मनी इन द बैंक कार्मेला का स्वागत कीजिए। कार्मेला: मैंने मनी इन द बैंक जीतकर डेनियल ब्रायन की बात को गलत साबित कर दिया है। अब में नेओमी को भी बताऊंगी की वो क्या चीज है। वो भी अब नहीं बच पाएंगी। नेओमी आ चुकी है। नेओमी: मिस मनी इन द बैंक बनने के लिए बधाई। लेकिन मैं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हूं। मैं कभी किसी से डरती नहीं हूं। डेनियल ब्रायन आ चुके है। डेनियल: जेम्स एल्सवर्थ मैं तुम्हारा क्या करूं। मुझे पता है कि क्या करना है तुम्हारा। मैं तुम्हें एरीना से बाहर करता हूं। और 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाता हूं। और 30 दिन के लिए सस्पेंड करता हूं। अगर तुम अभी नहीं गए तो मैं कार्मेला से मनी इन द बैंक ले लूंगा। कार्मेला अब जेम्स एल्सवर्थ को ले जा रही है।
एजे स्टाइल्स vs जैक गेबल
दोनों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। मैच भी शुरू हो चुका है। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। क्योंकि एजे स्टाइल्स ने ऐसा नहीं होने दिया। एजे स्टाइल्स शुरू से ही जैक के ऊपर भारी पड़ रहे है। लगातार एजे ने अपने फुर्ती से उन्हें नीचे गिरा दिया है। अंत में एजे ने अपना मूव मारकर ये मैच भी जीत लिया है।
जॉन सीना की वापसी
इंतजार खत्म हो चुका है। रैसलमेनिया के बाद पहली बार जॉन सीना का म्यूजिक बज गया है। उन्होंने शानदार एंट्री कर ली है। वो रिंग में आ चुके है। जॉन सीना: क्या आप लोगों ने मुझे याद किया? इसके बाद जॉन सीना ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस को याद किया। सीन: मैं कोई पार्ट टाइमर नहीं हू। मैं आल टाइमर हूं। मैंने इस रिंग में आने के लिए काफी मेहनत की है। इसके बाद रूसेव ने एंट्री कर ली है। रूसेव: रूसेव को ये बताने की जरूरत नहीं है कि वो क्यों आए है, और क्यों वापसी की। लेकिन वो अपनी मर्जी से आए है। और मौके की तलाश में आए है। तुम 2 महीने बाद एक कमर्शियल के तौर पर आए हो। क्या लगता है तुम्हारा स्वागत होना चाहिए। मैंने भी तुम्हारी तरह मेहनत की है रिंग में आने के लिए। अगर ऐसा ही है तो मैं तुम्हें बैटलग्राउंड में फ्लैग मैच के लिए चैलेंज करूंगा। फिर देखते है किसका फ्लैग हमेशा ऊंचा रहता है। जॉन सीना: ठीक है मुझे पता है की क्या करना है। मुझे ये स्वीकार है।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन लाइव का यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है, एक तो इस हफ्ते रैसलमेनिया के बाद जॉन सीना पहली बार नज़र आएँगे, इसके अलावा इस हफ्ते एक बड़ा टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाला है, जिसमें लाना के पास विमेंस चैंपियन बनने का अच्छा मौका भी होगा। इसके अलावा न्यू डे और द उसोस के बीच होने वाला क्रोस रैप भी काफी दिलचस्प होने वाला है। न्यू डे रॉ में रिकॉर्ड समय के लिए टैग टीम चैंपियन थे, लेकिन स्मैकडाउन में अभी भी उसोस का ही राज है।