नाकामुरा vs रैंडी ऑर्टन
दोनों रिंग में पहुंच चुके है। मैच शुरू हो चुका है। रैंडी ने शुरू में ही डीडीडी मारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। नाकामुरा रिंग के बाहर चले गए है। रिंग के अंदर नाकामुरा ने एल्बो मार दिया है। रिंग के बाहर रैंडी ने एनाउंस टेबल पर नाकामुरा को मार दिया है। नाकामुरा ने शानदार किक रैंडी को मार दी है। नाकामुरा ने रैंडी को मारकर कवर किया लेकिन वो बच गए। रैंडी ने नैक ब्रेकर मार दिया है। टॉप रोप से रैंडी ऑर्टन ने सुपलैक्स नाकामुरा को मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। नाकामुरा ने नी से दो बार मारकर रैंडी को गिरा दिया है। रैंडी ने पॉवरस्लैम मारकर फिर कवर कर दिया है। लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। रैंडी ने आरकेओ मारने की कोशिश की लेकिन नाकामुरा ने अपना लॉक लगा दिया है। इसके बाद उन्होंने रैंडी को किक मारकर गिरा दिया और फिर किंग साशा मारकर ये मैच जीत लिया।
KINSHASAAAAAAAAAAA! @ShinsukeN has punched his ticket to @WWE #HIAC to battle @JinderMahal for the #WWEChampionship! #SDLive pic.twitter.com/1oYsbc2Lu7
— WWE (@WWE) September 6, 2017
Triangle LOCKED IN by @ShinsukeN! Is this the turning point the ARTIST needs? #SDLive #OrtonvsNakamura pic.twitter.com/qVNh2FNTgf — WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
No one delivers a SUPERPLEX quite like an Orton...#SDLive #OrtonvsNakamura @RandyOrton pic.twitter.com/yskAwrVksW
— WWE (@WWE) September 6, 2017
The @SinghBrosWWE know ALL too well how THIS feels...and now so does @ShinsukeN! #SDLive #OrtonvsNakamura @RandyOrton pic.twitter.com/b9OpZsDuTS — WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
बैरन कॉर्बिन vs टाय डिलिंजर दोनों रिंग में मौजूद है। कमेंट्री बॉक्स में एजे स्टाइल्स भी बैठे है। मैच शुरू हो चुका है। बैरन बाहर जाकर एजे से कुछ कह रहे है। रिंग के अंदर से डिलिंजर ने सुसाइड डाइव बैरन पर मार दी है। उन्होंने बैरन को मारना शुरू कर दिया है। रिंग के अंदर ले जाकर पंच मारकर बैरन को रिंग के बाहर कर दिया है। रिंग में आकर बैरन ने बैक ब्रेकर डिलिंजर को मार दिया है। बैरन ने बुरी तरह डिलिंजर को मारना शुरू कर दिया है। उन्होंने शानदार क्लोजलाइन मारकर कवर किया लेकिन टाय ने बचा लिया अपने आप को।बैरन ने डिलिंजर को बैरीकेट में मार दिया है। रिंग के अंदर रैफरी को धोखा देकर बैरन ने डिलिंजर के गले में मार दिया है। और इसके बाद डीप सिक्स लगाकर ये मैच जीत लिया है।
A beautiful Clothesline executed by @WWEDillinger! Judges?
????? #SDLive pic.twitter.com/WInIi5p5wq — WWE (@WWE) September 6, 2017
The #Phenomenal @AJStylesOrg looks on as The #LoneWolf @BaronCorbinWWE takes on #Perfect10 @WWEDillinger on #SDLive! pic.twitter.com/Q7VSkB1cIl — WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
? punches x #Perfect10 = ??#SDLive pic.twitter.com/qdtXPmgUJN
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
डेनियल ब्रायन सैगमेंट डेनियल ने शेन को बुलाया। शेन आ चुके है। डेनियल: ये तुमने गलत किया। ऐसे हाथ नहीं उठाना चाहिए था। हमें इन लोगों का ख्याल रखना चाहिए। बैकस्टेज में जो भी लोग है उन्हें हमें अच्छे से रखना चाहिए। और तुमने ये गलत किया। केविन ने तुम्हारे परिवार के बारे में बोला लेकिन वो लोग भी अपने परिवार के लिए यहां आए है। हमें यहां अपना ना देखकर और लोगों का ख्याल रखना पड़ता है। और तुमने ये सब कर दिया। शेन: कोई मेरे परिवार के बारे में बोलेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा। फिर भी मैं जाकर बैकस्टेज में केविन से बात करूंगा इस बारे में। डेनियल: सॉरी शेन अब बहुत देर हो चुकी है। थोड़ी देर पहले तुम्हारे पापा का फोन आया था। और उन्होंने तुम्हें सस्पेंड कर दिया है।
"Indefinitely suspended." #ThankYouShane #SDLive @shanemcmahon pic.twitter.com/KtPwwLhPJu — WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
Per The Chairman of the Board and the CEO of @WWE, #SDLive Commissioner @ShaneMcMahon has been suspended indefinitely. @WWEDanielBryan pic.twitter.com/dkyeuKLENg — WWE (@WWE) September 6, 2017
एडन इग्लिंश vs सैमी जेन दोनों रिंग में मौजूद है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच काफी लंबा नहीं चला। दोनों ने एक दूसरे को पीटना शुरू किया। लेकिन एडन ने अचानकर रोल करके ये मैच अपने नाम कर लिया है।
HE'S DONE IT AGAIN! How does @SamiZayn explain THIS as @WWEDramaKing picks up the quick victory on #SDLive? pic.twitter.com/L4k5STgROR — WWE (@WWE) September 6, 2017
जिगलर: किसी को नहीं पता की मैं क्या करने वाला हूं रिंग में। मैं री डेब्यू करूंगा और आप लोग को शेम आनी चाहिए। इतने में जिगलर अंदर जाते है। और जॉन सीना का म्यूजिक बजता है। और जॉन सीना के अंदाज में फिर जिगलर आ जाते है। फिर जिगलर जाते है और एक लड़की के साथ आते है। जिगलर: ये भी नहीं अच्छा लगा तो रूकिए जिगलर दोबारा जाकर फिर नेओमी बनकर आ जाते है।
We're sorry the old @HEELZiggler can't come to the phone right now... #SDLive pic.twitter.com/M2FukXdNMX — WWE (@WWE) September 6, 2017
It's time for the RE-debut on #SDLive of @HEELZiggler! What's changed? pic.twitter.com/hZ5Qnihp8I — WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
कार्मेला VS नटालिया दोनों रिंग में मौजूद है। मुकाबला शुरू हो चुका है। नटालिया ने कार्मेला को क्लोजलाइन मार दिया है। कार्मेला रिंग के बाहर चली गई है। नटालिया ने रिंग कार्नर पर उन्हें मार दिया है। रिंग के अंदर सुपलैक्स नटालिया ने कार्मेला को दे दिया है। कार्मेला ने वापसी करते हुए नटालिया को पीटना शुरू कर दिया है। लगातार पंच नटालिया को मार रही है। नटालिया ने टर्न बकल पर मार दिया है। कार्मेला ने नटालिया को किक मार दी है। एल्सवर्थ ने ब्रीफकेस रैफरी को दे दिया है। कार्मेला कैश इन कराने से मना कर रही है। मौके का फायदा उठाकर रोल अप कर नटालिया ने ये मैच जीत लिया।
Disrespect the champ? Pay the price. #SDLive @NatbyNature pic.twitter.com/PBUUcCrrMF — WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
Winner = @NatbyNature Loser? In this situation, definitely @realellsworth... #SDLive pic.twitter.com/LJtS6YHLYl — WWE (@WWE) September 6, 2017
"WE'RE THROUGH!" - @CarmellaWWE to @realellsworth #SDLive pic.twitter.com/7G5eKx3uh2 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
शेन और केविन ओवंस का सैगमेंट जेम्स एल्सवर्थ और कार्मेला रिंग में मौजूद है। इतने में केविन ओवंस भी आ गए है। केेविन ओवंस कुछ कहने लगते है तो शेन मैकमैहन आ जाते है। शेन: केविन अपनी हार के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराना बंद करो। मुझे नहीं पता तुम क्या करना चाहते हो। केविन: यूएस टाइटल के साथ क्या हो रहा है। क्या तुम्हारे पापा ने ऐसा किया है। अगर हैलिकॉप्टर क्रैश में तुम्हारे परिवार के साथ सब हो जाता तब अच्छा लगता खासतौर पर तुम्हारे बच्चों के साथ। शेन: मेरे बच्चों को बीच में लाओ। कुछ बातें है जिसके बारे में तुम्हें बात नहीं करनी चाहिए। लाइन क्रास मत करो। केविन ओवंस ने दोबारा शेन की फैमिली के बारे में बोल दिया है। शेन को गुस्सा आ चुका है और उन्होंने केविन को पंच मारना शुरू कर दिया है। एनाउंस बॉक्स में ले जाकर शेन लगातार उन्हें पंच मार रहे है। गार्ड और रैफरी और डेनियल ब्रायन उन्हें पीटने को मना कर रहे है।
#SDLive General Manager @WWEDanielBryan is on the scene...as Commissioner @shanemcmahon has ATTACKED @FightOwensFight! pic.twitter.com/9TAZOi5hWK — WWE (@WWE) September 6, 2017
There's a certain line you just don't cross, and @FightOwensFight just crossed it... #SDLive pic.twitter.com/MBp1w2sJhZ — WWE Universe (@WWEUniverse) September 6, 2017
Former #USChampion @FightOwensFight wants to be special referee for @NatbyNature vs. @CarmellaWWE...but @shanemcmahon disagrees! #SDLive pic.twitter.com/KdZ88vrMfq — WWE (@WWE) September 6, 2017
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। समरस्लैम के बाद जहां एक तरफ रॉ काफी पॉजिटिव वे में आगे बढ़ा है, तो ब्लू ब्रांड अभी भी वहीं ही रुका हुआ है। दो हफ्ते के बाद भी WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर अबतक नहीं मिला है, तो चैंपियन भी डोमिनेंट नजर नहीं आए है। यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स द्वारा दिए जाने वाले यूएस ओपन चैलेंज कर इस्तेमाल सही से होना चाहिए, ताकि युवा स्टार्स को ऊपर आने का मौका मिल पाए। इसके अलावा डॉल्फ़ जिगलर के नए किरदार का इंतजार सबको है, तो इस हफ्ते होने वाले रैंडी ऑर्टन vs शिंस्के नाकामुरा के मैच में सबकी निगाहें टिकी होंगी।
The #ShowOff @HEELZiggler has figured out how to be a star! What does he have planned tonight? @catherinekelley breaks down #SDLive! pic.twitter.com/HLw2OPM7J9 — WWE (@WWE) September 5, 2017