सैमी जेन Vs केविन ओवंस (नंबर वन कंटेंडर मैच)
सैमी जेन का म्यूजिक बज गया है और उनकी एंट्री हो रही है। इस मैच को देखने के लिए चैंपियन एजे स्टाइल्स कमेंट्री टेबल पर बैठे हैं। अब केविन ओवंस की एंट्री हो रही है। ओवंस अपने शानदार म्यूजिक थीम के साथ रिंग और कदम बढ़ा रहे हैं। मैच शुरु हो गया है दोनों एक दूसरे को देखकर हंस रहे है।ओवंस ने सैमी पर पकड़ बनाने की कोशिश की। अब सैमी जेन ने अपने दोस्त पर अटैक करते हुए पलटवार किया। सैमी जेन ने ओवंस को चांटा मार दिया है। ओवंस वे एल्बो से अटैक किया लेकिन अब जेन से मुक्कों की बरसात कर दी जिसको देखकर ओवंस बाहर रिंग से बाहर निकल गए । फिर से सैमी ने जबरदस्त अटैक कर दिया है, अब जेन ने क्लोथलाइन माकर ओवंस को बाहर फेंक दिया।Perhaps no one is enjoying @SamiZayn and @FightOwensFight clash more than #WWEChampion @AJStylesOrg... #SDLive #ZaynvsOwens pic.twitter.com/DKuDo02K0n
— WWE (@WWE) February 7, 2018
ओवंस ने रिंग में वापसी की और सैमी को किक मारी फिर क्लोथलाइन मारके नीचे गिरा दिया। ओवंस ने अब पकड़ बना ली है, साथ ही जबरदस्त नेक ब्रेकर मारकर कवर किया लेकिन सैमी ने किक आउट कर दिया। सैमी ने रिंग पर चढ़कर ओवंस को शानदार डीडीटी मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए।"CALM DOWN!" Even @FightOwensFight is surprised by his best friend @SamiZayn's AGGRESSIVE arsenal! #SDLive #ZaynvsOwens pic.twitter.com/vrPRMowhmT
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 7, 2018
Whatever it takes. #SDLive #ZaynvsOwens @SamiZayn @FightOwensFight pic.twitter.com/JlrkP0rT7s
— WWE (@WWE) February 7, 2018
#SDLive General Manager @WWEDanielBryan declares that BOTH @FightOwensFight & @SamiZayn are going to #WWEFastlane to challenge @AJStylesOrg for the @WWE Championship in a #TripleThreat match! pic.twitter.com/KFtu3e1ypm
— WWE (@WWE) February 7, 2018
ये क्या डेनियल ब्रायन आ गए है। ब्रायन- सैमी जेन और केविन ओवंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। लेकिन स्टाइल्स ने दखल दिया। इसको देखते हुए मैं एलान करता हूं कि अब फास्टलेन में चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। स्टाइल्स अब काफी गुस्से में ब्रायन, सैमी और ओवंस को देखकर रहे हैं। इसी के साथ स्मैकडाउन का ये शानदार एपिसोड खत्म हो गया है।Once again, the odds seem to be out of @AJStylesOrg's favor... #WWEFastlane #SDLive #ZaynvsOwens @SamiZayn @FightOwensFight pic.twitter.com/VacfG6sSR4
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 7, 2018
There's only so much @AJStylesOrg can take! #SDLive #ZaynvsOwens @FightOwensFight @SamiZayn pic.twitter.com/Oh9zH6GSbr
— WWE (@WWE) February 7, 2018
द एसेंशस Vs शेल्टन बेंजामिन-चेड गैबल
द एसेंशस पहले से रिंग में है लेकिन बेंजामिन-गेबल ने एटंरी की है। एसेंशस ने अटैक शुरु किया । बेंजामिन-गेबल का अच्छा टीम वर्क देखने को मिल रहा है। दोनों ने एसेंशस के घुटने पर अटैक कर दिया है। टैग बदल गए है अब एसेंशन के विक्टर रिंग में आ गए है। विक्टर ने आते ही अटैक किया लेकिन बेंजामिन ने स्वाइनबस्टर मार दिया है। गेबल ने विक्टर को सुपलेक्स मारा, अब बेंजामिन को टैग मिल गया है। दोनों ने अपान फिनिशिंग मूव मारकर मैच को जीत लिया। विजेता-शेल्टन बेंजामिन-चैड गेबलSet them up and TAKE THE DOWN! @WWEGable and @Sheltyb803 lay waste to #TheWasteland as they put away @KonnorWWE and @ViktorRiseWWE! #ScratchAndClaw #SDLive pic.twitter.com/8foKcClecX
— WWE (@WWE) February 7, 2018
रुसेव Vs बॉबी रुड ( यूएस चैंपियनशिप मैच)
सबसे पहले एडन इंग्लिश ने कदम रखा जिसके बाद वो रुसेव के लिए गाना गाने लग गए है। अब रुसेव आ गए है और क्राउड रुसेव डे चैंट कर रहा है। यूएय चैंपियन बॉबी का म्यूजिक बज गया है और पूरे एरिना में सिर्फ ग्लोरियल छाया हुआ है। मैच का आगाज हो गया है। दोनों सुपरस्टार एक भी मौक नहीं दे रहे हैं। रुसेव ने रुड को उठाकर पटक दिया लेकिन काउंटर करते हुए रुड ने रुसेव को पकड़ लिया है। रुसेव धीरे-धीरे मैच में पकड़ बना रहे हैं। बॉबी रुड रिंग के ऊपर से रुसेव पर कुद गए लेकिन अब रुसेव ने रुड को बॉडी स्लैम मार दिया है। रुसेव अब अपने घुटने से वार कर रहे हैं। रुसेव वने बॉबी को कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। रुड की गर्दन को रुसेव ने पकड़ लिया है। बॉबी रुड ने किसी तरह खुद को रुसेन की पकड़ से हटा लिया और अटैक किया। रुड अब रुसेव पर नेकब्रेकर और स्लैम से अटैक कर रहे हैं। रुड रिंग पर चढ़ गए है। रुड ने फ्लाइंग क्लोथलाइन मार दी। रुड ग्लोरियस मूव लगाने वाले थे कि इंग्लिश ने दखल दिया। रुड उनको हटा रहे है लेकिन ये क्या रुसेव ने किक मारकर कवर किया लेकिन रुड किक आउट कर चुके हैं।रुसेव जीत के लिए बॉबी रुड को अपने लॉक में पकड़ रहे थे लेकिन बॉबी ने चालाकी दिखाते हुए ग्लोरियस डीडीटी मारकर मैच को जीत लिया। इसकी के साथ बॉबी रुड ने अपने टाइटल को बचा लिया। लेकिन ये क्या मैच के मैच रैंडी ऑर्टन रिंग में आगए। पहले बॉबी रुड को RKO मारा फिर इंग्लिश और फिर रुसेव पर अटैक किया ।What a KICK from @RusevBUL, but @REALBobbyRoode is able to KICK out! #SDLive #USTitle @WWEDramaKing pic.twitter.com/z1ra2X2dh6
— WWE (@WWE) February 7, 2018
विजेता-बॉबी रुड ने जीता मैच#AndStill... GLORIOUS! #SDLive#USTitle@REALBobbyRoodepic.twitter.com/LeKb3UaCSy
— WWE (@WWE) February 7, 2018
Don't celebrate TOO SOON, @REALBobbyRoode... #SDLive#USTitle@RandyOrtonpic.twitter.com/8k7z9hf28B
— WWE (@WWE) February 7, 2018#TheViper@RandyOrton is giving the gift of RKOs all around on this #RusevDay!#SDLive@REALBobbyRoode@WWEDramaKing@RusevBULpic.twitter.com/qHcaIlKsiR
— WWE (@WWE) February 7, 2018
डेनियल ब्रायन का सैगमेंट
इस सैगमेंट में स्मैकडाउन के 10 सुपरस्टार की लिस्ट जारी की है। जिसकी घोषणा जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने की है। 10- टाय डिलिंजर, 9- रैंडी ऑर्टन, 8- बैंकी लिंच, 7- द उसोज 6- द न्यू डे ,5- बॉबी रुड ,4- नेओमी, 3- शिंस्के नाकामुरा, 2- शार्लेट फ्लेयर, 1- एजे स्टाइल्स#WWEChampion @AJStylesOrg is No. 1 on the #SDLive Top 10 Superstars List! Do YOU agree? pic.twitter.com/r8dFPXR5Et
— WWE (@WWE) February 7, 2018
द उसोज का सैगमेंट
ये क्या द उसोज ने एंट्री कर ली है। लग रहा है कि इन दोनों टीम का मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों टीम एक दूसरे को गुस्से से देख रही हैं। लेकिन ब्लजिन ब्रदर्स वहां से चले गए। उसोज- हमें यहा पिछले हफ्ते भी आए थे। हनम जिस तरह से काम कर रहे हैं उसको बीट करना मुश्किल है। साल 2017 जिस तरह द उसोज के लिए अच्छा रहा है वैसा ही इस साल भी कुछ ऐसा होगा। हम हर चुनौती के लिए स्मैकडाउन के लिए तैयार है।You just got your weekly reminder...
It's NOT paranoia; it's the @WWEUsos! #SDLive pic.twitter.com/8xnQN9H4W3 — WWE (@WWE) February 7, 2018
ब्लजिन ब्रदर्स Vs लोकल टैग टीम
ब्लजिन ब्रदर्स की एंट्री हो रही है और वो धीरे धीरे रिंग में आ गए है। ब्लजिन ब्रदर्स के विरोधी नए है और पहले से रिंग में पहुंच गए है। रिंग में ब्लजिन ब्रदर्स ने रैसलर्स की हालत बुरी कर दी है और जीत हासिल की।विजेता- ब्लजिन ब्रदर्सTeamwork. #SDLive #BludgeonBrothers @LukeHarperWWE @ERICKROWAN pic.twitter.com/ehQsJeZZZJ
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 7, 2018
लिव मॉर्गन Vs शार्लेट
रायट स्क्वाड की लिव मॉर्गन ने एंट्री कर ली है। पिछले हफ्ते इस स्क्वाड ने शार्लेट पर अटैक किया था। शार्लेट फ्लेयर की एंट्री हो गई हैं। शुरुआत से ही शार्लेट ने अपना सारा गुस्सा मार्गन पर निकाल दिया। लिव मोर्गन काफी कोशिश कर रही हैं जीत के लिए लेकिन शार्लेट ने मौका नहीं दिया। अब शार्लेट कोस्ट से कुदने जा रही हैं लेकिन मोर्गन ने उन्हें धक्का दे दिया। मॉर्गन ने अपने लॉक में शार्लेट को पकड़ा लिया हैं।शार्लेट में लिव को अपने कंधों पर उठा लिया लेकिन लिव ने शार्लेट को पिन कि लेकिन किक आउट हो गई। मैच में रायट स्क्वाड ने दखल दिया जिसको देखते हुए रेफरी ने स्क्वाड को बैकस्टेज भेज दिया। शार्लेट ने पहले बिग बूट मारा उसके बाद सबमिशन के जरिए मैच को जीत लिया।She can be quite the MERCILESS queen... #SDLive @MsCharlotteWWE @YaOnlyLivvOnce pic.twitter.com/yY2am6IBTw
— WWE (@WWE) February 7, 2018
विजेता- शार्लेट ने जीता मैचONE down, TWO to go...@MsCharlotteWWE begins her dissection of #TheRiottSquad as @YaOnlyLivvOnce taps to #TheQueen! #SDLive pic.twitter.com/SfLaSbvgRv
— WWE (@WWE) February 7, 2018
शेन मैकमैहन का सैगमेंट
शेन मैकमैहन पहले से रिंग में खड़े हैं। शेन-मैं आपको बता दूं कि आज ओवंस और सैमी का मैच है और जीतने वाला सुपरस्टार फास्टलेन में एजे स्टाइल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबला लड़ेगा। हालांकि मुझे लगता है कि सैमी और शेन दोनों ही इसके लिए काबिल नहीं है। चलिए मैं डेनिय ब्रायन को बुलाता हूं। डेनियल ब्रायन की एंट्री हो रही है और हमेशा की तरह वो पूरे जोश के साथ रिंग में पहुंच रहे हैं। शेन- जैसा कि आपतो पता है कि स्मैकडाउन लैंड ऑफ ऑपरच्युनिटी है जिसके लिए हम यहां है। हर हफ्ते हम आपकी बात सुनते है और तय करते हैं। मुझे लगता है सैमी और ओवंस के अलवा भी एक सुपरस्टार टाइटल का हकदार है।ब्रायन-रॉयल रंबल में तुम जानते हो कि रैफरी से गलती हुई लेकिन मैं इस हफ्ते का मेन इवेंट शानदार बनाता हूं। तुम कुछ अपने सुपस्टार चुनों मैं कुछ अपने लिए करता हूं। शेन- मैं समझ नहीं पता कि तुम इनके लिए क्यों खड़े हो जाते हो, तुमने काफी कुछ किया है अपने करियर के साथ इस WWE में। तुम यैस मूवमेंट लेकर आए। मैं ये भी जानता हूं कि तुम इस रिंग में फिर से लड़ना चाहते हो। लेकिन तुम क्या कर रहे हो। तुम सिर्फ ओवंस और सैमी के लिए काम कर रहे हो।#SDLive Commissioner @shanemcmahon has had ENOUGH of @WWEDanielBryan giving @FightOwensFight and @SamiZayn opportunity after opportunity! pic.twitter.com/VXddKUc2j3
— WWE (@WWE) February 7, 2018
एजे स्टाइल्स की एंट्री हो रही है। WWE चैंपियन को क्राउड शानदार सपोर्ट कर रहा है। एजे- जबसे नया साल शुरु हुआ है उसके बाद से मैंने वर्ल्ड में ट्रैवल किया है लेकिन अपने खिताब को कुछ नहीं होने दिया। क्योंकि मैं इस खिताब के लिए जीता हूं ।लेकिन मुझे लगता है कि स्मैकडाउन कुछ ज्यादा सैमी और ओवंस पर ध्यान दे रहा हैं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज रात कौन जीतता है क्योंकि ये हाउस ऑफ स्टाइल्स है। मैं सिर्फ ये कहना चाहूंगा कि आज रात तुम दोनों मैच से बाहर रहो।Are @FightOwensFight and @SamiZayn MANIPULATING @WWEDanielBryan? @shanemcmahon thinks so... #SDLIve pic.twitter.com/72tMm6Wwmo
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 7, 2018
There are many things #WWEChampion@AJStylesOrg can deal with, but @shanemcmahon and @WWEDanielBryan arguing over @SamiZayn and @FightOwensFight is NOT one of them! #SDLivepic.twitter.com/dTdEsMKFbU
— WWE (@WWE) February 7, 2018
The #Phenomenal @AJStylesOrg doesn't get why @shanemcmahon & @WWEDanielBryan are "obsessing" over @FightOwensFight & @SamiZayn...
He just knows he's walking out of #WWEFastlane as @WWE Champion! #SDLive pic.twitter.com/s5cunpt1dA — WWE (@WWE) February 7, 2018
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन लाइव का अगला एक्सक्लूसिव पीपीवी फास्टलेन है और उसको देखते हुए स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड का काफी अहम होने वाला है। बॉबी रूड अपनी यूएस चैंपियनशिप को रूसेव के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच एजे स्टाइल्स की WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच होगा। इसके अलावा रॉयल रंबल मैच विनर शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच फेसऑफ देखने को मिल सकता है। हालांकि पिछले हफ्ते अपने आप को सबसे शानदार टैग टीम बताने वाले द उसोज को अपने नए प्रतिद्वंदी मिल सकते हैं। हालांकि ब्लू ब्रांड में सबसे ज्यादा निगाहें दो दोस्तों की जंग पर होगी।
EXCLUSIVE: Everyone is trying to drive a WEDGE in the friendship between @FightOwensFight and @SamiZayn, but Sami isn't having any of it! #SDLive pic.twitter.com/VBf7UHAP3a
— WWE (@WWE) February 7, 2018