नाकामुरा vs केविन ओवंस केविन ओवंस ने एंट्री कर ली हैं। अब सबके पसंदीदा नाकामुरा अपने खास अंदाज में रिंग में आ चुके है। फैंस नाकामुरा को चैंट कर रहे है। दोनोें के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। नाकामुरा ने केविन को किक मार दी है। केविन रिंग से बाहर चले गए है। रिंग के अंदर आकर लगातार केविन ने नाकामुरा को किक मारना शुरू कर दिया है। ओवंस ने डीडीटी मारकर नाकामुरा को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। नाकामुरा ने जबरदस्त ड्राप किक ओवंस को मार दी है। नाकामुरा ने इसके बाद केविन ओवंस को अपना फिनिशिंग मूव मारकर ये मैच जीत लिया है। नाकामुरा जश्न मना रहे हैं लेकिन पीछे से बैरन कॉर्बिन ने आकर नाकामुरा पर अपना मूव लगा दिया है। और इसी के साथ स्मैकडाउन का ये शानदार एपिसोड खत्म हो गया।
बैकस्टेज
बैकस्टेज में एक बार फिर बैरन कॉर्बिन ने सैमी जेन पर अटैक कर दिया है।
न्यू डे Vs द कोलंस
दोनों टीम रिंग में पहुंच चुकी है। दोनों का मुकाबला शुरू हो चुका है। जेवियर वुड्स और बिग ई पहले से ही द कोलंस पर भारी पड़ गए है। उम्मीद से ज्यादा ये मैच चला भी नहीं। बिग ई और वुड्स ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच बहुत जल्दी खत्म करदिया है। अब द उसोज की टीम आ चुकी है। उसोज ने मनी इन द बैंक में न्यू डे को हराने की बात कही।
न्यू डे ने कोलंस को हरायामोजो राउली vs जिंदर महल
मोजो राउली रिंग में आ चुके है। अब चैंपियन जिंदर महल भी ने भी अपनी शानदार एंट्री कर ली है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। जिंदर ने शुरू में ही मोजो की पिटाई करनी शुरू कर दी है।लेकिन मोजो ने भी जिंदर को रिंग से बाहर कर दिया है। जिंदर काफी गुस्से में है। जिंदर ने मोजो राउली रिंगकार्नर पर मार दिया है। फिर उऩ्होंने अपना मूव खल्लास लगाकर ये मैच जीत लिया। जिंदर महल ने इसके बाद WWE यूनिवर्स को कहा कि वो मनी इन द बैंक में रैंडी को हरा देंगे। उनका कहना था कि आप सब रैंडी को सपोर्ट कर रहे है लेकिन उस मैच के बाद सब खत्म हो जाएगा।
एजे स्टाइल्स vs डॉल्फ जिगलर
एजे स्टाइल्स ने रिंग में एंट्री कर ली है। और उनसे मुकाबला करने डॉल्फ जिगलर भी पहुंच चुके है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। जिगलर ने जबरदस्त ड्राप किक मारकर एजे को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। एजे ने पलटवार मारते हुए जिगलर को शानदार क्लोजलाइन मार दी है। स्टाइल्स जिगलर को रोल करने की कोशिश कर रहे है लेकिन जिगलर मौका नहीं दे रहे है। एजे ने अपना मूव मारने की कोशिश की लेकिन जिगलर ने उन्हें नीचे गिरा दिया। रिंग के अंदर आते ही एजे ने अचानक जिगलर को संभलने का मौका ना देते हुए स्टाइल्स क्लैश मारकर ये मैच जीत लिया है।
एजे स्टाइल्स ने जिगलर को हराया6 विमेंस टैग टीम मैच(बैकी, शार्लेट, नेओमी vs टमिना, नटालिया, कार्मेला)
शार्लेट और नटालिया ने मैच शुरू कर दिया है। नटालिया ने शार्लेट को क्लोजलाइन मार दिया है। लेकिन शार्लेट ने पलटवार करते हुए अपने नी से लगातार मारना शुरू कर दिया है। अब रिंग में बैकी और कार्मेला मौजूद है। रिंग के बाहर नटालिया ने बैकी को क्लोजलाइन मारकर नीचे गिरा दिया है। कार्मेला ने टमिना को टैग दे दिया है। वो रिंग में आकर बैकी पर लगातार हावी है। बैकी टैग देने की कोशिश कर रही है लेकिन वो दे नहीं पा रही है।बैकी ने नेओमी को टैग दे दिया है। नेओमी ने आते ही सभी को पीटना शुरू कर दिया है।सभी सुपरस्टार रिंग में आकर एक दूसरे को मार रही है। इतने में लाना भी आ गई है। उन्होंने नेओमी का पांव पकड़कर नीचे गिरा दिया है। टमिना ने फिर नेओमी को सुपरकिक मारकर ये मैच जीत लिया है।
बैकी, शार्लेट, नेओमी ने टमिना, नटालिया, कार्मेला को हरायाशेन मैकमैहन का सैगमेंट
शेन मैकमैहन रिंग में आ चुके है। रिंग में सभी विमेंस पहले से मौजूद है। शेन: आप सभी का स्वागत है। मैं मनी इन द बैंक में शामिल होनी वाली सभी विमेंस का इंट्रो देना चाहता हूं। टमिना, कार्मेला, बैकी लिंच, शार्लेट, और नटालिया। सभी सुपरस्टार ने इसके बाद इस मनी इन द बैंक विमेंस लैडर मैच को अपने जीतने की बात कही । अब नेओमी रिंग में आ चुकी है। वो कह रही है कि जो इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतेगा वो फिर मेरा सामना करेगा। इतने में लाना की एंट्री हो गई है। लाना: शेन मैं भी इस मैच का हिस्सा बनूंगी। नेओमी हंसते हुए कह रही है कि ये कैसे हो जाएगा। यहां मजाक नहीं चल रहा है। इतने में लाना गुस्से में वापस चली गई है।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। मनी इन द बैंक के लिए आज यहां पर कुछ ऩए बिल्डअप देखने को मिल सकत हैं। पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए दो एतेहासिक एलान किए और अब पीपीवी को बिल्ड किया जाएगा और उसका पहला स्टॉप होगा इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड। शिंस्के नाकामुरा का मैच इस हफ्ते केविन ओवंस के साथ होगा और यह भी एक ड्रीम मैच ही है, यह दोनों स्टार्स पहले भी न्यू जापान में लड़ चुके हैं। इसके अलावा जिगलर और फिनोमिनल एजे स्टाइल्स भी आमने सामने आएंगे, इसके साथ ही एतेहासिक मनी इन द बैक लैडर्स मैच में शामिल विमेन्स अपनी प्रतिक्रिया दें सकती हैं।