जिंदर महल vs एजे स्टाइल्स (चैंपियनशिप मैच) जिंदर महल रिंग में आ चुके हैं। और अब एजे स्टाइल्स भी उनका सामना करने पहुंच गए। जिंदर ने शुरू में ही एल्बो मारकर एजे को गिरा दिया। एजे ने जिंदर के पांव में जोरदार किक मार दी। लेकिन जिंदर ने शानदार फिर से एल्बो देकर एजे को रिंग के बाहर कर दिया। स्टाइल्स ने रिंग के अंदर ड्राप किक मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। रिंग के बाहर एजे को जिंदर ने एनाउंस टेबल के ऊपर पटक दिया। रिंग के अंदर लगातार जिंदर ने एजे पर हमला करना शुरू कर दिया हैं। एजे ने भी पलटवार करते हुए घुटने के बल जिंदर को मूव लगा दिया। इसके बाद जिंदर ने एजे को उठाकर रिंग में ऊपर उछाल कर नीचे गिरा दिया। एजे ने अपना लॉक दो बार जिंदर पर लगा दिया। एजे ने जिंदर को चालाकी से रिंग के बाहर कर दिया और उसके बाद फिनोमिनल फोर रिंग के बाहर जिंदर को मार दिया। रिंग के अंदर एजे ने जिंदर को अपना मूव लगाया लेकिन सिंह ब्रदर्स ने जिंदर को रिंग के बाहर कर दिया। बाहर जा कर एजे ने सिंह ब्रदर्स को बुरी तरह पीटा। इसके बाद मौका देखकर जिंदर ने खल्लास एजे पर लगा दिया लेकिन एजे ने रोप को छू लिया। टॉप रोप पर फिर एजे ने जिंदर को रोप पर गिरा दिया। और इसके बाद अपना फिनिशिंग मूव देकर ये चैंपियनशिप मैच जीत लिया।
Simply #Phenomenal. #PhenomenalForearm #SDLive #WWETitle @AJStylesOrg @JinderMahal @SinghBrosWWE pic.twitter.com/pVWmcDp7Rh
— WWE (@WWE) November 8, 2017
FACE FIRST goes @AJStylesOrg! Can this be the end for the #PhenomenalOne? @JinderMahal #WWETitle #SDLive @SinghBrosWWE pic.twitter.com/jvWlWttCg3 — WWE Universe (@WWEUniverse) November 8, 2017
It is ALL about the #WWETitle as The #Phenomenal @AJStylesOrg challenges The #ModernDayMaharaja @JinderMahal on #SDLive! pic.twitter.com/xot3l76Q6S
— WWE (@WWE) November 8, 2017
HE'S DONE IT! @AJStylesOrg is your NEW #WWEChampion!!! #AndNew #WWETitle @JinderMahal pic.twitter.com/iYaFNOVf0O — WWE (@WWE) November 8, 2017
द उसोज vs शेल्टन बेंजामिन, चैड गेबल
रिंग में आते ही द उसोज ने दोनों के ऊपर हमला कर दिया हैं। रैफरी ने रोककर मैच की शुरूआत कराई। चैड गेबल ने जबरदस्त क्लोजलाइऩ मारकर जे को गिरा दिया है। लेकिन जे ने इसके बाद दोनों को जबरदस्त किक मार दी हैं। शेल्टन ने जे पर हमला कर दिया है वो रिंग के नीचे आ गए हैं। रिंग के बाहर चैड गेबल ने उनके घुटने पर मारकर गिरा दिया हैं। जे बुरी तरह गिर गए है। रैफरी ने काउंट शुरू कर दिया। जे और जिम्मी रिंग के अंदर नहीं गए। ये मैच शेल्टन और चैड गेबल ने जीत लिया।
.@WWEGable and @Sheltyb803 win by count-out, but @WWEUsos are still your #SDLive #TagTeamChampions. #TagTeamTitles pic.twitter.com/eH4fivhh79
— WWE (@WWE) November 8, 2017
The team of @WWEGable and @Sheltyb803 have finally gotten their opportunity at The @WWEUsos' #SDLive #TagTeamTitles! pic.twitter.com/Yj6Onmf58o — WWE (@WWE) November 8, 2017
"Who is this standing in the ring, Uce? Our next victims! Welcome to the #UsoPenitentiary!" - @WWEUsos #SDLive @WWEGable @Sheltyb803 pic.twitter.com/vIeGTgARTf — WWE (@WWE) November 8, 2017
जेम्स एल्सवर्थ vs बैकी लिंच(इंटरजैंंडर मैच)
दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका हैं। जेम्स बैकी का मजाक बना रहे हैं। लेकिन बैकी ने भी इसका जवाब देते हुए जेम्स को लगातार पीटना शुरू कर दिया। लगातार जेम्स रिंग के बाहर जा रहे है लेकिन विमेंस डिवीजन की सभी सुपरस्टार रिंग के बाहर मौजूद हैं। वो लगातार उन्हें अंदर डाल दे रही हैं। बैकी ने लगातार अपने मूव्स उऩ पर लगाने शुरू कर दिए है। जेम्स ने अंदर आकर बैकी को सॉरी बोला और गले लगे लेकिन बैकी ने अपना लॉक लगा दिया। जेम्स सबमशिन के जरिए ये मैच हार गए। इसके बाद कार्मेला रिंग में आई और उन्होंने भी जेम्स एल्सवर्थ को किक मार दी।
HER-story MAKER! @BeckyLynchWWE has DEFEATED @realellsworth in a #BattleOfTheSexes! #SDLive pic.twitter.com/42tKDgmDAL — WWE (@WWE) November 8, 2017
No MAN or WOMAN is safe from @BeckyLynchWWE's STRAIGHT FIRE! #SDLive @realellsworth pic.twitter.com/ZwTcnN93Dq — WWE Universe (@WWEUniverse) November 8, 2017
.@BeckyLynchWWE vs. @realellsworth. Here we go!#BattleOfTheSexes #SDLive pic.twitter.com/vETgQTA1Ey — WWE (@WWE) November 8, 2017
रैंडी ऑर्टन vs रूसेव
मुुकाबला शुरू हो चुका हैं। रैंडी ने शुरू में ही आरकेओ देने की कोशिश की लेकिन रूसेव ने किक मारकर कवर दे दिया। रैंडी ने किकआउट कर लिया। इसके बाद रूसेव ने लगातार रैंडी पर अटैक कर कवर करने की कोशिश की। लेकिन रैंडी ने हर बार किकआउट कर लिया। रैंडी को रूसेव ने जबरदस्त किक मार दी हैं। रैंडी नीचे पड़े हुए हैं। लेकिन अचानक से उन्होंने रूसेव को आरकेओ मार दिया। और रूसेव ये मैच हार गए। रूसेव के पास सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउऩ टीम में शामिल होने का ये मौका था। ऐसा नहीं हो पाया।
It only takes one...@RusevBUL will NOT be joining the #SDLive Men's #SurvivorSeries team. @RandyOrton pic.twitter.com/aW3s22LznR — WWE (@WWE) November 8, 2017
How badly does the #BulgarianBrute @RusevBUL want to be part of #SDLive's Men's team at #SurvivorSeries? He'll show you... pic.twitter.com/XpuDwQEs60 — WWE (@WWE) November 8, 2017
Will @RusevBUL join @RandyOrton on the #SurvivorSeries Men's team? He faces #TheViper RIGHT NOW on @USA_Network! #SDLive pic.twitter.com/MRhpC5zJrz — WWE (@WWE) November 8, 2017
सैमी जेन VS कोफी किंग्सटन
दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका हैं। कोफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। वो सैमी को बिल्कुल भी मौका नहीं दे रहे। लेकिन धोखे से अब सैमी ने कोफी पर क्लोजलाइन मार दिया है। टॉप रोप से सैमी अब कोफी के ऊपर कूदे लेकिन कोफी ने सैमी के चेस्ट पर जबरदस्त किक मार दी। रिंग के बाहर सैमी पर कोफी ने शानदार अंदाज में कूद लगा दी है। रिंग के अंदर शानदार मूव लगाकर कोफी ने सैमी को कवर किया लेकिन सैमी ने किकआउट कर लिया। इसके बाद सैमी ने अपना फिनिशिंग मूव लगाया लेकिन कोफी नहीं हारे। कोफी ने फिर शानदार क्रास बॉडी मारकर सैमी को हरा दिया। केविन ओवंस अंदर आकर कोफी को मारने लगे हैं। बिग ई और जेवियर आ गए। केविन रिंग के बाहर चले गए।
The fight is on between #TheNewDay's @TrueKofi and @SamiZayn on #SDLive! pic.twitter.com/QOMgKUc8T3 — WWE (@WWE) November 8, 2017
What athleticism from @TrueKofi!!! #SDLive @SamiZayn @XavierWoodsPhD @WWEBigE pic.twitter.com/D3aFJM9Q2r — WWE Universe (@WWEUniverse) November 8, 2017
Perfect form. Nailed the dismount. Judges? @WWEDillinger? #SDLive @TrueKofi @SamiZayn @XavierWoodsPhD @WWEBigE pic.twitter.com/WHHusrpPJ6 — WWE (@WWE) November 8, 2017
शेन मैकमैहन का सैगमेंट
शेन: सर्वाइवर सीरीज आऩे वाली है। उसके बाद स्मैकडाउऩ को बी शो कोई नहीं कहेगा। यहां पर दोनों ब्रांड की फाइट होगी। डेनियल ब्रायन के साथ जो हुआ उसके लिए कर्ट एंगल और स्टेफनी मौजूद हैं। मैं कर्ट एंगल को मैसेज देना चाहता हूं कि तुम तैयार रहो। और डेनियल ब्रायन अगले हफ्ते वापसी करेंगे। हमारे साथी रॉ में गए थे। न्यू डे ने शानदार काम किया। और वो आगे भी जाते रहेंगे। न्यू डे की टीम आ गई हैं। कोफी: सैथ और डीन हार जाएंगे ये हमारा इंनेंशन नहीं था।लेकिन अंडरसीज से मतलब था। बिग ई: एक हफ्ते पहले हमने वहां जाकर हमला किया था। हमने जाकर क्या किया वो सभी को पता हैं। हम अभी भी सभी के लिए तैयार हैं। शेन: मुझे पता है कि आप लोगों में क्षमता हैं। आप लोग कर सकते हैं। शेन ने न्यू डे के साथ मिलकर डांस किया। केविन ओवंस और सैमी जेन आ गए हैं। केविन: ये सबसे मूर्खता वाला काम मैंने अपनी लाइफ में देखा। सैमी: शेन तुम ये दोबारा नहीं कर सकते अब। केविन: शेन मैंने हैल इन ए सैल में तुम्हें हराया था। पापा के साथ क्या किया था तुम्हें पता हैं। शेन: तुम दोनों स्मैकडाउन को रिप्रैजेंट नहीं करते। सैमी: रैंडी ने क्या किया। मेरे साथ क्या हुआ सभी को पता हैं। केविन: तुम क्या चाहते हो हम मूर्खता वाले काम करें। सैमी: हमें तब मजा आएगा जब रॉ की टीम स्मैकडाउन को हराएगी। शेन: मैंने इसलिए कहा कि तभी तुम स्मैकडाउन के लाइक नहीं हो। तो अब एक मैच भी करा लेते है। अभी और इसी वक्त कोफी और सैमी के बीच मैच होगा।
Go, @shanemcmahon! Go, @shanemcmahon! #SDLive @XavierWoodsPhD @WWEBigE @TrueKofi pic.twitter.com/lHUehjtCN0 — WWE Universe (@WWEUniverse) November 8, 2017
"The bottom line is that we are the TOP TWO SUPERSTARS on this roster!" - @FightOwensFight #SDLive @SamiZayn @ShaneMcMahon @TrueKofi pic.twitter.com/yr3fcvDkE5 — WWE (@WWE) November 8, 2017
A HEATED war of words is kicking off #SDLive in Manchester between @FightOwensFight @SamiZayn @shanemcmahon & #TheNewDay! pic.twitter.com/DDCk1r02f7 — WWE (@WWE) November 8, 2017
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं। स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का शो काफी अहम होने वाला है और इसका सीधा असर सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैचों पर पड़ सकता है। एजे स्टाइल्स के पास जिंदर महल को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियन बनने का मौका होगा, तो टीम स्मैकडाउन के आखिरी मेंबर का एलान भी इस हफ्ते हो सकता है। इसके अलावा आज होने वाली स्मैकडाउन भी उसी जगह होगी, जहां रॉ का कल का एपिसोड हुआ था, तो रॉ रोस्टर द्वारा अंडरसीज की संभावनाओं को भी झुकलाया नहीं जा सकता।
Who will be the final man named to #SDLive's #SurvivorSeries team? Team #RAW has certainly taken shape! https://t.co/EaU4VNIzXU — WWE (@WWE) November 8, 2017