जिंदर महल vs रैंडी ऑर्टन (ग्रज मैच) जिंदर महल रिंग में मौजूद, वाइपर रैंडी ऑर्टन का मैच जारी, वो रिंग की तरफ आ रहे हैं। सिंह ब्रदर्स के एब्सेन्स में ऑर्टन पड रहे हैं जिंदर महल पर भारी। ऐसा लग रहा है कि वाइपर पिछले कुछ मैचों का बदला एक साथ ले रहे हैं और महल के पास इसका कोई भी जवाब नहीं है। महल ने पलटवार की कोशिश की, लेकिन वो ज्यादा कामयाब नहीं हो पा रहे हैं और ऑर्टन पूरी तरह से पकड़ बनए हुए हैं। महल को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे, क्योंकि ऑर्टन ने उन्हें बिल्कुल भी बचने का मौका नहीं दे रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल को RKO देकर क्लीन तरह से जीत हासिल की और आख़िरकार उन्होंने मॉडर्न डे महाराजा से अपना बदला लिया। बैकस्टेज जा रहे ऑर्टन को पीछे एक दम सुपरकिक मारी रुसेव ने और इसी के साथ स्मैकडाउन लाइव के एक बेहतरीन एपिसोड का अंत हुआ। JUST. LIKE. THAT! #SDLive #RKOOuttaNowhere @RandyOrton @JinderMahal pic.twitter.com/73kO0wQCGr — WWE (@WWE) August 9, 2017 For @RandyOrton, it all comes down to DECIMATING @JinderMahal... #SDLive pic.twitter.com/qYlmlGN7Cv — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 Those "voices" must be telling @RandyOrton to do some dangerous things to #WWEChampion @JinderMahal... #SDLive pic.twitter.com/3S27zVIWev — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 NO, @SinghBrosWWE.... NO PROBLEM for @JinderMahal?!? The #ModernDayMaharaja battles #TheViper @RandyOrton NEXT on #SDLive! pic.twitter.com/TWdeZTOoLS — WWE (@WWE) August 9, 2017 नेओमी vs कार्मेला नेओमी और कार्मेला के बीच मैच जारी, नेओमी थोड़ी दिक्कत में आ रही हैं नजर, कार्मेला इसका उठाना चाहेंगी फायदा। यह क्या जेम्स एल्सवर्थ की वापसी और उसका फायदा उठाया कार्मेला और उन्होंने नेओमी को पिन कर बड़ी जीत हासिल की। HE'S BAAAACCCKKKKK..... @realellsworth@CarmellaWWE @NaomiWWE #SDLive pic.twitter.com/rkrOEgSHh0 — WWE (@WWE) August 9, 2017 Ms. #MITB @CarmellaWWE has PINNED #SDLive #WomensChampion @NaomiWWE...with a little help from @realellsworth! pic.twitter.com/vaobRmCouc — WWE (@WWE) August 9, 2017 IT'S GLOW TIME for @NaomiWWE as she is READY to go one-on-one with @CarmellaWWE! #SDLive #FeelTheGlow pic.twitter.com/6MYV6JHRsd — WWE (@WWE) August 9, 2017 UP NEXT: @NaomiWWE looks to bring the GLOW when she collides with The #PrincessOfStatenIsland @CarmellaWWE! #SDLive pic.twitter.com/FMfp7qljKX — WWE (@WWE) August 9, 2017 शेन मैकमैहन का सैगमेंट जैसे ही शेन मैकमैहन ने बोलना शुरू किया, क्राउड उनके लिए शेन ओ मैक चैंट कर रहे हैं और इस बीच शेन ने समरस्लैम में होने वाले मैच के प्रतिभागियों को रिंग में बुलाया। सबसे पहले केविन ओवंस रिंग में आए, तो उसके बाद रिंग में आए मौजूदा यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स। शेन ने केविन की क्लास लगाई और कहा कि ओवंस को लगता है कि वो फेयर रेफरी नहीं होंगे। केविन ओवंस ने शेन मैकमैहन से माफी मांगी। केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। केविन ओवंस ने एक पुरानी वीडियो दिखाई, जिसमें शेन ओ मैक रेफरी के किरदार को अच्छे से नहीं निभा रहे हैं। केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच झडप हुई, जिसके बीच गलती से एजे स्टाइल्स ने शेन ओ मैक को ही मार दिया। इस बीच ओवंस हंस कर वहां से चले गए। Could THIS happen at #SummerSlam?!? @ShaneMcMahon @FightOwensFight @AJStylesOrg #RulesOfEngagement pic.twitter.com/brO9mUAMrJ — WWE (@WWE) August 9, 2017 WOAH! @AJStylesOrg doesn't want to wait until #SummerSlam... he wants to face @FightOwensFight RIGHT HERE, RIGHT NOW! #SDLive @ShaneMcMahon pic.twitter.com/xr15ZfSIWr — WWE (@WWE) August 9, 2017 शेन ओ मैक ने दोनों सुपरस्टार्स को विश्वास दिलाया कि वो मैच में फेयर रहेंगे। "If @ShaneMcMahon screws me, he'll have to face the repercussions just like he did at #WrestleMania! - #USChampion @AJStylesOrg #SDLive pic.twitter.com/b4gmyFyL8t — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 An APOLOGY from @FightOwensFight?!? #KevinOwens seems to be mending his fences with the #SummerSlam referee @ShaneMcMahon. #SDLive pic.twitter.com/uimvmyrJes — WWE (@WWE) August 9, 2017 What must going on in @FightOwensFight's head as he prepares to challenge @AJStylesOrg for the #USTitle at #SummerSlam? #SDLive pic.twitter.com/FqvsrfxXDS — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 He might be the #USChampion, but Canada seems to have A LOT of love for The #Phenomenal @AJStylesOrg! #SDLive #RulesOfEngagement pic.twitter.com/ITQBEAF9gL — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 #SDLive Commissioner and #SummerSlam referee @ShaneMcMahon looks to lay down the law NEXT on the blue brand! pic.twitter.com/bf4ZU7A378 — WWE (@WWE) August 9, 2017 शार्लेट फ्लेयर vs लाना शार्लेट और लाना के बीच कोई टक्कर ही देखने को नहीं मिली, पूर्व विमेंस चैंपियन ने आसानी से लाना को मार गिराया और इस मैच को सबमिशन के जरिए अपने नाम किया। Maybe @LanaWWE should have been careful what she wished for, as @MsCharlotteWWE makes quick work of The #RavishingRussian! #SDLive pic.twitter.com/CQK8ytmiJy — WWE (@WWE) August 9, 2017 When you're @MsCharlotteWWE, it's okay to be cocky... #SDLive @LanaWWE pic.twitter.com/Afk4BFzrbJ — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 Is @MsCharlotteWWE just TOYING with the #RavishingRussian @LanaWWE on #SDLive? pic.twitter.com/hnNOAI60aI — WWE (@WWE) August 9, 2017 फैशन पुलिस की गुत्थी टायलर ब्रीज अपने साथी फानडांगों को ढूंढ रहे हैं और आख़िरकार उनके साथी फानडांगों मिल ही गए हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह कहानी अभी जारी रहने वाली है। जेम्स एल्सवर्थ ने वापसी और इसका फायदा एक बार फिर हुआ कार्मेला को और उन्होंने नेओमी को पिन कर मैच अपने नाम किया। SAY IT AIN'T SO?!? #ArnAnderson has admitted to DESTROYING #Tully! #FashionPeaks #SDLive @mmmgorgeous @WWEFandango pic.twitter.com/e9f9x9osmo — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 On the second edition of #FashionPeaks... Did aliens really take @WWEFandango? WHO destroyed #TullyTheHorse?! #SDLive @MmmGorgeous pic.twitter.com/m7ZkaOQ0fm — WWE (@WWE) August 9, 2017 Are you ready? We're going back to #FashionPeaks.... NEXT!#SDLive @mmmgorgeous @WWEFandango pic.twitter.com/7qk4kl0H8t — WWE (@WWE) August 9, 2017 द उसोज vs टाय डिलिंजर और सैमी जेन डिलिंजर और उसो ने मैच को शुरू किया और डिलिंजर ने मैच के शुरू से ही दबदबा बनाना शुरू किया। उसोज और बेबीफेस टीम शानदार काम कर रहे हैं और एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा है। उसोज ने डबल टीम कर डिलिंजर को चोटिल किया और अंत में उन्हें टैप कराकर इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद द उसोज को बीच में रौका न्यू डे और उसोज के ऊपर उन्होंने पीछे से हमला किया और टैग टीम चैंपियन ने उसोज से अपना बदला लिया। इस बीच उसोज बचकर भाग गए। The fun and games are OVER as #TheNewDay take a page out of the @WWEUsos' playbook! #SDLive @WWEBigE @XavierWoodsPhD @TrueKofi pic.twitter.com/rB4xRxq8Ew — WWE (@WWE) August 9, 2017 By taking advantage of @WWEDillinger's injured knee, @WWEUsos stand tall in tag team action! #DayOneIsh #SDLive @SamiZayn pic.twitter.com/0FDB4ylXgG — WWE (@WWE) August 9, 2017 Some PERFECT TEN offense from @WWEDillinger... #SDLive @WWEUsos @SamiZayn pic.twitter.com/0JfKj1RPjF — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 Canada knows... THE NUMBERS DON'T LIE!@WWEDillinger and @SamiZayn face @WWEUsos RIGHT NOW on #SDLive! pic.twitter.com/kcxgU01HaC — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 जॉन सीना का सैगमेंट जॉन सीना ने पिछले हफ्ते WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए शिंस्के नाकामुरा के साथ ड्रीम मैच के बारे में बात करते हुए जापानी सुपरस्टार की बहुत तारीफ की। क्राउड भी सीना के लिए चैंट कर रहा है। सीना: पिछले हफ्ते मेरे साथ वो हुआ, जो मेरे साथ बहुत कम होता है कि मैं हार गया। इसकी मैंने नाकामुरा का हाथ उठाया, क्योंकि वो उसे डिजर्व करते हैं। बैरन कॉर्बिन का म्यूजिक बजा और वो आ गए हैं। कॉर्बिन आकर सीना के ऊपर निशाना साध रहे हैं। सीना ने भी पलटवार किया और कहा वो उन्हें एक बार फिर टेबल पर "एए" दे सकते हैं। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए हैं। ब्रायन ने इस बात का एलान किया कि समरस्लैम में जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन का मैच होगा । Per #SDLive General Manager @WWEDanielBryan, Mr. #MITB @BaronCorbinWWE will go one-on-one with @JohnCena at #SummerSlam! pic.twitter.com/AHxY1KHzSE — WWE (@WWE) August 9, 2017 The #LoneWolf @BaronCorbinWWE is out to prove that he is the FUTURE as he interrupts @JohnCena on #SDLive! #SummerSlam pic.twitter.com/zuZv4VlXvN — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 "I did the only thing I could... shook the hand of a man who had the right to become champion." @JohnCena on his loss to @ShinsukeN #SDLive pic.twitter.com/EkJhhBcPa8 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 9, 2017 The time is NOW as the #CenationLeader @JohnCena kicks off an ALL-NEW #SDLive, RIGHT NOW on @USA_Network! pic.twitter.com/Q1D6QnFuF3 — WWE (@WWE) August 9, 2017 नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन लाइव का यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है जैसे समरस्लैम करीब आ रहा है, वैसे ही ब्लू ब्रांड अपने स्तर को मंडे नाइट रॉ के आगे लेकर जाने में पूरी तरह से कामयाब हो रहे हैं। हालांकि वो इस हफ्ते भी उसी को आगे बढ़ाना चाहेंगे। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियन अपने पुराने प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे, तो इस मैच में रैंडी अपनी तमाम हारों का बदला लेना चाहेंगे। इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते विमेंस चैंपियन का सामना मनी इन द बैंक विनर कार्मेला के साथ होगा। इसके अलावा समरस्लैम के लिए और भी कहानियों के ऊपर से पर्दा उठ सकता है, जिसमें सबसे ऊपर जॉन सीना के लिए संभावित प्लान होगा कि वो किस भूमिका में स्मैकडाउन में नजर आ सकते हैं।