जिंदर महल vs रैंडी ऑर्टन (ग्रज मैच)
जिंदर महल रिंग में मौजूद, वाइपर रैंडी ऑर्टन का मैच जारी, वो रिंग की तरफ आ रहे हैं। सिंह ब्रदर्स के एब्सेन्स में ऑर्टन पड रहे हैं जिंदर महल पर भारी। ऐसा लग रहा है कि वाइपर पिछले कुछ मैचों का बदला एक साथ ले रहे हैं और महल के पास इसका कोई भी जवाब नहीं है। महल ने पलटवार की कोशिश की, लेकिन वो ज्यादा कामयाब नहीं हो पा रहे हैं और ऑर्टन पूरी तरह से पकड़ बनए हुए हैं। महल को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे, क्योंकि ऑर्टन ने उन्हें बिल्कुल भी बचने का मौका नहीं दे रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल को RKO देकर क्लीन तरह से जीत हासिल की और आख़िरकार उन्होंने मॉडर्न डे महाराजा से अपना बदला लिया। बैकस्टेज जा रहे ऑर्टन को पीछे एक दम सुपरकिक मारी रुसेव ने और इसी के साथ स्मैकडाउन लाइव के एक बेहतरीन एपिसोड का अंत हुआ।
नेओमी vs कार्मेला
नेओमी और कार्मेला के बीच मैच जारी, नेओमी थोड़ी दिक्कत में आ रही हैं नजर, कार्मेला इसका उठाना चाहेंगी फायदा। यह क्या जेम्स एल्सवर्थ की वापसी और उसका फायदा उठाया कार्मेला और उन्होंने नेओमी को पिन कर बड़ी जीत हासिल की।
शेन मैकमैहन का सैगमेंट
जैसे ही शेन मैकमैहन ने बोलना शुरू किया, क्राउड उनके लिए शेन ओ मैक चैंट कर रहे हैं और इस बीच शेन ने समरस्लैम में होने वाले मैच के प्रतिभागियों को रिंग में बुलाया। सबसे पहले केविन ओवंस रिंग में आए, तो उसके बाद रिंग में आए मौजूदा यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स। शेन ने केविन की क्लास लगाई और कहा कि ओवंस को लगता है कि वो फेयर रेफरी नहीं होंगे। केविन ओवंस ने शेन मैकमैहन से माफी मांगी। केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। केविन ओवंस ने एक पुरानी वीडियो दिखाई, जिसमें शेन ओ मैक रेफरी के किरदार को अच्छे से नहीं निभा रहे हैं। केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच झडप हुई, जिसके बीच गलती से एजे स्टाइल्स ने शेन ओ मैक को ही मार दिया। इस बीच ओवंस हंस कर वहां से चले गए।
शेन ओ मैक ने दोनों सुपरस्टार्स को विश्वास दिलाया कि वो मैच में फेयर रहेंगे।
शार्लेट फ्लेयर vs लाना
शार्लेट और लाना के बीच कोई टक्कर ही देखने को नहीं मिली, पूर्व विमेंस चैंपियन ने आसानी से लाना को मार गिराया और इस मैच को सबमिशन के जरिए अपने नाम किया।
फैशन पुलिस की गुत्थी
टायलर ब्रीज अपने साथी फानडांगों को ढूंढ रहे हैं और आख़िरकार उनके साथी फानडांगों मिल ही गए हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह कहानी अभी जारी रहने वाली है। जेम्स एल्सवर्थ ने वापसी और इसका फायदा एक बार फिर हुआ कार्मेला को और उन्होंने नेओमी को पिन कर मैच अपने नाम किया।
द उसोज vs टाय डिलिंजर और सैमी जेन
डिलिंजर और उसो ने मैच को शुरू किया और डिलिंजर ने मैच के शुरू से ही दबदबा बनाना शुरू किया। उसोज और बेबीफेस टीम शानदार काम कर रहे हैं और एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा है। उसोज ने डबल टीम कर डिलिंजर को चोटिल किया और अंत में उन्हें टैप कराकर इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद द उसोज को बीच में रौका न्यू डे और उसोज के ऊपर उन्होंने पीछे से हमला किया और टैग टीम चैंपियन ने उसोज से अपना बदला लिया। इस बीच उसोज बचकर भाग गए।
जॉन सीना का सैगमेंट
जॉन सीना ने पिछले हफ्ते WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए शिंस्के नाकामुरा के साथ ड्रीम मैच के बारे में बात करते हुए जापानी सुपरस्टार की बहुत तारीफ की। क्राउड भी सीना के लिए चैंट कर रहा है। सीना: पिछले हफ्ते मेरे साथ वो हुआ, जो मेरे साथ बहुत कम होता है कि मैं हार गया। इसकी मैंने नाकामुरा का हाथ उठाया, क्योंकि वो उसे डिजर्व करते हैं। बैरन कॉर्बिन का म्यूजिक बजा और वो आ गए हैं। कॉर्बिन आकर सीना के ऊपर निशाना साध रहे हैं। सीना ने भी पलटवार किया और कहा वो उन्हें एक बार फिर टेबल पर "एए" दे सकते हैं। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए हैं। ब्रायन ने इस बात का एलान किया कि समरस्लैम में जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन का मैच होगा ।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन लाइव का यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है जैसे समरस्लैम करीब आ रहा है, वैसे ही ब्लू ब्रांड अपने स्तर को मंडे नाइट रॉ के आगे लेकर जाने में पूरी तरह से कामयाब हो रहे हैं। हालांकि वो इस हफ्ते भी उसी को आगे बढ़ाना चाहेंगे। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियन अपने पुराने प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे, तो इस मैच में रैंडी अपनी तमाम हारों का बदला लेना चाहेंगे। इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते विमेंस चैंपियन का सामना मनी इन द बैंक विनर कार्मेला के साथ होगा। इसके अलावा समरस्लैम के लिए और भी कहानियों के ऊपर से पर्दा उठ सकता है, जिसमें सबसे ऊपर जॉन सीना के लिए संभावित प्लान होगा कि वो किस भूमिका में स्मैकडाउन में नजर आ सकते हैं।