WWE Smack Down रिजल्ट्स लाइव: 9 मई 2017

Ankit

जिंदर महल, केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन Vs सैमी जेन, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स जिंदर महल ने पहले एंट्री की, उसके बाद केविन ओवंस और फिर बैरन कॉर्बिन ने रिंग में एंट्री की। सैमी जेन की एंट्री हो रही है। अब एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बज गया है अब रैंडी ऑर्टन की एंट्री हो गई हैं। सभी 6 सुपरस्टार्स अब रिंग में है। स्टाइल्स और कॉर्बिन ने मैच की शुरुआत की, और आते ही किक्स से वार किया और ड्रॉप किक मार दी। सैमी को टैग मिल गया है। जिंदर को भी टैग मिल गया है। जिंदर ने शानदार अटैक किया है लेकिन एक मूव मारके जिंदर को गिरा दिया। रैंडी ऑर्टन ने टैग लिया जिसको देखते हुए महल ने ओवंस को टैग किया। रैंडी ने अटैक किया और ओवंस रिंग के बाहर चले गए हैं।

वहीं रैंडी ऑर्टन ने एजे को टैग किया है जबकि ओवंस ने बैरन कॉर्बिन को टैग दिया है। अब जिंदर महल को टैग मिल गया है लेकिन एजे ड्रॉप किक मारके महल को गिरा दिया और सैमी को टैग दे दिया , जिसके बाद ओवंस ने टैग ले लिया है। अब सैमी ओवंस पर अटैक कर रहे हैं। सैमी टॉप रोप से मारने के मन बना रहे थे कि ओवंस ने पलटवार किया और रिंग पर गिरा दिया।

कॉर्बिन को टैग मिल गया है जबकि सैमी रिंग के बाहर गिर गए है, रिंग के बाहर महल ने उनपर अटैक किया। कॉर्बिन ने हाई किक मारके सैमी की हालत खराब कर दी है। जिंदर को टैग मिल गया है और आते ही सैमी पर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। सैमी वापसी की कोशिश कर रहे है लेकिन जिंदर अपने पोस्ट तक ले गए जहां ओवंस ने टैग लिया। ओवंस ने नेक लॉक के जरिए सैमी को पकड़ लिया है, सैमी कोशिश कर रहे है लेकिन ओवंस ने उन्हें जाने नहीं दिया जिसके बाद ओवंस ने कॉर्बिन को टैग कर दिया है। बैरन ने रैंडी को एक शॉट मारा है, वहीं सैमी ने चालाकी से एजे को टैग कर दिया और स्टाइल्स ने किक्स और फॉर ने अटैक कर दिया। एजे ने बैरन को सबमिशन मूव से पकड़ लिया तभी ओवंस ने दखल दी जिसके बाद रैंडी रिंग में आए, तो महल को सैमी ने बाहर किया, सामी ने सभी पर जंप मार दी। स्टाइल्स रिंग से बैरन पर कुदने वाले थे की ओवंस ने फिर से दखल दी। कॉर्बिन ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। जिंदर महल को टैग मिल गया है और स्टाइल्स की हालत काफी बुरी है। स्टाइल्स को महल ने पकड़ लिया है। स्टाइल्स ने पलटवार किया लेकिन महल ने हाई नी मारके कवर किया, अब ओवंस को टैग मिल गया है। ओवंस कुदना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपने घुटने लगा दिए, स्टाइल्स ने अब फेसबस्ट मार दिया है, रैंडी को टैग मिल गया है, आते ही रैंडी ने पहले महल को पवार स्लैम मरा फिर , बैरन को फिर केविन को डीडीटी, सभी सुपरस्टार एक दूसरे को मार रहे हैं। लेकिन ओवंस ने एजे को रिंग के बार कर दिया है वहीं रैंडी ऑर्टन ने ओवंस को RKO मारा है, जिंदर महल रिंग में आ गए है क्योंकि इस मैच में वो लीगल मैन है उन्होंने रैंडी को अपना फिनिशिंग मूव मार दिया और मैच को जीत लिया। जिंदर महल, केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन ने मैच को जीता


द एस्सेंशन Vs ब्रीजांगो

द एस्सेंशन पहले से रिंग में मौजूद है उसके बाद टैग टीम के नंबर वन कंटेंडर ब्रीजांगो पहुंच रहे हैं। ब्रीजांगो ने मैच के शुरुआत में एस्सेंशन को क्रास बॉडी मारी, लेकिन एस्सेंशन ने जल्दी मैच में वापसी की, एस्सेंशन ने एक दूसरे को टैग देते हुए मैच पर कंट्रोल बनाए रखा है। टायल ब्रीज को टैग मिल गया है लेकिन रिंग में आके उन्होंने अपनी स्किल्स दिखाई और जल्दी से फनडांगो को टैग कर दिया और वो रिंग से एस्सेंशन से पर कुद गए और कवर करके मैच को जीत लिया। इसी के साथ ब्रीजांगो ने मैच को जीता ब्रीजांगो ने मैच को जीता द उसोज का म्यूजिक बज गया है। द उसोज- रुको रुको क्या हमें इस टीम के साथ बैकलैश में लड़ना है, तुम्हारे बस 12 दिन रहे गए है, तुम क्या हम चैंपियन को हरा सकते हो, देखते है कि तुम 12 दिनों में हमें हराने के लिए क्या करते हो।


डॉल्फ जिगलर का सैगमेंट

डॉल्फ जिगरल एंट्री कर रहे है और रिंग में आ गए हैं। डॉल्फ- मुझे 8 साल हो गए है, लेकिन जब भी मैं यहां आता हूं मुझे लगता है कि मैं नया सुपरस्टार हूं, मैंने कितने खिताब जीते, वर्ल्ड टाइटल जीता, मैं फिल्म स्टार भी रहा लेकिन कभी आपने मेरी तारीफ नहीं की। आप किसको चेयर करते हो ( नाकामुरा चैंट हो रहा)। ये वो सुपरस्टार है जिसका अभी तक स्मैकडाउन में मैच तक नहीं हुआ है। उसका म्यूजिक जैसे ही बजता है आप लोग पागल हो जाता है, इस बात से मुझ दिक्कत है। मैेंने आप सभी को अच्छे मैच दिए है। मैंने इस रिंग में बहुत कुछ किया है। मुझे आप लोग की जरुरत नहीं है क्योंकि आप मेरी केयर नहीं करते। (नाकामुरा का चैंट हो रहा है।) जैसे की मैंने पहले कहा है कि आप लोग मेरी केयर नहीं करते तो मैं बता देता हूं नाकामुरा जवाब देने बाहर निकलो।

शिंस्के नाकामुरा का म्यूजिक बज गया है और क्राउड का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। डॉल्फ- ये क्या ड्रामा है, लगभग एक महीना हो गया है तुम बस रिंग में आ रहे हो, लड़ना है तो बता दो किसके खिलाफ लड़ोगे। नाकुमारा- शट अप, तुम देखना चाहते हो कि मैं क्या कर सकता हूं, मैं दिखाता हूं तुम्हें अभी। डॉल्फ-ये हम तक करेंगे जब मैं तैयार हूंगा, और मैं तुम्हें बैकलैश में खत्म कर दूंगा। जिगलर ने अटैक कर दिया है लेकिन नाकामुरा ने जबरदस्त पलटवार किया और डॉल्फ को रिंग से बाहर कर दिया है।


ल्यूक हार्पर Vs एरिक रोवन

ल्यूक हार्पर का एंट्री म्यूजिक बज गया है और वो अपनी एंट्री कर रहे हैं। एरिक रोवन भी रिंग में पहुंच गए हैं। एरिक रोवन ने आते ही हार्पर के रिंग के बार फेंक दिया है लेकिवन वो फिर से वापस आ गए और आते ही रोवन पर हमला कर दिया। रोवन ने पलटवार किया और अपनी किक और स्पलैश से हार्पर पर इटैक किया। हार्पर ने फिर से अटैक कर दिया और एपेरन से रिंग में रोवन के पर कुद गए। कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। हार्पर बिग क्लोथलाइन मारने जा रहे है लेकिन रोवन ने खुद को बचा लिया लेकिन क्रॉसबॉडी सुपलैक्स मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। एरिक रोवन अपने मास्क से अटैक करना चाहते थे लेकिन रेफरी ने उन्हें रोक दिया और रेफरी मास्क को रखने चले गए जिसका फायदा एरिक रोवन ने उठाया और हार्पर की आखों पर वार किया उसके बाद अपना नया फिशिनिंग मूव हेलीकॉप्टर बॉडीस्लैम मारके मैच को जीत लिया। एरिक रोवन ने जीता मैच


बैकस्टेज

बैकी लिंच मैच के बाद बैकस्टेड पहुंचीं जहां नेओमी और शार्लेट झगड़ रही हैं। बैकी- तुम दोनों मत लड़ो, हमें इन तीनों को जवाब देना होगा, पहले उन लोगों ने पिछले हफ्ते ऐसा किया और अब आज, अगर हमने कुछ नहीं किया तो ये चलता रहेगा। बैकलैश में हम 6 विमेन मैच लड़ेंगे और इनको जवाब देंगे ठीक हैं।


नटालिया Vs बैकी लिंच

नटालिया की एंट्री हो रही है और पहले से ही उनकी टीम टमानिया, कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ रिंग में हैं। अब विमेंस चैंपियन नेओमी की एंट्री हो गई हैं। नेओमी ने बैंकी लिंच को इस मैच के लिए बुलाया, बैकी लिंच की एंट्री हो गई हैं। ये क्या शार्लेट की एंट्री हो गई हैं। शार्लेट- मुझे किसी पहचान की जरुरत नहीं है, क्योंकि मैं क्वीन हूं।

बैंकी लिंच का मैच शुरु हो गया है, नटालिया ने रिंग के बाहर बैकी को सुपलैक्स दिया उसके बाद वो रिंग में लेकर पहुंचीं। नटालिया अपनी स्किल्स से बैकी पर वार कर रही हैं। बैकी ने पलटवार किया और बार बार क्लोथलाइन से वार किया। बैकी ने अब नटालिया को सुपलैक्स दिया है। बैकी लिंच पोस्ट पर बैठी है लेकिन तभी कार्मेला ने दखल दिया जिसको देखते हुए नेओमी उन्हें बचाने पहुंचीं लेकिन नटालिया ने बैकी को पोस्ट से खींच लिया और कवर करके मैच को जीत लिया। नटालिया ने जीता मैच


रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बज गया है और रिंग में आ रहे हैं। रैंडी- मैं पेबैक में ब्रे वायट के कारण नहीं हारा, ना ही मैं फ्रीज गिरने से हारा, मैं हारा तो सिर्फ जिंदर महल के कारण और बैकलैश में उसकी हालत बुरी कर दूंगा। जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स के साथ एंट्री की। जिंदर- रैंडी मैंने कुछ नहीं लिया तुमसे, ना ही कुछ छीना है , मैंने वो लिया है जो कुछ दिनों बाद मेरे पास आने वाला है। देख सकते हो बेल्ट के साथ मेरी फोटो। बैकलैश में तुम्हें हरा कर मैं खिताब जीत लूंगा, जिसके बाद मैं ताज महल लेके जाऊंगा, मेरे देश में मेरी मूर्ति बनेगी। (फैंस यू सक चैंट कर रहे हैं।)

केविन ओवंस का म्यूजिक बज गया है। केविन- तुम दोनों ये बंद करो , कोई नहीं सोच रहा हाउस ऑफ हॉर्रर मैच का, कोई नहीं सोच रहा इंडिया के बारे में। सिर्फ लोग बात कर रहे है तो न्यू फेस ऑफ अमेरिका की जो मैं हूं। पिछले हफ्ते मैंने क्रिस जैरिको का करियर खत्म किया है और बैकलैश में एजे स्टाइल्स का करियर खत्म कर दूंगा। अभी अमेरिका का फेस हूं लेकिन उसके बाद मैं चैंपियनशिप के लिए लडंने वाला हूं और फेस ऑफ WWE बन जाऊंगा

एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बज गया है। (फैंस स्टाल्स चैंट कर रहे हैं।) एजे-तुम क्या हो ये सभी को पता है। क्रिस जैरिको को तुमने हराया ठीक है , लेकिन तुम्हारा सामना मुझसे होना है, स्मैकडाउन मेरा घर है और तुम कभी ब्लू ब्रांड का फेस नहीं बन सकते। ब्रेरन कॉर्बिन का म्यूजिक बज गया है लेकिन पीछे से सैमी जेन ने उनपर अटैक कर दिया है। ये क्या सभी के बीच में लड़ाई शुरु हो गई है। रिंग में स्टाइल्स, रैंडी और सैमी है जबकि बाहर जिंदर, ओवंस और कॉर्बिन है। हालांकि इन सभी को देखते हुए बैकस्टेज 6 मैन टैग मैच का एलान कर दिया गया है।


नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। ब्लू ब्रांड के पीपीवी बैकलैश में थोड़ा समय बचा है उससे पहले कई बिल्ड अप और फिउड देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इस पीपीवी के लिए स्मैकडाउन ने अपने कुछ मिड कार्ड सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दिया है और मेन रोस्टर में डाला है। बैकलैश पीपीवी काफी करीब है और डॉल्फ जिगलर के शब्दों में कहें तो यह पीपीवी शिंस्के नाकामुरा के नाम पर बिल्ड किया जा रहा है। देखना होगा कि इन दोनों की फिउड को किस तरह से इसे आगे बढ़ाया जाता है? वहीं इस हफ्ते विमेंस डिवीजन में एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है, उम्मीद है कि फेटल 5वे मैच ब्लू ब्रांड में हो सकता है। पिछले हफ्ते क्रिस जैरिको को बुरी तरह से मारने के बाद और यूएस टाइटल को वापस हासिल करने के बाद अब उनका ध्यान यूएस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर एजे स्टाइल्स होंगे। हालांकि जिस रुप में केविन अभी है और कुछ को न्यू फेस ऑफ अमेरिका बता रहा है उससे देखकर लगता है कि स्टाइल्स इस एपिसोड में केविन को करारा जवाब देंगे। सबसे ज्यादा निगाहें इस एपिसोड में जिंदर महल पर होगी क्योंकि जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स के कारण ही रैंडी ऑर्टन को पेबैक में हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद है रैंडी ऑर्टन इस एपिसोड में आएंगे और जिंदर ने अपनी हार का बदला लेंगे और बैकलैश ने पहले उन्हें चुनौती देंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications