# डीन एम्ब्रोज़ Vs एजे स्टाइल्स
स्मैकडाउन के मेन इवेंट मैच के लिए WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स की एंट्री हो रही है। डीन एम्ब्रोज़ की एंट्रैंस थीम बजने के बाद वो रिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। अगर डीन एम्ब्रोज़ इस मैच को जीत गए तो वो WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन जाएंगे।
ब्रेक से लौटने के बाद मैच में डीन एम्ब्रोज़ हावी नजर आ रहे हैं और वो एजे स्टाइल्स को रिंग के बाहर मार रहे हैं। डीन ने एजे को रोल कर कवर करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। एम्ब्रोज ने एजे को सबमिशन लॉक में जकड़ लिया है, लेकिन स्टाइल्स ने रोप पकड़कर खुद को बचाया। डीन एम्ब्रोज़ ने टॉप पर एजे स्टाइल्स को ले जाकर सुपर प्लैक्स दिया। एजे स्टाइल्स ने वापसी करते हुए डीन एम्ब्रोज को काफ क्रशर में लॉक कर लिया, लेकिन एजे स्टाइल्स ने रोप पकड ली। डीन एम्ब्रोज़ ने एजे स्टाइल्स को बैरीकेड पर बैठाया और गिरा दिया। दोनों ही स्टार्स अब रिंग में आकर लड़ने लगे हैं। स्टाइल्स फिनोमिनल फोरआर्म के लिए रोप पर चढ़ रहे हैं, तभी डीन ने उन्हें ड्रॉप किक मारी। डीन ने टॉप रोप पर चढकर रिंग के बाहर खड़े एजे पर एल्बो मारी। डीन ने रिंग के अंदर ले जाकर एजे को डर्टी डीड्स की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। एजे ने वापसी करते हुए डीन एम्ब्रोज को कॉर्नर में ले जाकर सुप्लैक्स दी। डीन और स्टाइल्स ने एक दूसरे पर एक साथ डबल क्लोथलाइन लगाई। ये क्या...जेम्स एल्सवर्थ एरिना में आ गए हैं। मौके का फायदा उठाकर एजे ने डीन को किक मारी। सिक्योरिटी गार्ड्स एल्सवर्थ को पकड़ने के लिए आ गए हैं। एल्सवर्थ दर्शकों के बीच से एरिना में चले गए। एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर डीन पर काफ क्रशर लगा दिया।एल्सवर्थ फिर से एरिना में आ गए हैं और सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें पकड़ लिया है। एजे ने बाहर जाकर एल्सवर्थ को अनाउंस टेबल के दूसरी साइड गिरा दिया। डीन एम्ब्रोज ने एजे स्टाइल्स पर डर्टी डीड्स लगाई और मैच को जीत लगाई। डीन एम्ब्रोज WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए हैं।It's @TheDeanAmbrose's LAST CHANCE to beat @WWE World Champion @AJStylesOrg to become #1Contender, LIVE NOW on #SDLive on @USA_Network! pic.twitter.com/MWDuzSsFj0
— WWE (@WWE) November 2, 2016
.@TheDeanAmbrose is willing to do WHATEVER IT TAKES to become the No. 1 Contender for the @WWE World Championship! @AJStylesOrg #SDLive pic.twitter.com/JmAQ2R5pK9
— WWE (@WWE) November 2, 2016
# द उसोज़ Vs हैडबैंगर्स हैडबैंगर्स पहले ही रिंग में आ चुके हैं और जिमी और जे उसो की एंट्री हो रही है। द उसोज़ ने मैच शुरु होने से पहले ही हैडबैंगर्स पर अटैक करना शुरु कर दिया। हैडबैंगर्स की टीम द उसोज़ की धुलाई कर रही है। लेकिन उसोज ने वापसी करते हुए हैडबैंगर्स के साथी को रोल कर जीत दर्ज की। द उसोज़ ने सर्वाइवर सीरीज़ के लिए स्मैकडाउन की टीम में जगह बना ली है।
Advertisement
The @WWEUsos aren't fooling around, attacking The #Headbangers before the match on #SDLive! pic.twitter.com/KB0VRVIWw4 — WWE (@WWE) November 2, 2016
# डीन एम्ब्रोज का बैकस्टेज इंटरव्यू डीन एम्ब्रोज इंटरव्यू का जवाब देते हुए एजे स्टाइल्स के साथ होने वाले मैच के लिए बोल रहे हैं। जेम्स एल्सवर्थ आकर कह रहे हैं कि उन्हें भी इस मैच के दौरान रिंग साइड रहने का मौका दिया जाए। लेकिन डीन एम्ब्रोज ने इस बार ऐसा करने से मना कर दिया।
JAMES: "Is there ANY WAY I can come to ringside tonight???"
DEAN: "... ... .. NO!!" #SDLive pic.twitter.com/IP0og8ekod — WWE (@WWE) November 2, 2016
# द मिज़ Vs कर्ट हॉकिंस द मिज की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के ओपन चैलेंज के लिए कर्ट हॉकिंस रिंग में आ गए हैं। मैच शुरु होते ही कर्ट हॉकिंस को डॉल्फ जिगलर ने किक मारी और चित्त कर मैच को अपने नाम कर लिया। जिगलर कह रहे हैं कि मंडे नाइट रॉ का कोई भी स्टार इस चैंपियनशिप के चैलेंज कर सकता है।
Good morning. Good afternoon. Good night @TheCurtHawkins!! @HEELZiggler retains his #ICTitle on #SDLive! pic.twitter.com/tgA7uYGO35 — WWE (@WWE) November 2, 2016
# द मिज का सैगमेंट द मिज और उनकी पत्नी मरीस रिंग में खड़े होकर अपने शो मिज़ टीवी की तारीफ कर रहे हैं। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन रिंग में एंट्री कर रहे हैं और पूरा एरिना उनके साथ यस, यस, यस चैंट कर रहा है। मिज कह रहे हैं कि वो मिज टीवी में एग्रेसिव नहीं होते। इसका जवाब देते हुए डैनियल ब्रायन ने कहा कि तुमने ऐसा किया मैं मिज टीवी कैंसल कर सकता हूं। रैंडी ऑर्टन, बैरन कॉर्बिन, ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स को डैनियल ब्रायन ने सर्वाइवर सीरीज के लिए स्मैकडाउन की टीम में चुना है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए द मिज कह रहे हैं कि तुमने मेरे शो में आकर मेरी बेइज्जती की है, तुम्हें स्मैकडाउन लाइव के जीतने की चिंता नहीं है। डैनियल ब्रायन, "हमें ऐसे स्टार्स की जरुरत है, जो लड़ने से ना डरें। पिछले हफ्ते तुमने साबित किया कि तुम लडने से डरते हो। तुम बैठे रहो और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज होगा अभी"। डॉल्फ जिगलर का एंट्रैंस म्यूजिक बजा़ और वो रिंग में एंट्री कर रहे हैं।
BRYAN: #SDLive's 5-man #SurvivorSeries team = AJ Styles, Dean Ambrose, Baron Corbin, Bray Wyatt and Randy Orton! #NoMiz! #MizTV pic.twitter.com/I2KNKSw9lu — WWE (@WWE) November 2, 2016
# स्पिरिट स्कवॉड Vs अमेरिकन एल्फा इस टैग टीम मैच के लिए सबसे पहले स्पिरिट स्कवॉड और फिर अमेरिकन एल्फा कीं एंट्री हुई। मैच की शुरुआत में स्पिरिट स्कवॉ़ड की टीम चैड गेबल पर हावी नजर आ रही है। जेसन जॉर्डन ने आते ही दोनों को बाहर कर दिया। अमेरिकन एल्फा ने स्पिरिट स्कवॉ़ड पर अपना सिग्नेचर मूव लगाकर मैच जीता और सर्वाइवर सीरीज़ के लिए क्वालीफाई किया।
It's #AmericanAlpha vs. #SpiritSquad for a spot on the #SDLive #SurvivorSeries Tag Squad LIVE NOW on @USA_Network! pic.twitter.com/mOBRFvLRBM — WWE (@WWE) November 2, 2016
#डैनियल ब्रायन और शेन का सैगमेंट डैनियल ब्रायन ने नेओमी के सर्वाइवर सीरीज में होने वाली विमेंस टैग टीम मैच के लिए टीम में शामिल कर लिया है। वहीं स्मैकडाउन लाइव की टीम के लिए नटाल्या को कोच बनाया है।
.@NaomiWWE is part of the 5-woman #SurvivorSeries team for #SDLive w/ Nikki @BellaTwins, @BeckyLynchWWE, @CarmellaWWE & @AlexaBliss_WWE! pic.twitter.com/1ESpgWvgfc — WWE (@WWE) November 2, 2016
# निकी बैला, बैकी लिंंच Vs कार्मैला, एलैक्सा ब्लिस मैच की शुरुआत निकी बैला और कार्मैला कर रही है। मैच की बैल बजते ही कार्मैला बाहर भाग गईं, अंदर आने पर तुरंत उन्होंने ब्लिस को टैग दे दिया और अब निकी बैला और ब्लिस लड़ रही हैं। फिलहाल स्मैकडाउन लाइव में ब्रेक आ गया है। ब्रेक से लौटने के बाद बैकी लिंच कार्मैला की पिटाई कर रही हैं। एलैक्सा ब्लिस ने बीच में आकर खलल डाल दिया। एलैक्सा ने बैकी को डीडीटी देकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में कार्मैला और एलैक्सा ब्लिस की टीम की जीत हुई।
Rake to the eyes and DDT!! @AlexaBliss_WWE pins the #SDLive Women's Champ!! #SDLive pic.twitter.com/t4UsSzEkmj — WWE (@WWE) November 2, 2016
# केन Vs रैंडी ऑर्टन केन और रैंडी ऑर्टन के बीच नो डिस्क्वालीफिकेशन मैच चल रहा था कि तभी एरिना में ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट आ गए। ब्रे और ल्यूक ने आकर हमला कर दिया। इसी का फायदा उठाकर रैंडी ने केन पर RKO लगा दिया और मैच को अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद ल्यूक हार्पर ने केन को क्लोथलाइन दी और उसके बाद में ब्रे वायट ने केन को सिस्टर एबीगेल दिया।
The #WyattFamily has arrived!! #SDLive pic.twitter.com/U3Ub1Rmldo — WWE (@WWE) November 2, 2016
#RKO by @RandyOrton!!
Orton defeats @KaneWWE! #NoDQMatch #SDLive pic.twitter.com/XuCxEi7uuO — WWE (@WWE) November 2, 2016
स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत होते ही जेम्स एल्सवर्थ की एंट्री हो रही है। जेम्स एल्सवर्थ डीन एम्ब्रोज से माफी मांग रहे हैं, इसी दौरान डीन एम्ब्रोज भी रिंग में आ गए हैं और वो जेम्स से कह रहे हैं कि उन्हें माफी मांगने की कोई जरुरत नहीं है। इसी दौरान WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स भी रिंग में आ गए। एजे स्टाइल्स ने पहले डीन एम्ब्रोज पर हमला किया और उसके बाद एल्सवर्थ को रिंग के बाहर कर दिया। आखिर में एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ पर फिनोमिनल फोरआर्म लगाया।
It's TOO late for apologies, as @WWE World Champion @AJStylesOrg takes out @realellsworth and @TheDeanAmbrose on #SDLive! pic.twitter.com/i1KsJarML8 — WWE (@WWE) November 2, 2016
नमस्कार WWE स्मैकडाउन लाइव की कमेंट्री में आपका स्वागत है। हैल इन ए सैल और रॉ के बाद WWE स्मैकडाउन लेकर फैंस के सामने हाजिर है। WWE स्मैकडाउन में आज सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए टीम और उनके रैसलर्स का एलान किया जा सकता है। WWE रॉ ने सर्वाइवर सीरीज़ के मैचोें के लिए कल कई एलान किए। पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज को जेम्स एल्सवर्थ की गलती की वजह नंबर 1 कंटैंडर का मौका गंवाना पड़ा था। ऐसे में अब टाइटल का नंबर 1 कंटैंडर कौन बनेगा? ब्रे वायट फैमिली से जुड़ जाने के बाद रैंडी ऑर्टन का अगला कदम क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी। आज स्मैकडाउन लाइव में सर्वाइवर सीरीज के लिए टैग टीम चुनने के लिए अमेरिकन एल्फा का सामना स्पिरिट स्कवॉड के साथ होगा। वहीं द मिज टीवी में डैनियल ब्रायन नजर आएंगे।