सैमी जैन Vs बैरन कॉर्बिन Vs एजे स्टाइल्स ( यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)
पहले सैमी जैन ने एंट्री की, उसके बाद बैरन कॉर्बिन फिर पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने रिंग में कदम रखा। तीनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को मारना शुरु कर दिया है। एजे स्टाइल्स और सैमी, बैरन को सुपलेक्स देना चाहते थे लेकिन बैरन ने दोनों को जबरदस्त स्लैम दिया। बैरन अभी दोनों सुपरस्टार्स पर भारी है। बैरन ने स्टाइल्स को क्लोथलाइन मारके रिंग से बाहर कर दिया है।
अब सैमी और स्टाइल्स ने मिलकर क्लोथलाइन मारके बैरन को रिंग से बाहर कर दिया है। सैमी ने फ्लाइंग ड्रॉप किक मारकर स्टाइल्स को बाहर किया। जबकि सैमी सुसाइड डाइव की तैयारी में थे कि बैरन ने उन्हें खींच लिया। वहीं स्टाइल्स को भी बैरन ने रिंग के बाहर मारा और मौका देखर सैमी ने दोनों पर सुसाइड डाइव लगा दी।
स्टाइल्स इस मैच को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन बार बार स्टाइल्स को दोनों सुपरस्टार टक्कर दे रहे हैं। सैमी को बैरन ने साइड स्लैम दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। स्टाइल्स को किक मारके भी बैरन ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। सैमी ने मैच में वापसी की और स्टाइल्स को रिंग से बाहर किया जबकि बैरन को सुपलेक्स मारा, लेकिन स्टाइल्स बीच में आ गए। तभी स्टाइल्स को बैरन ने जबरदस्त क्लोथलाइन मार दिया।
तीनों सुपरस्टार्स रिंग में पड़े है। कॉर्बिन को दोनों ने मिलकर रिंग के बाहर कर दिया है, लेकिन सैमी ने स्टाइल्स को थंडरबॉम्ब मारा और कवर लेकिन किक आउट हो गए। स्टाइल्स को टॉप टर्नबक्ल पर बैठा दिया है और सुपलेक्स की तैयारी है लेकिन बैरन कॉर्बिन ने सैमी को कंधो पर उठा लिया है। एजे फॉर आर्म मारने जा रहे थे लेकिन कुछ नहीं हुआ।
फिर से तीनों सुपरस्टार इस रिंग में मौजूद है, स्टाइल्स ने बैरन को रिंग कोस्ट पर मार दिया फिर टॉप रोप से कुद कर कवर किया लेकिन सैमी बीच में आ गए। तीनों ने एक दूसरे को सुपरकिक मार दी है , वहीं सुपरकिक मारके बैरन को सैमी ने बाहर किया जबकि स्टाइल्स ने फिनिमिनल फॉर आर्म मारके सैमी को कवर किया और मैच जीत लिया। इस जीत के साथ स्टाइल्स यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए है।
एजे स्टाइल्स ने जीता मैच
THIS IS A BATTLE! These men are leaving it all in the ring! #SDLive #1Contender @AJStylesOrg @BaronCorbinWWE @iLikeSamiZayn pic.twitter.com/llxbtGDHEa
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 12, 2017
With a #PhenomenalForearm, @AJStylesOrg seals the deal to become the #1Contender to the #USTitle! #SDLive @BaronCorbinWWE @iLikeSamiZayn pic.twitter.com/zsn5ZPdwvx — WWE (@WWE) April 12, 2017
.@HEELZiggler, meet @ShinsukeN, one of the most CHARISMATIC Superstars of the #NewEra! #SDLive #SuperstarShakeup pic.twitter.com/o9vR2h4ouB — WWE (@WWE) April 12, 2017
एडियन इंग्लिश Vs टाय डिलिंजर इंग्लिश रिंग में है और बोल रहे है कि उनके साथ अब कोई नहीं है, तभी टाय डिलिंजर का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ गए। टाय ने आते ही मैच में परफेक्ट टन की हरकते करना शुरु कर दी है। अब इंग्लिश ने बुरी तरह टाय पर हमला किया। हालांकि टाय ने वापसी करते हुए पलटवार कर दिया है। डिलिंजर ने इंग्लिश को टाय ब्रेकर मारके मैच को जीत लिया। टाय डिलिंजर ने जीता मैच
.@WWEDillinger's win on #SDLive... the @WWEUniverse knows that's a PERFECT 10!!! #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/2bs7JuPOZa — WWE Universe (@WWEUniverse) April 12, 2017
शेन मैकमैहन का सैगमेंट शेन-आपके प्यार के लिए धन्यवाद। स्मैकडाउन कितनी अच्छा है ये सभी को पता है। डेनियल ब्रायन शुरुआत में ही एक अच्छा मैच रखा। सभी जानते है कि स्मैकडाउन एक अच्छा मंच है। चलिए विमेंस डिवीजन की बात करते है। मैं सभी विमेंस को बुलाना चाहूंगा। सबसे पहले विमेंस चैंपियन नेओमी ने एंट्री की, उसके बाद नटालिया, कार्मेला की एंट्री हुई जेम्स एल्सवर्थ भी साथ है, अब बैकी लिंच आ रही हैं। ये सभी सुपरस्टार रिंग में है। शेन- हमने रैसलमेनिया में नया चैंपियन मिला। जेम्स एल्सवर्थ- नेओमी बड़ी बेकार चैंप हैं लोग स्मैकडाउन को इसलिए देखते है क्योंकि कार्मेला और मैं यहां है। शेन- जो अब स्मैकडाउन में है वो एक शानदार सुपरस्टार है, उनके पिता दिग्गज है। मैं बुलाना चाहता हूं टमिना को। टमिना की एंट्री हो रही है और अब वो भी रिंग में पहुंच चुकी हैं। शेन- लगता है आपको लग रहा है था कि मैं किसी और की बात कर रहा था, हां, सही बोल रहे है मैं आपके सामने बुलाना चाहता हूं सुपरस्टार शार्लेट को। शार्लेट का म्यूजिक बज गया है और वो स्मैकडाउन के स्टेज पर आ गईं हैं।
What will @BeckyLynchWWE, @NaomiWWE, @NatByNature and @CarmellaWWE have to say about the future of the #SDLive Women's Division? pic.twitter.com/grENfaYlYK — WWE (@WWE) April 12, 2017
The newest woman to join the #SDLive Women's Division is the second generation athlete, @TaminaSnuka! #SuperstarShakeup pic.twitter.com/eNV5WhcvHG — WWE (@WWE) April 12, 2017
A knack for FLAIR! 4x #RAW Women's Champion @MsCharlotteWWE has officially joined the #SDLive roster!!!! #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/Fw2isljM8s — WWE (@WWE) April 12, 2017
मोजो राउली Vs जिंदर महल मोजो राउली की एंट्री हो रही है। अब जिंदर महल रिंग में पहुंच रहे हैं। रॉ मैं इन्हें फिन बैलर ने हराया था, जबकि राउली ने रैसलमेनिया में महल को बैटल रॉयल में एलिमिनेट किया था। महल ने अपने पंचेस से शुरुआत की लेकिन मोजो ने भी पंचेस की बरसात की। हाई नी मार कर महल ने कवर किया लेकिन किक आउट कर दिया। जिंदर महल रिंग के बाहर चले गए है और मोजो के दोस्त को मारना चाहते है, लेकिन मोजो ने पीछे से अटैक किया और रिंग में लाके अपना फिनिशिंग मूव मारके मैच जीत लिया। जीत के बाद मोजो क्राउड में चले गए है जहां उनके दोस्त बैठै हैं। मोजो राउली ने जीता मैच
Please welcome @JinderMahal to #SDLive! #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/5W0UCK7TNg — WWE (@WWE) April 12, 2017
NO ONE messes with GRONK and gets away with it! @RobGronkowski @MojoRawleyWWE @JinderMahal #SDLive #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/22HgcuURG1 — WWE (@WWE) April 12, 2017
द उसोज़ Vs अमेरिकन अल्फा ( टैग टीम चैंपियनशिप मैच) द उसोज रिंग में मौजूद है जबकि अमेरिकन अल्फा ने एंट्री की है। अल्फा आते ही मैच में पकड़ बनाना चाहते हैं, दोनों टैग कर कर के मैच में उसोज को मार रहे हैं। लेकिन उसोज को भी टैग मिल गया है। डब्ल टीम करके अल्फा ने ड्रॉप किक मारी। उसोज ने भी पलटवार करते हुए मैच में वापसी की लेकिन अल्फा ने फिर वने उसोज के प्लान पर पानी फेर दिया। हाई जंप के दौरान जीमी को काफी जोर से पोल लग गया है। चैड गैबल ने दोनों उसोज को संभाल लिया है कवर कर लिया है लेकिन किक आउट हो गए। जीमी ने सुपरकिक मारी और रिंग से कुदना चाहते थे लेकिन अल्फा ने उन्हें कवर कर दिया लेकिन किक आउट हो गए। उसोज से बड़ी चालाकी से अमेरिकन अल्फा को सुपरकिक और टॉप रोप से डाइव मारके मैच जीता। मैच के बाद शाइनिंग स्टार्स आ गए है और उन्होंने अमेरिकन अल्फा को मारना शुरु कर दिया। द उसोज़ ने जीता मैच
The #SuperstarShakeup continues as @WWE_Primo and @WWEEpico arrive on #SDLive to attack #AmericanAlpha! #ShiningStars pic.twitter.com/BTuncUK9iZ — WWE (@WWE) April 12, 2017
#AndStill your #SDLive Tag Team Champions... @WWEUsos! #SuperstarShakeUp @JasonJordanJJ @WWEGable pic.twitter.com/1iE5Bh0yqf — WWE (@WWE) April 12, 2017
#SDLive IS The Land of OPPORTUNITY, and The #ShiningStars just took the OPPORTUNITY to ATTACK #AmericanAlpha! #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/NEj4RTtTIH — WWE (@WWE) April 12, 2017
एरिक रोवन Vs रैंडी ऑर्टन एरिक पहले से रिंग में मौजूद है। अब रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बजा और वो रिंग में पहुंच गए है। रैंडी ने आते ही अटैक किया लेकिन एरिक ने एल्बो मारके मैच में वापसी की। दोनों सुपरस्टार अप रिंग के टॉप रोप पर है। लेकिन रैंडी ने हैड बस्ट मारके एरिक को नीचे कर दिया। रैंडी ने जबरदस्त सुपलेक्स मारा जिसके बाद एरिक रिंग से बाहर चले गए। रैंडी भी बाहर एरिक को मारने गए लेकिन एरिक, रैंडी को मारना चाहते थे लेकिन एरिक स्टिल स्टेप से टकरा गए। रैंडी ने डीडीटी मार दी है और RKO की तैयारी में है, ये क्या स्क्रिन पर ब्रे वायट आ गए है, और चेतावनी दे रहे है कि वो हर जगह है और उन्हें देख लेंगे। पूरे एरिना की लाइट आ गई है। जैसे ही लाइट आई तो रैंडी ने देखा कि एरिक रिंग के बाहर है जैसे ही रैंडी रिंग से बाहर निकले एरिक ने स्टिल स्टेप से उन्हें मारा। जिसके बाद मैच को डिसक्वॉलिफाई करना पड़ा। मैच का नतीजा नहीं निकला
One of #RAW's newest Superstars @WWEBrayWyatt knows EXACTLY when he will cross paths with @WWE Champion @RandyOrton again... #SDLive pic.twitter.com/If6rRXjZy6 — WWE (@WWE) April 12, 2017
An ominous warning from @WWEBrayWyatt... @RandyOrton will see The #EaterOfWorlds VERY SOON inside a #HouseOfHorrorsMatch! #SDLive pic.twitter.com/6JDlxTd5cx — WWE (@WWE) April 12, 2017
केविन ओवंस का सैगमेंट यूएस चैंपियन केविन ओवंस का म्यूजिक बजा और अपनी बेल्ट के साथ उन्होंने स्मैकडाउन यूनिवर्स में कदम रखा। केविन रिंग में पहुंच गए है और क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।
The FIRST Superstar to be SHAKEN UP to #SDLive is none other than the #USChampion @FightOwensFight! #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/1Ow7MzW32k — WWE (@WWE) April 12, 2017
केविन- ये नहीं हो सकता, ऐसा नहीं हो सकता... ये क्या हो गया है क्या मैं सपना देख रहा हूं। सैमी-केविन ये सही है और मैं एलान करना चाहता हूं कि, सैमी स्मैकडाउन में आ गया है। बैरन- किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि तुम स्मैकडाउन में आ गए हो। एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बज गया है और रिंग में एंट्री कर रहे हैं। फैंस एजे स्टाइल्स चैंट कर रहे है। स्टाइल्स-देखा तुमने , ये केविन ओवंस शो नहीं है ये स्मैकडाउन लाइव है। ना ये सैमी तुम्हारे लिए था, ना बैरन के लिए ये एजे स्टाइल्स का घर है और स्टाइल्स यहां मौजूद है। अब जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन का म्यूजिक बज गया वो आ गए है। ब्रायन-केविन और जैरिको का मैच होना है और वो होगा, लेकिन जो भी जीतेगा वो ब्लू ब्रांड में एंट्री करेगा। पेबैक तक यूएस टाइटल का मैच यहां नहीं हो सकता। लेकिन उसके लिए उससे पहले नंबर वन कंटेंडर मैच हो सकता है, जो स्टाइल्स, सैमी और बैरन के बीच होगा। जो भी जीतेगा उसका सामना पेबैक के विजेता से होगा।
Joining @FightOwensFight is his long-time rival The #UnderdogFromTheUnderground, @iLikeSamiZayn! #SDLive #SuperstarShakeup pic.twitter.com/1IhXVjcUGD — WWE (@WWE) April 12, 2017
Per #SDLive GM @WWEDanielBryan, whoever is victorious in @FightOwensFight vs. @IAmJericho at #WWEPayback will join #SDLive! pic.twitter.com/pokGFXFSKU — WWE (@WWE) April 12, 2017
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। सुपरस्टार शेक अप से मंडे नाईट रॉ पर असर पड़ा। टॉप कार्ड से लेकर मिडल और लोअर कार्ड तक कुल 11 स्टार्स मंडे नाईट रॉ में शामिल हुए। इससे पूरे डिवीज़न की शकल बदल गई है। स्मैकडाउन के बड़े स्टार्स की बात की जाए तो ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज़, द मिज़ और ब्लिस जैसे सुपरस्टार ने रॉ में कदम रखा। वहीं ब्लू ब्रांड में कुछ फिउड का कयास लगाया गया था हालांकि अब लगता है कि वो नहीं होंगे क्योंकि पहले ही स्मैकडाउन को झटका लग चुका है। सवाल ये है कि क्या न्यू डे और शार्लेट रॉ में मैच लड़ने के बाद ब्लू ब्रांड में जाने वाले हैं या फिर विमेंस डिवीजन और टैग टीम से कोई और दूसरे ब्रांड में जाने वाला है। इस समय शार्लेट फ्लेयर के स्मैकडाउन लाइव पर थोड़े दिलचस्प मैचेस हो सकते हैं। हील के रूप में उनका सामना फेस नेओमी और उनकी करीबी दोस्त बेकी लिंच से हो सकता है। डीन के रेड ब्रांड में आते ही स्मैकडाउन की एक चैंपियनशिप इंटरकॉन्टिनेंटल बेल्ट रॉ में आ गई है। ऐसे में रेड ब्रांड से यूएस चैंपियनशिप को ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया जा सकता है अगर ऐसा हुआ तो नाकामुरा को अच्छा फिउड मिल जाएगा। खैर,अब शेक अप होने वाला है जिसके लिए सुपरस्टार तैयार है देखना होगा ब्लू ब्रांड को इस शेक अप में क्या मिलता है। Published 12 Apr 2017, 05:19 IST