WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 14 मार्च 2017

शेन मैकमैहन सैगमेंट

शेन: एजे स्टाइल्स ने कहा है कि रैसलमेनिया में उनका कोई प्रतिद्वंदी नहीं हैैं। लेकिन अब हो गया है। इसी के साथ स्मैकडाउन लाइव का ये शानदार एपिसोड खत्म हो गया है।


अमेरिकन अल्फा Vs उसोज़ (टैग टीम मैच)

अमेरिकन अल्फा ने रिंग में एंट्री कर ली है। उसोज़ की टीम भी आ गई है। दोनों के बीच में मुकाबला शुरू हो चुका है। जेम्स को जॉर्डन ने जबरदस्त किक मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। अमेरिकन अल्फा के दोनों स्टार ने उसोज़ के दोनों सुपरस्टार्स को किक मारकर रिंग से बाहर कर दिया है। द उसोज़ की टीम ने अपना शानदार मूव लगाते हुए ये मैच जीत लिया है।

उसोज़ ने अमेरिकन अल्फा को हराया


रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बज गया है। वो रिंग में आ रहे है। रैंडी: मुझसे लोग बहुत कुछ सीख सकते है। मैं जिस मौके का बहुत महीनों से इंतजार कर रहा था। वो पल आ गया है। ब्रे वायट के साथ चैंपियनशिप के लिए बहुत कुछ करना पड़ा। उसके साथ जुड़ना, रहना और फिर तहस नहस करना ये सब प्लान था। और अंत में मैंने वो ही किया जो मुझे करना चाहिए। ब्रे वायट सिस्टर एबगिल से बहुत प्यार करता है। मैंने उसे ही जला दिया है। और अब ब्रे वायट अकेले हो गए है। लेकिन मेंरा काम यहीं खत्म नहीं हुआ है। मैंने जो शुरू किया था उसे खत्म करना है। रैसलमेनिया में ब्रे वायट को हराना मेरा अंतिम लक्ष्य है। स्क्रीन पर ब्रे वायट आ गए है। ब्रे वायट: तुम ठीक कह रहे हो। मैं हैल्पलैस हो गया हूं। तुमन बहुत कुछ कर दिया है। तुमने सिस्टर एबगिल को जला दिया है। मेरी पावर को जला दिया है। लेकिन मैं दोबारा जन्म लूंगा। सिस्टर एबगिल अभी भी मेरे साथ ही है। और बदला लेकर रहूंगा।


मोजो राउली Vs डॉल्फ जिगलर

मोजो राउली रिंग में आ चुके है। डॉल्फ जिगलर ने भी रिंग में एंट्री कर ली है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। राउली ने शुरूआत में ही जिगलर को रिंग से बाहर कर दिया है। लेकिन जिगलर ने वापसी करते हुए राउली को सुपर किक मार दी है। जिगलर रिंग के बाहर चले गए है। रैफरी ने काउंटडाउन शुरू कर दिया है। लेकिन जिगलर जान बूझ कर रिंग के अंदर नहीं गए। और वो ये मैच हार गए है।

मोजो राउली ने जिगलर को हराया


बैकस्टेज

एजे स्टाइल्स अब शेन के आने का इंतजार कर रहे है। शेन अपनी गाड़ी से आ गए है। एजे छुप गए है। ये क्या एजे ने शेन पर हमला कर दिया है। एजे शेन को बुरी तरह पीट रहे है। उन्होंने शेन को गाड़ी के शीशे पर पटक दिया है। शेन के सिर से बुरी तरह खून बह रहा है।

डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को फायर कर दिया है। उन्होंने सिक्योरिटी से उन्हें वहां से निकालने के लिए कह दिया है।


एलेक्सा ब्लिस Vs मिकी जेम्स

मिकी जेम्स रिंग में पहुंच चुकी है। एलेक्सा ब्लिस भी बड़े ही गुस्से में रिंग में पहुंच चुकी है। रैफरी ने मैच शुरू करने की घोषणा कर दी है। दोनों एक दूसरे पर अपनी ताकत दिखा रही है। एलेक्सा ब्लिस ने मिकी को रिंग से बाहर फेंक दिया है। एलेक्सा काफी गुस्स में है। एलेक्सा ने मिकी को सुपलैक्स मारकर कवर किया लेकिन मिकी ने किक आउट कर लिया है। इसके बाद मिकी जेम्स ने मिक किक मारकर ये मैच जीत लिया है। मिकी जेम्स ने एलेक्सा ब्लिस को हराया


मिज और मरीस का सैगमेंट

दोनों रिंग के बीच में है। मिज: जॉन सीना निकी को धोखा दे रहे है। सीना हमेशा खुद से प्यार करते है। उन्हें किसी से मतलब नहीं है। मरीस: निकी बैला और मैं काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन निकी ने कुछ ऐसा किया जिस वजह से ये सब खत्म हो गया। मैंने बहुत समझाया लेकिन उसने कहा की सीना मेरे लिए सबकुछ है। अब हमारे बीच कुछ नहीं है। तुम्हारे पास मौका था। लेकिन तुमने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन ना करके मुझे हर्ट किया है। मैंने जीतना सहा है उसका बदला मेैं लेकर रहूंगी। जॉन सीना का म्यूजिक अब बज गया है। सीना और निकी दोनों रिंग में आ गए है। दोनों रिंग में भागकर आए। उन्हें देखकर मिज और मरीस रिंग के बाहर भाग गए है। निकी: मरीस तुम पागल हो। तुम और मैं कभी अच्छे दोस्त नहीं थे। तुमने हमेशा झूठ बोला। तुमने सभी का पैसा बर्बाद किया था। मैं तुम्हें एक मौका देती हूं। क्यों ना तुम रिंग में आकर बैठो। तांकि मैं तुम्हें मार सकूं। मिज: मरीस अभी कुछ नहीं कर सकती क्योंकि मरीस ने ऐसा कुछ नहीं किया है। आज मिज टीवी का शो यहीं समाप्त होता है। डेनियल ब्रायन ने अब एंट्री कर ली है। डेनियल: मिज तुम सोचते हो तुम जनरल मैनेजर हो। तुम हमेशा गलत करते हो। पिछले हफ्ते टॉकिंग स्मैक में भी तुमने ऐसा किया था। तुमने हमेशा मेरे मुंह पर थप्पड़ मारा है। मैं तुम्हें पंच नहीं मार सकता। लेकिन कोई है जो तुम्हें पंच मार सकता है। अब रैसलमेनिया में तुम दोनों का सामना जॉन सीना और निकी बैला से होगा।


बैकी लिंच Vs नटालिया

बैकी लिंच ने शानदार अंदाज में रिंग में एंट्री कर ली है। अब नटालिया का म्यूजिक बज गया है। वो रिंग में एंट्री कर रही है। शुरूआत में ही बैकी ने ऩटालिया को किक मार दी है। इसके बाद जबरदस्त थप्पड़ बैकी ने नटालिया के ऊपर जड़ दिया है। बैकी ने सबमिशन की कोशिश की लेकिन नटालिया रिंग से बाहर चली गई है। रिंग के बाहर नटालिया ने बैकी को उठाकर नीचे पटक दिया है। नटालिया बैकी को रिंग के अंदर ले गई है। नटालिया ने बैकी को नैक ब्रेकर मारकर कवर किया। लेकिन बैकी ने किकआउट कर लिया है। बैकी ने पलटवार करते हुए नटालिया को क्लोथलाइन मारने शुरू कर दिए है। बैकी ने नटालिया को अपना लॉक लगा दिया है। नटालिया ने अब हार मान ली है। इसी के साथ ये मैच बैकी ने जीत लिया है। लेकिन इसके बाद कार्मेला आ गई है। कार्मेला ने बैकी को किक मारकर नीचे गिरा दिया है।

बैकी लिंच ने नटालिया को हराया


एजे स्टाइल्स का सैगमेंट

एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए है। एजे बड़े ही गुस्से में लग रहे है। फैंस उनके नाम का चैंट कर रहे है। एजे: मैं शेन और डेनियल से काफी गुस्सा हूं। तुम एक सुपरस्टार को रैसलमेनिया में जाने से रोक रहे हो। क्या हुआ उसका जब सीना ने कहा था कि चैंपियनशिप मैच होगा तुम्हारे और मेरे बीच। मेरा रीमैच भी मुझे नहीं मिला। ट्रिपल थ्रैट मैच मुझे दे दिया गया। एलिमिनेशन चैंबर में मुझे उतार दिया गया। कंट्रोवर्सी इस मैच में भी हो गई। फिर ये हुआ कि रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट से लड़ाई कर दी। और वो मेन इवेंट में चले गए। सभी को पता है कि एजे स्टाइल्स 2016 के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे है। मेरी वजह से स्मैकडाउन इतने ऊपर गया है। नतीजा क्या हुआ की मेरे लिए रैसलमेनिया में कोई मैच नहीं है। मैंने फैसला लिया है। शेन और मेरे बीच मेरे करियर को लेकर बातचीत होगी। वो भी आज ही।


डेनियल ब्रायन सैगमेंट

एजे स्टाइल्स डेनियल से कह रहे है कि शेन मैकमैहन कहां है। डेनियल: वो अभी यहां नहीं है। एजे: मेंरा करियर दांंव में लगा है। मैं सब कुछ कर लूंगा अब।


नमस्कार, WWE स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज होने वाली स्मैकडाउन बेहद महत्वपूर्ण है। यहां रैसलमेनिया से जुड़े कई बिल्डअप सामने आ सकते है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद डिवीजन की विमेन्स चैंपियनशिप ने एक नया मोड लिया। नेओमी के चोटिल होने के बाद एलेक्सा ब्लिस नई विमेन्स चैम्पियन बनी और रैसलमेनिया में वो अपने टाइटल को डिफ़ेंड करती हुई नज़र आएंगी। जॉन सीना और निकी बैला ने पिछले हफ्ते पहली बार टीम बनाई, उन दोनों ने मिलकर कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ का सामना किया। मैच के बाद मिज और मरीस ने सीना और निकी के ऊपर हमला किया और एक अच्छा प्रोमो दिया। पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने नंबर 1 कंटेंडर मैच में रैंडी ऑर्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पूर्व WWE चैम्पियन के लिए यह हार काफी बड़ी थी और उसके बाद जो उन्होंने शेन मैकमैहन के साथ किया, वो होना लाज़मी था। स्टाइल्स अभी भी खुश नहीं है और इस हफ्ते यह चर्चा का विषय रहेगा। रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। WWE को अब अच्छे से इस स्टोरी को आगे बढ़ाना होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications