10 मैन बैटल रॉयल मैच (नंबर वन कंटेनडर )
इस मैच को जो सुपरस्टार जीतेगा वो रैसलमेनिया में ब्रे वायट से मुकाबला करेगा। यहां से तय हो जाएगा की रैसलमेनिया मे ंब्रे वायट के खिलाफ कौन लड़ेगा।
सबसे पहले आ गए है सबके चहेते जॉन सीना। उनका म्यूजिक बजते ही फैंस के चेहरे पर खुशी आ गई है। रिंग में पहुंच चुके है जॉन सीना। अपोलो क्रूज, कलिस्टो और मोजा राउली भी रिंग में आ चुके है। डॉल्फ जिगलर भी रिंग के बाहर मौजूद है। बैरन कॉर्बिन भी अपने अंदाज में आ चुके है। ल्यूक हार्पर इसके बाद रिंग में आ रहे है। द मिज अब अपने निराले अंदाज में रिंग में पहुंच चुके है। अब आ रहे है एजे स्टाइल्स। अंत में अब डीन एंब्रोज अपने निराले अंदाज में रिंग में एंट्री कर ली है।
रिंग में आते ही डीन एंब्रोज ने बैरन पर हमला कर दिया है। इसके बाद रिंग के अंदर 10 सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया है। जॉन सीन जिगलर को पीट रहे है। जिगलर ने सीना को किक मार दी है। सभी एक दूसरे को एलिनिमेट करने में लगे है। अभी तक कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ है।
बैरन कॉर्बिन ने एक-एक कर सभी को रिंग में गिरा दिया है। बैरन कॉर्बिन ने मोजो को रिंग के बाहर डालकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया है। ल्यूक हार्पर ने इसके बाद बैरन को किक मार दी है। जिगलर ने सुपरकिक मारकर कलिस्टो को एलिमिनेट कर दिया है। इसके बाद अपोलो क्रूज ने जिगलर को किक मारकर बाहर कर दिया है। बैरन कॉर्बिन ने इसके बाद अपोलो क्रूज को रिंग के बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रिंग के बाहर जिगलर ने चीयर से अपोलो और कलिस्टो पर हमला कर दिया है। रिंग के अंदर सीना ने एजे को एए दे दिया है लेकिन हार्पर ने जबरदस्त किक सीना को मार दी है। मिज ने इसके बाद सभी को ड्राप किक मार दी है। अब मिज सीना को किक मार रहे है। लेकिन सीना ने मिज रिंग के बाहर कर उन्हें एलिमिनेट कर दिया है।
ये क्या डीन एंब्रोज ने बैरन कॉर्बिन को रिंग के बाहर कर एलिनिमेट कर दिया है। इसके बाद गुस्से में आकर कॉर्बिन ने डीन को किक मार दी है।उधर सीना ने मिज को रिंग से बाहर कर दिया । लेकिन मिज ने धोखे से पीछे से आकर सीना को रिंग से बाहर कर दिया है। रिंग के अंदर एजे , ल्यूक हार्पर बचे हुए है। डीन ने आकर एजे और ल्यूक को बाहर करने की कोशिश की लेकिन वो बच गए। ल्यूक हार्पर ने इसके बाद अब डीन एंब्रोज को एलिमिनेट कर दिया है। रिंग के अंदर अब ल्यूक और एजे बचे हुए है। दोनों एक दूसरे को बाहर करने की कोशिश कर रहे है। ये क्या दोनों एक साथ रिंग से बाहर गिर गए है। रैफरी अब निर्णय कर रहे है कि कौन पहले नीचे गिरा। हाई ड्रामा रिंग में होग गया है। एजे दोबारा रिंग ेमं आ चुके है। ल्यूक भी आ गए है। रैफरी भी रिंग में है। डिसाइड नहीं हो पा रहा है कि कौन जीता कौन हारा।
ये क्या अब डेनियल ओब्रायन रिंग में आ गए है।
डेनियल: इस मैच का ऑफिशियल निर्णय यह है कि ये मैच ड्रा हो गया है। इस का कोई निर्णय नहीं निकला। अगले हफ्ते इस मैच का निर्णय बताया जाएगा।
इसके बाद ल्यूक हार्पर ने एजे स्टाइल्स को क्लाेथलाइन मारकर गिरा दिया है। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन बड़ी स्क्रीन पर आ गए है। ब्रे वायट अब ल्यूक हार्पर को देखकर हंस रहे है। इसी के साथ स्मैकडाउन लाइव का ये शानदार शो खत्म हुआ।
.@WWEDanielBryan says this matter will be settled NEXT WEEK. Not soon enough for @LukeHarperWWE! #SDLive #BattleRoyal pic.twitter.com/oN57MTA5Tx
— WWE (@WWE) February 22, 2017
.@WWEDanielBryan rushes to the ring ... he declares the match a DRAW between @AJStylesOrg and @LukeHarperWWE! #SDLive #BattleRoyal pic.twitter.com/Ea1Ibd9fux — WWE (@WWE) February 22, 2017
.@LukeHarperWWE pulls @AJStylesOrg to the floor, tumbling as well!
Which feet hit first?!?!#BattleRoyal #SDLive pic.twitter.com/55xtxP8KfF
— WWE (@WWE) February 22, 2017
.@MikeTheMiz jumps BACK IN THE RING!! He eliminates @JohnCena!! #SDLive #BattleRoyal pic.twitter.com/k44v6xIYyl — WWE (@WWE) February 22, 2017
.@BaronCorbinWWE is eliminated AGAIN by @TheDeanAmbrose!!#SDLive #BattleRoyal pic.twitter.com/AQHsuJs3OB — WWE (@WWE) February 22, 2017
THAT's A WRAP for the A-Lister!! @MikeTheMiz is thrown out of the #BattleRoyal by @JohnCena! #SDLive pic.twitter.com/FAs3WuH8aT — WWE (@WWE) February 22, 2017
.@HEELZiggler tries to pull @ApolloCrews outside, but Crews turns the tables and eliminates Ziggler! #SDLive #BattleRoyal pic.twitter.com/Pw9SPCBlZ8 — WWE (@WWE) February 22, 2017
.@BaronCorbinWWE has a #BattleRoyal win under his belt, and sends @MojoRawleyWWE flying out of the ring! #SDLive pic.twitter.com/RTmgXdsNQB — WWE (@WWE) February 22, 2017
Intercontinental Champ @TheDeanAmbrose charges @BaronCorbinWWE, and HERE WE GO with our #1Contender #BattleRoyal! #SDLive pic.twitter.com/BOjImUK5o7 — WWE (@WWE) February 22, 2017
It's TIME for the #1Contender #BattleRoyal, LIVE NOW on #SDLive on @USA_Network!! 16-time World Champ @JohnCena heads to the ring. pic.twitter.com/Rh80baN5Ub — WWE (@WWE) February 22, 2017
निकी बैला Vs नटालिया (फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच) निकी बैला का एंट्रेंस म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गई है। नटालिया अब अपने ही अंदाज में आ रही है। घंटी बजते ही निकी ने नटालिया को पीटना शुरू कर दिया है। वो लगातार पंच मार रही है। निकी बैला टेबल निकाल रही है लेकिन नटालिया ने उन्हें किक मार दी है। बैला ने स्टिक से नटालिया को मारना शुरू कर दिया है। बैरिकेट पर नटालिया को निकी ने पटक दिया है। नटालिया बैरिकेट के बाहर चली गई है। पलटवार करते हुए उन्होंने निकी को सुपलैक्स मारने की कोशिश की लेकिन निकी ने उन्हें किक मारकर नीचे गिरा दिया। निकी ने टॉप से जबरदस्त राउंडहाउस किक मारक कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। नटालिया ने निकी को बैरिकेट में पटक दिया है। निकी को स्टील स्टेप पर बुरी तरह दे मारा है। अब नटालिया ने एनाउंस टेबल को खाली कर दिया है। लेकिन निकी ने खुद को बचा लिया। दोनों रिंग के बाहर पड़ी हुई है। निकी बेैला ने नटालिया को एनाउंस टेबल पर मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। नटालिया ने रिंग के बाहर निकी बैला को सुपलैक्स मार दिया है। दोनों लड़ते लड़ते बैच स्टेज तक पहुंच चुकी है। निकी बैला ने नटालिया को शीशे में पटक दिया है। दोनों हार मानने को तैयार नहीं है।नटालिया ने अंदर निकी को मरीश के ऊपर दे मारा है। एक बार फिर दोनों रिंग की तरफ आ रही है। निकी ने नटालिया को एसटीएफ लगा दिया है। लेकिन पीछे से मरीश ने आकर उन्हें ऊपर पाइप से हमला कर दिया। द मिज उन्हें पकड़ कर ले गए। नटालिया ने इसके बाद पिनफॉल के जरिए ये मैच अपने नाम कर लिया। नटालिया ने निकी बैला को हराया
Thanks to the attack from @MaryseMizanin, @NatByNature defeats Nikki @BellaTwins in the #FallsCountAnywhere Match! #SDLive pic.twitter.com/6WaAkRgq2D — WWE (@WWE) February 22, 2017
.@MaryseMizanin attacks Nikki @BellaTwins with a LEAD PIPE!!! #FallsCountAnywhere #SDLive pic.twitter.com/NJ5p8sTYfp — WWE (@WWE) February 22, 2017
The fight goes to the arena hallways, and @MaryseMizanin gets caught in the crossfire!!! #FallsCountAnywhere @BellaTwins @NatByNature pic.twitter.com/3hx1Tb65qi — WWE (@WWE) February 22, 2017
"ALABAMA SLAM across THE TABLE!!" - @MauroRanallo#FallsCountAnywhere @BellaTwins @NatByNature #SDLive pic.twitter.com/TlOmGwmvm7 — WWE (@WWE) February 22, 2017
Nikki @BellaTwins is first to the kendo stick under the ring! #FallsCountAnywhere #SDLive pic.twitter.com/DjjOmiiiXZ — WWE (@WWE) February 22, 2017
The #FallsCountAnywhere Match is LIVE NOW on #SDLive on @USA_Network, as Nikki @BellaTwins makes her way to ringside. pic.twitter.com/GVw3W3lvhi — WWE (@WWE) February 22, 2017
ब्रीजांगो Vs अमेरिकन अल्फा ब्रीजांगो की टीम रिंग में पहले से मौजूद है। अमेरिकन अल्फा ने रिंग में एंट्री कर ली है। ये क्या रिंग में पहुंचते ही ब्रीजांगो ने अमेरिकन अल्फा पर हमला कर दिया है।लेकिन अमेरिकन अल्फा ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए दोनों रैसलर को चित करते हुए ये मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। इतने में रॉ उसेव की टीम भी आ गई है। दोनों काफी गुस्से में नजर आ रहे है। रिंग में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। उसेव ने अमेरिकन अल्फा को चैलेंज दे दिया है। ब्रीजांगो को अमेरिकन अल्फा ने हराया
.@WWEUsos tell @#AmericanAlpha their #SDLive Tag Team Title reign is coming to an end. pic.twitter.com/f9tVPebReg — WWE (@WWE) February 22, 2017
#Breezango won't give #AmericanAlpha a chance to enter the ring. @WWEFandango & @MmmGorgeous go on the attack ASAP! #SDLive pic.twitter.com/hL1ng5fKDN — WWE (@WWE) February 22, 2017
SKY HIGH BULLDOG!!! #AmericanAlpha takes out #Breezango on #SDLive!! pic.twitter.com/HrLqJlZ5xe — WWE (@WWE) February 22, 2017
बैकी लिंच Vs एलेक्सा ब्लिस( विमेंस चैंपियनशिप मैच) दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। शुरू में ही बैकी लिंच ने जबरदस्त किक एलक्सा पर मार दी है। बैक स्लैम बैकी ने ब्लिस को मारने की कोशिश की। बैकी काफी भारी पड़ रही है ब्लिस पर। ब्लिस ने पलटवार करते हुए बैकी को पंच मारने शुरू कर दिए है। ब्लिस रिंग से बाहर चली गई है। रिंग के अंदर लाकर ब्लिस को बैकी ने सुपलैक्स मारकर कवर किया लेकिन ब्लिस ने किक आऊट कर लिया। रोप वे के ऊपर से बैकी ने खतरनाक ड्राप किक मार दी है। लेकिन ये क्या एल्कसा ब्लिस ने अचानक रोल करके बैकी लिंच को हरा दिया। और इसी के साथ वो नई विमेंस चैंपियन बन गई है। मिकी जेम्स भी आ गई है। वो बैकी को मारने रिंग में गई लेकिन उल्टा बैकी ने उन्हें किक मारकर रिंग से बाहर कर दिया। एलेक्सा ब्लिस बनी नई विमेन चैंपियन
The #SDLive Women's Champion is back in the hands of #FiveFeetOfFury @AlexaBliss_WWE! pic.twitter.com/Gz9d3Wrywx — WWE Universe (@WWEUniverse) February 22, 2017
With a blow to @BeckyLynchWWE's throat and a roll-up, @AlexaBliss_WWE has REGAINED the #SDLive Women's Championship!!! pic.twitter.com/ZRPKR0MpwH — WWE (@WWE) February 22, 2017
डेनियल ओब्रायन का सैगमेंट ओब्रायन आ गए है। पूरा एरीना यस यस के चैंट से गूंज उठा है। डेनियल: आप सभी का स्वागत है। सिर्फ 40 दिन बचे है रैसलमेनिया के लिए। सभी को पता है रैसलमेनिया के लिए कई ट्विस्ट होंगे। तो पहले स्वागत करिए स्मैकडाउन विमेन चैंपियन नेओमी का। नेओमी आ गई है। फैंस भी काफी सपोर्ट कर रहे है उन्हें। डेनियल: नेओमी सभी लोग कह रहे है आप योग्य है। क्योंकि तुमने बहुत मेहनत की है। हमेें आप पर गर्व है। लेकिन हमें ये लगता है कि आप अपनी इंजरी की वजह से अगले 30 दिन में इसे डिफेंड नहीं कर पाएंगी। इसलिए तुम्हें ये टाइटल वापस देना पड़ेगा। ये कहना मुझे अच्छा नहीं लग रहा है लेकिन सभी को इसी से गुजरना पड़ता है। नेओमी: मैं कुछ बातें कहना चाहती हूं। लाइफ बहुत जल्दी चेंज होती है। पिछले हफ्ते मेरे सपने पूरे हुए थे। लेकिन आज मैं बहुत निराश हूं। मेरा किसी मेें कंट्रोल नहीं है। मैं कुछ भी नहीं कर सकती हूं। तो मुझे ऐसा ही करना पड़ेगा। नेओमी ने डेनियल को टाइलटल दे दिया। और दोनों गले मिले। नेओमी: मैं आपसे वादा करती हूं की मैं जब वापस आऊंगी तो एक बार फिर टाइटल अपने नाम करूंगी। एलक्सा ब्लिस अब रिंग में आ गई है। एलक्सा: ये बहुत ही शानदार है।ये कहानी तो बहुत ही अच्छी है।मुझे रीमैच मिला था। लेकिन पिछले हफ्ते वो इंजरी के कारण नहीं डिफेंड कर पाई। तो ये टाइटल मुझे मिलना चाहिए। डेनियल: तुम इससे पहले चैंपियन थी। मुझे तुम्हें ये टाइटल देना चाहिए , लेकेिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। तुम फाइट का इंतजार कर रही हो ना तो आज तुम्हें रीमैच मिलेगा। आज चैंपियनशिप के लिए तुम्हारा मुकाबला होगा। बैकी लिंच का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गई है। अब विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी और एलक्सा के बीच मैच होगा।
.@WWEDanielBryan considered giving the #SDLive Women's Title back to @AlexaBliss_WWE ... "But I'm NOT going to do that!" pic.twitter.com/5bwM2lP7Jw — WWE (@WWE) February 22, 2017
It's official ... the #SDLive Women's Title is now vacant, due to @NaomiWWE's injury. Who should be the next Champion? pic.twitter.com/VW3SE4jo1q — WWE (@WWE) February 22, 2017
"Everyone here TRULY believes that YOU DESERVE IT!" - @WWEDanielBryan to @NaomiWWE #SDLive pic.twitter.com/tuZCFgAepe — WWE Universe (@WWEUniverse) February 22, 2017
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इसमें कई बिल्ड अप देखने को मिल सकते है। इसके अलावा रोड टू रैसलमेनिया को देखते हुए कई रोचक चीजें देखने को मिलेंगी और इसके बारे में और जानकारी हमें इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मिलेगा। इस हफ्ते निकी बैला और नतालिया के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा और हो सकता है कि यह इनकी स्टोरीलाइन का आखिरी मैच होगा। एक तरफ जहां मिकी जेम्स और बैकी लिंच के बीच कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, तो दूसरी तरफ एलेक्सा ब्लिस और नेओमी भी अभी चैंपियनशिप के लिए लड़ रही हैं। यह दोनों ही कहानियाँ एक दूसरे को ओवरटेक कर सकती हैं। हालांकि देखना होगा WWE इस कहानी को अलग बनाने के लिए क्या करती हैं । एम्ब्रोज़ को आईसी चैंपियनशिप के लिए नए चैलेंजर चाहिए था और कोर्बिन के रूप में उन्हें वैसा ही उम्मीदवार मिला। कोर्बिन को मेन इवेंट में पुश करने के लिए यह अच्छी शुरुआत है और रैसलमेनिया में अपना पहला टाइटल जीतना कोर्बिन के लिए बड़ी बात होगी। ब्रे वायट ने पिछले हफ्ते जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को हराकर अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया। मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने कहा कि वो ब्रे वायट के खिलाफ मैच नहीं लड़ेंगे । इससे फैंस के मन में बहुत से सवाल खड़े हो गए हैं। WWE ने इस हफ्ते के लिए बड़ा मैच बुक किया है। इस हफ्ते बैटल रॉयल होगा और जो भी उसे जीतेगा, वो रैसलमेनिया में ब्रे वायट का सामना करेगा।
A 10-Man #BattleRoyal determines the @WWE Championship's new #1Contender TONIGHT on #SDLive at 8/7c on @USA_Network! https://t.co/kumFFsowyF pic.twitter.com/HHMJBKi44w — WWE (@WWE) February 21, 2017