शेन मैकमैैहन सैगमेंट शेन मैकमैहन को एजे स्टाइल्स पार्किंग एरिया में ढूंढ रहे है लेकिन वो रिंग में आ गए है। शेन: एजे मुझे ढूंढ रहे है लेकिन मैं यहां हूं। रैने यंग ने पार्किंग एरिया में जाकर एजे को जानकारी दी कि शेन रिंग में जा चुके है। शेन: मैं रिंग में खड़ा हूं, और तुम दिखा सकते हो कि तुम क्या हो। क्योंकि रिजल्ट का अब में इंतजार नहीं करूंगा। तुमने पिछले हफ्ते मेरे ऊपर हमला किया था। आ जाओ एजे। या तो तुम आ जाओ या फिर मैं वहां आता हूं। एजे स्टाइल्स आ चुके है। एजे: शेन आराम से बात करते है। चलो में तुमसे मांफी मांगता हूं। तुमने रैसलमेनिया में मैच के लिए कहा इसके लिए मैं तुम्हारा आभारी हूं। मैं रिंग में आता हूं और तुमसे मांफी मांगकर तुमसे हाथ मिलाता हूं। रिंग में जैसे ही एजे ने कदम रखा तो शेन ने एजे स्टाइल्स को पीटकर रिंग के बाहर कर दिया। लेकिन एजे ने पलटवार करते हुए रिंग के बाहर शेन को बैरिकेट में मार दिया है। एजे अब शेन को एनाउंस टेबल में मारने की कोशिश कर रहे है लेकिन शेन ने खुद को बचाकर एजे स्टाइल्स को एनाउंस टेबल में रख दिया है। अब शेन रिंग में जाकर रोप वे में चढ़ गए है। रोप वे के ऊपर से शेन स्टाइल्स के ऊपर कूद गए है। शेन ने पिछले रैसमेनिया की याद दिला दी है। इसी के साथ स्मैकडाउन का ये शानदार एपिसोड खत्म हुआ। HE'S STILL GOT IT! @shanemcmahon SOARS with an #ElbowDrop into the announce table!!! @AJStylesOrg #SDLive #WrestleMania pic.twitter.com/0lHGtzcAlP — WWE (@WWE) March 22, 2017 Here comes @AJStylesOrg!!! The #PhenomenalOne is on his way to the ring to FIGHT the #SDLive Commissioner @shanemcmahon! pic.twitter.com/ASTvP8L7OH — WWE Universe (@WWEUniverse) March 22, 2017 "HERE I AM, @AJStylesOrg, and I'm now looking for YOU!" @shanemcmahon is ready to go face-to-face with The #PhenomenalOne on #SDLive! pic.twitter.com/6WsRwUjuAu — WWE (@WWE) March 22, 2017 बैकी लिंच Vs कार्मेला बैकी लिंच रिंग में आ चुकी है। कार्मेला भी आ चुकी है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। लेकिन नटालिया ने आकर कार्मेला को पीटना शुरू कर दिया है। उधऱ से मिकी जेम्स भी आ गई है। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस भी आ गई है। मिकी जेम्स ने बैक किक बैकी लिंच को मारकर उन्हें गिरा दिया है। इसके बाद मिकी जेम्स को एलेक्सा ब्लिस ने अपना मूव देकर रिंग से बाहर फेंक दिया है। Even with the #SDLive Women's Division in CHAOS, a certain BLISS FIT manages to stand tall..... @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/5DsFjVSzOl — WWE (@WWE) March 22, 2017 फंडागो Vs जॉन सीना फंडागो की टीम रिंग में आ चुकी है। और अब सबके चहेते सीना ने भी एंट्री कर ली है। निकी बैला भी आ गई है। लेकिन वो रिंग के बाहर मौजूद है। ये क्या शुरू में ही सीना और निकी ने फंडागो के दोनों सुपरस्टार को अपना फिनिशिंगमूव देकर मात्र 20 सेकंड में ये मैच खत्म कर दिया। इसके बाद सीना और निकी ने रिंग के अंदर अपने ही अंदाज में जश्न मनाया। जॉन सीना ने फंडागो को हराया .@JohnCena and Nikki @BellaTwins show off some FEARLESS teamwork in fending off @WWEFandango and #BreezyBella on #SDLive! pic.twitter.com/uTwfWAS994 — WWE (@WWE) March 22, 2017 There are PLENTY of fashion violations to hand out, as @WWEFandango does some pre-match taunting to @JohnCena! #SDLive pic.twitter.com/NytAQU0Iu5 — WWE Universe (@WWEUniverse) March 22, 2017 बैकस्टेज पिछले हफ्ते की तरह एजे स्टाइल्स पार्किंग एरिया में शेन मैकमैहन का इंतजार कर रहे है। .@AJStylesOrg will wait ALL NIGHT for #SDLive Commissioner @shanemcmahon if he has to... pic.twitter.com/qJmCbMMTdM — WWE Universe (@WWEUniverse) March 22, 2017 बैरन कॉर्बिन Vs रैंडी ऑर्टन बैरन कॉर्बिन रिंग में आ चुके है। रैंडी ऑर्टन भी अपने शानदार अंदाज में रिंग में आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। ये क्या शुरू में ही रैंडी ने बैरन को rko मारने की कोशिश की लेकिन बैरन रिंग से बाहर चले गए है। रोप वे के ऊपर चढ़ कर रैंडी अब बैरन को लगातार पंचेस मार रहे है। बैरन ने पलटवार कर दिया है। उन्होंने रैंडी को सोल्डर मारकर नीचे गिरा दिया है। बैरन अब रैंडी पर भारी पड़ रहे है। बैरन ने जबरदस्त क्लोजलाइन मारकर कवर किया लेकिन रैंडी ने किकआउट कर लिया है। अब रैंडी ने बैरन पर लगातार क्लोजलाइन मारने शुरू कर दिए है। रैंडी ने बैरन को पावरस्लैम मार दिया है। रैंडी डीडीटी मारने की तैयारी कर रहे थे लेकिन बैरन ने रिंग से बाहर खींच लिया। रैंडी ने उन्हें स्टील स्टेप्स में मार दिया है। रिंग के अंदर रैंडी ने जबरदस्त डीडीटी बैरन को मार दिया है। अब रैंडी आरकेओ मारने की तैयारी कर रहे है। लेकिन बैरन ने अपना मूव लगाकर कवर किया लेकिन रैंडी ने किकआऊट कर लिया है। ये क्या स्टेज पर बैरन कॉर्बिन का ध्यान डीन एंब्रोज ने भटका दिया है। पीछे से रैंडी ने अपना आरकेओ मारकर ये मैच जीत लिया है। अब डीन रिंग में आ गए है। उन्होंने रैसलमेनिया के लिए बैरन के चैलेंज को स्वीकार किया। डीन ने इसके बाद डर्डी डिड्स बैरन को मार दिया है। रैंडी ऑर्टन ने डीन एंब्रोज को हराया HE'S BAAACCCCCCKK! @TheDeanAmbrose has RETURNED to #SDLive, and he has an answer for @BaronCorbinWWE! pic.twitter.com/weBAHPhvx0 — WWE (@WWE) March 22, 2017 With the #UltimateThrillRide #WrestleMania on his mind, #TheViper @RandyOrton STRIKES on #SDLive! @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/OnyrgiEVIr — WWE (@WWE) March 22, 2017 #TheViper stalks his prey as @RandyOrton dishes out a methodical beating on #TheLoneWolf @BaronCorbinWWE on #SDLive! @USA_Network pic.twitter.com/Vv1DCO7XIs — WWE (@WWE) March 22, 2017 The #LoneWolf is ready... @BaronCorbinWWE goes one-on-one with #TheViper @RandyOrton NEXT on #SDLive on @USA_Network! pic.twitter.com/Y5cAYfi9j5 — WWE (@WWE) March 22, 2017 अमेरिकन अल्फा Vs उसोज़(टैग टीम चैंपियनशिप मैच) अमेरिकन अल्फा की टीम रिंग में आ चुकी है। उसोज ने भी एंट्री कर ली है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। जैक गेबल और जिम्मी आमने सामने है। गेबल जिम्मी पर भारी पड़ रहे है। ये क्या अल्फा के दोनों सुपरस्टार ने उसोज को रिंग से बाहर फेंक दिया है। जैक गेबल और जेम्स रिंग के अंदर आ गए है। जेम्स काफी भारी पड़ रहे है। जेम्स ने जिम्मी को टैग दे दिया है। गेबल टैग देने की कोशिश कर रहे है लेकिन नहीं दे पाए। अंत में गेबल ने जेशन को टैग दे दिया है। जिम्मी रोप वे से गेबल को सुपलैक्स देने की कोशिश कर रहे है लेकिन उन्होंने अपने आप को बचा लिया है। जॉर्डन रिंग के अंदर आ गए है। उन्होंने दोनों को पीटना शुरू कर दिया है। उसोज ने अच्छा खेल दिखाते हुए गेबल को जबरदस्त सुपरकिक मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। चारों सुपरस्टार रिंग के बाहर पड़े हुए है। गेबल रोव के ऊपर से कूद गए है। रिंग के अंदर उसोज की टीम ने जॉर्डन को किक मारकर ये मैच जीत लिया है। इसी के साथ उसोज स्मैकडाउन की नई टैग टीम चैंपियन बन गई है। उसोज ने अमेरिकन अल्फा को हराया Just. Like. THAT! Congratulations to your NEW #SDLive Tag Team Champions.... @WWEUsos! pic.twitter.com/2IaNelfgSr — WWE (@WWE) March 22, 2017 .@WWEGable and @JasonJordanJJ are Ready, Willing and GABLE as they exhibit some ALPHA teamwork on #SDLive! #TagTeamTitles @WWEUsos pic.twitter.com/l0frVYqNSQ — WWE (@WWE) March 22, 2017 You can FEEL the intensity in the air as @WWEGable and @JasonJordanJJ and @WWEUsos exchange looks before their match on #SDLive... pic.twitter.com/UKHnmQBiUY — WWE Universe (@WWEUniverse) March 22, 2017 बैकस्टेज बैरन कॉर्बिन और डेनियल के बीच बातचीत हो रही है। डेनियल ने बैरन को आज रात एक मैच के लिए कहा। उन्होंने बैरन का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ रख दिया है। Per #SDLive GM @WWEDanielBryan, @BaronCorbinWWE will face #TheViper @RandyOrton for the FIRST TIME EVER on #SDLive! pic.twitter.com/i9MwrCmN1E — WWE (@WWE) March 22, 2017 एजे स्टाइल्स सैंगमेंट एजे: सात दिन से मैं ये ही सोच रहा हूं कि मैंने पिछले हफ्ते क्या किया था। मैंने जो किया वो अच्छा किया। मैंने शेन को बुरी तरह पीटा। मुझे फायर कर दिया गया। बाद में शेन ने आकर कहा कि अब उनका रैसलमेनिया में प्रतिद्ंदी हो गया है। तो शेन तुम सुन लो। मैं तुम्हारा चैलेंज स्वीकार करता हूं। आप सोच रहे होंगे कि क्यों एजे स्टाइल्स के सामने रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन होंगे। क्योंकि एजे स्टाइल्स से अच्छा स्मैकडाउन में कोई है ही नहीं। मैं आज भी पिछली बार की तरह शेन मैकमैहन का पार्किंग में इंतजार करूंगा। और वो ही हाल करूंगा जो पिछले हफ्ते किया था। "@shanemcmahon, you must be crazier than everybody thought you were, because I ACCEPT YOUR CHALLENGE!" - @AJStylesOrg #WrestleMania #SDLive pic.twitter.com/ppV1VSleSq — WWE (@WWE) March 22, 2017 It's all about the #UltimateThrillRide #WrestleMania! @AJStylesOrg is LIVE in the @MoheganSun on @USA_Network! #TheyDontWantNone #SDLive pic.twitter.com/LOSj7WF8gC — WWE Universe (@WWEUniverse) March 22, 2017 नमस्कार, WWE स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज होने वाली स्मैकडाउन बेहद महत्वपूर्ण है। यहां रैसलमेनिया से जुड़े कई बिल्डअप सामने आ सकते है। क्योंकि रैसलमेनिया को अब सिर्फ 1 हफ्ता बचा हुआ है। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन दोनों को ही काफी स्ट्रोन्ग रिस्पोंस मिल रहा है। इनके सैगमेंट्स काफी रोचक नज़र आ रहे है और WWE इस कहानी को अलग तरह से इस्तेमाल कर रही है। WWE को इसमें थोड़ा और मसाला डालना चाहिए। ऑर्टन और ब्रे को एक लिमिट तक रखने में यह कहानी बोरिंग हो जाती है, इसलिए ब्रे अबतक इतना ऊपर नहीं आ पाए है। यह काफी दुख की बात है कि रैसलमेनिया 33 के कारण डॉल्फ जिगलर को इतना महत्व नहीं दिया जा रहा। हील बनने के बाद जिगलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियनशिप के लिए 5 सुपरस्टार आमने आमने है। मिकी जेम्स ने एलेक्सा ब्लिस को धोखा दिया था और उससे डिवीजन पूरी तरह से खुल भी गया। पिछले हफ्ते बैकी लिंच ने नटालिया को हराया और मिकी ने ब्लिस को हराया। मरीस और मिज Vs जॉन सीना और निकी बैला का मैच पिछले हफ्ते रैसलमेनिया 33 के कंफर्म हुआ। यह सबको पता था कि यह मैच कभी न कभी तो बुक होना ही था। WWE को इस कहानी को ज्यादा दिलचस्प बनाना होगा। एजे स्टाइल्स का स्मैकडाउन के अंदर फ्यूचर अंधेरे में है। शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया है, लेकिन डेनियल ब्रायन ने शेन के ऊपर हमला करने के लिए एजे को कंपनी से निकाल दिया। #AmericanAlpha @WWEGable & @JasonJordanJJ must defend their championship against The @WWEUsos TONIGHT on #SDLive! https://t.co/iYxfosyK9Y pic.twitter.com/VLCicH3eKQ — WWE (@WWE) March 21, 2017