WWE चैंपियन ब्रे वायट का सैगमेंट WWE चैंपियन ब्रे वायट लालटेन लेकर रिंग में एंट्री कर रहे हैं। ब्रे वायट कह रहे हैं, "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रैसलमेनिया में मेरे साथ चाहें एजे स्टाइल्स लड़ते या फिर ल्यूक हार्पर। एजे स्टाइल्स तुम्हारा भी वही हाल होगा, जो बाकी रैसलरों का हुआ है। रैंडी ऑर्टन स्क्रीन पर नजर आए हैं और वो कह रहे हैं, "तुमने मुझे अपने किंगडम की चाबी दी है। ये तुम्हारी दुनिया है, लेकिन मेरी दुनिया नहीं है और ना कभी थी। तुम अभी घबरा रहे हो कि मैं सिस्टर एबीगेल के साथ क्या करूंगा। पहले मैं तुम्हारा नौकर थे और तुम मेरे मास्टर लेकिन अब इसका उल्टा होगा"। रैंडी ऑर्टन जिस चैंबर के अंदर खड़े होकर प्रोमो कर रहे थे, उन्होंने उस चैंबर में तेल छिड़क दिया है और रैंडी कह रहे हैं कि वो रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ आएंगे। रैंडी ऑर्टन ने उस चैंबर में आग लगा दी। रैंडी ऑर्टन ने सिस्टर एबीगेल को जला दिया है। ब्रे वायट गुस्से से रिंग के बाहर निकलकर तिलमिला रहे हैं और वो अनाउंस टेबल के पास जाकर बैठ गए हैं। "I'm COMING FOR YOU, @WWEBrayWyatt ... I'm coming for your TITLE at @WrestleMania!!!" - @RandyOrton #SDLive pic.twitter.com/2ooiReIKKk — WWE (@WWE) March 1, 2017 डॉल्फ जिगलर Vs अपोलो क्रूज़ (चेयर्स मैच) चेयर्स मैच के लिए पहले रिंग में डॉल्फ जिगलर का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ रहे थे कि तभी अपोलो क्रूज़ ने पीछे से आकर डॉल्फ जिगलर पर अटैक कर दिया। दोनों ही स्टार्स रिंग में आ गए हैं और रैफरी ने मैच को शुरु करवा दिया है। अपोलो क्रूज रिंग में चेयर्स फेंक रहे हैं। क्रूज के रिंग में आने के बाद जिगलर ने क्रूज के पैर पर अटैक किया और उन्हें नेक ब्रेकर दिया। अपोलो क्रूज ने डॉल्फ जिगलर को एक ड्रॉप किक मारी और रिंग के बाहर ले जाकर जिगलर को मूनसॉल्ट दिया। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे पर अपने मूव्स लगा रहे हैं। क्रूज ने डॉल्फ जिगलर को चेयर पर पटक दिया और कवर करने की कोशिश की, लेकिन जिगलर ने किकआउट कर दिया। अपोलो क्रूज ने रिंग के बीच में चेयर लगा दी है और डॉल्फ जिगलर ने क्रूज को चेयर पर दे मारा। क्रूज अपना गला पकड़कर दर्द से करहा रहे हैं। जिगलर ने अपोलो क्रूज पर चेयर पर पटका और मैच अपने नाम किया। डॉल्फ जिगलर ने अपोलो क्रूज को हराया डीन एम्ब्रोज़ का सैगमेंट डीन एम्ब्रोज़ ने रिंग में आते ही कर्ट हॉकिंस को डर्टी डीड्स दे दी जबकि ये मैच शुरु भी नहीं हुआ था। डीन एम्ब्रोज़ कह रहे हैं बैरन कॉर्बिन को समझना होगा कि डीन से पंगा लेना बहुत ही बुरा आइडिया है। डीन एम्ब्रोज़ अभी बैरन कॉर्बिन के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। बैरन एरिना में बनी बड़ी स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। बैरन कॉर्बिन कह रहे हैं कि डीन तुम्हारी वजह से मैं एलिमिनेशन चैंबर में चैंपियन बनने का मौका हार गया। बैरन:डीन तुम्हें दर्द से प्यार है और मैं तुम्हें दर्द दूंगा। डीन ने कहा कि बैरन अभी हमारी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। "Messing with @TheDeanAmbrose is a very, very, VERY BAD IDEA ... I want a fight, and I want it RIGHT NOW!" - Ambrose to Corbin #SDLive pic.twitter.com/DyXNuh5sTI — WWE (@WWE) March 1, 2017 बैकस्टेज: डैनियल ब्रायन एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने पर बधाई दे रहे हैं। ल्यूक हार्पर Vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप नंबर 1 कंटैंडर मैच) बैटल रॉयल के बेनतीजा रहने के बाद आज ल्यूक हार्पर और एजे स्टाइल्स के बीच होगा। जो भी स्टार इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनेगा। रिंग में पहले ल्यूक हार्पर और उनके बाद एजे स्टाइल्स ने एंट्री की। मैच शुरु होते ही ल्यूक हार्पर ने एजे स्टाइल्स को धक्का देकर फेंक दिया। ल्यूक ने एजे को उठाकर टॉप टर्नबकल पर रख दिया और उन्हें नीचे कूदने के लिए कह रहे हैं। ल्यूक हार्पर ने एजे स्टाइल्स को ड्रॉप किक मारी। ल्यूक हार्पर ने एजे स्टाइल्स को रिंग के बाहर बैरीकेड और उसके बाद स्टील की सीढ़ियों पर दे मारा। एजे स्टाइल्स रिंग के बाहर चले गए। ल्यूक हार्पर भी रिंग के बाहर जाने लगे, तभी एजे ने उन्हें किक मारी और उसके बाद एक और पैले किक मारी। स्टाइल्स अब रिंग में आकर ल्यूक हार्पर की कमर पर किक मार रहे हैं। एरिना में मौजूद फैंस एजे स्टाइल्स और लैट्स गो हार्पर के चैंट्स करने लग रहे हैं। ल्यूक हार्पर ने किक मारकर एजे स्टाइल्स को कवर करने की कोशिश की, लेकिन एजे ने किकआउट कर दिया। मैच में अभी तक ल्यूक हार्पर ही भारी नजर आए हैं। ल्यूक हार्पर ने रिंग के बाहर खड़े एजे स्टाइल्स पर सुसाइड डाइव लगा दी और वो अनाउंस टेबल के पास जा गिरे। ल्यूक हार्पर ने एजे स्टाइल्स को सुप्लैक्स दिया और कवर करने की कोशिश की, लेकिन एजे ने फिर से किकआउट कर दिया। ल्यूक ने एजे को कंधे पर उठा लिया लेकिन एजे ने वापसी करते हुए ल्यूक को फिनोमिनल फोरआर्म दिया और पिन करके जीत दर्ज कर ली है। एजे स्टाइल्स जीत की खुशी मना ही रहे थे कि शेन मैकमैहन का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए हैं। शेन मैकमैहन कह रहे हैं कि ल्यूक हार्पर का पैर रोप पर था, ऐसे में ये मैच फिर से शुरु किया जाए। एजे स्टाइल्स बात करने के लिए शेन के पास गए, लेकिन ल्यूक हार्पर ने शेन मैकमैहन को ही किक मार दी। एजे स्टाइल्स ने ल्यूक हार्पर को स्प्रिंग बोर्ड 450 स्पलैश दिया और ल्यूक को पिन करके मैच जीता। एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रे वायट का सामना करेंगे। With a springboard 450 splash, @AJStylesOrg pins @LukeHarperWWE, and is GOING TO @WRESTLEMANIA!! #SDLive #1Contender pic.twitter.com/VgncGsR2o2 — WWE (@WWE) March 1, 2017 बैकस्टेज- ल्यूक हार्पर प्रोमो करते हुए कह रहे हैं कि ब्रे वायट मैं तुमसे डरता नहीं हूं और रैसलमेनिया में तुम्हारा सामना करूंगा। ब्रे वायट उनकी बातों का जवाब देते हुए कह रहे हैं कि जो अच्छा रैसलर हो, उसी की जीत होनी चाहिए। "Bray Wyatt, I’m not afraid of you ... But after I win tonight … you’re going to be VERY AFRAID of me!" - @LukeHarperWWE #SDLive pic.twitter.com/qb3wVsSGSd — WWE (@WWE) March 1, 2017 "Glory be to ME, the holder of the Holy Grail ... The GOD you know as @WWEBrayWyatt!" pic.twitter.com/4vxdZr63hG — WWE (@WWE) March 1, 2017 बैकी लिंच Vs मिकी जेम्स (2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच) मैच के लिए रिंग में सबसे पहले पूर्व WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की एंट्री हो रही है। रिंग में बैकी लिंच की विरोधी मिकी जेम्स आ गई हैं। बैल बजते ही दोनों स्टार्स लड़ना शुरु हो गई हैं। फैंस बैकी...बैकी...बैकी चैंट कर रहे हैं। बैकी लिंच ने रिंग के बाहर खड़ी मिकी जेम्स को किक मारी और उन्हें गिरा दिया। ब्रेक से लौटने के बाद मिकी जेम्स ने बैकी लिंच पर बढ़त बनाई हुई है। मिकी जेम्स ने बैकी को टर्नबकल पर फेस फर्स्ट दिया। जेम्स ने बैकी लिंच को मिकी डीटी दिया और बैकी लिंच को पिन करके पहला फॉल अपने नाम कर लिया है। जो भी स्टार 3 में से 2 बार पिन कर देगा, वो मैच का विजेता बन जाएगा। मिकी जेम्स अभी बैकी की पिटाई कर रही हैं। बैकी लिंच ने वापसी करते हुए मिकी जेम्स को स्प्रिंग बैक किक मारी। मिकी टॉप रिंग पर चढ़कर कूदीं, लेकिन बैकी लिंच ने उन्हें पिन कर दिया है और स्कोर दोनों के पक्ष में 1-1 हो गया है। जो भी स्टार इस बार पिन करेगा, वो विजेता बनेगा। WWE स्मैकडाउन चैंपियन एलैक्सा ब्लिस रिंग के बाहर आ गई हैं। बैकी लिंच ने मिकी जेम्स पर डिस-आर्म-हर लगा दिया और मैच को जीत लिया है। बैकी लिंच फैंस के बीच जाकर जीत की खुशी मना रही हैं। मिज़ टीवी सैगमेंट द मिज़ अपने टॉक शो के लिए रिंग में आ गए हैं। उनके साथ मरीस भी हैं। लोग मिज़ और मरीस को बू कर रहे हैं। मिज़ ने ज्यादा देरी ना करते हुए जॉन सीना को बुला लिया है। सीना का म्यूजिक हिट हुआ और वो फैंस के बीच स्टेज पर आ गए हैं और अब रिंग में एंट्री ले रहे हैं। द मिज़: जॉन सीना के माइक की आवाज काट दी जाए। जब तक मैं अपनी बात नहीं पूरी कर लेता तुम कुछ नहीं कर पाओगे। तुमने मेरे करियर में बहुत नुकसान पहुंचाया है। जो भी तुम्हारे रास्ते में आता है, तो उसको अपनी बातों में बहलाकर उसको बर्बाद कर देते हो। मैं तुमने 10 गुना ज्यादा मेहनत करता हूं, तुमसे 10 गुना ज्यादा टैलेंटेड हूं। जॉन सीना तुम मुझसे जलते हो, तुम बिक गए हो। तुम पहले वाले जॉन सीना अब नहीं रहे। स्मैकडाउन को एक अच्छा शो बनाने के लिए मैं लगातार मेहनत कर रहा हूं। मैंने तुम्हें पिछले हफ्ते बैटल रॉयल से एलिमिनेट किया क्योंकि मैं तुम्हें बताना चाहता था कि कैसा फील होता है, जब किसी से उसका हक छीन लिया जाता है। जॉन सीना: द मिज़ जो तुम कह रहे हो, वो बातें बहुत सारे लोग कहते हैं। तुम जैसे रैसलर कहते हैं कि जॉन सीना की वजह उनका हक छिना है। अगर तुम्हें लगता है कि मेरे पास फैसले लेने या काम अपने हक में करवाने का मंत्र है, अगर ऐसा होता तो मैं तुम्हारे सामने ना खड़ा होता। मैं रैसलमेनिया में अंडरटेकर का सामना कर रहा होता। WWE यूनिवर्स जानती है कि मैं क्या हूं और तुम क्या हो। तुम क्रिस जैरिको, रिक फ्लेयर और डैनियल ब्रायन के मूव्स चुरा लिए और पिछले 6 महीने से जो बातें एजे स्टाइल्स कर रहे हैं। तुमने अब एजे की बातें चुरा ली है। हम दोनों में इतना अंतर है कि मैं लड़ता रहा और तुम लोगों को ब्लेम करते रहे। तुम अंडरटेकर नहीं हो,लेकिन मैं तुम्हें डैडमैन बना दूंगा। मरीस: सीना जब तक हम रिंग छोड़कर नहीं जाते, तुम यहां से नहीं जा सकते। जॉन सीना तुम में अहंकार भरा हुआ है। द मरीस ने जॉन सीना को एक जोरदार थप्पड़ जडा और निकी बैला रिंग में आ गई हैं। निकी बैला के आते ही मिज और मरीस रिंग छोड़कर चले गए हैं। "Respect THIS!" - @MaryseMizanin to @JohnCena #SDLive #MizTV pic.twitter.com/WGX5MHvSWJ — WWE (@WWE) March 1, 2017 ओपनिंग सैगमेंट स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत हो गई है। शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन पिछले हफ्ते हुए बैटल रॉयल की फुटेज देख रहे हैं। एजे स्टाइल्स वहां आ गए हैं और कह रहे हैं कि आज मैच होने वाले मैच को कैंसिल कर उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका दिया जाए। तभी ल्यूक हार्पर वहां आ गए और एजे स्टाइल्स वहां से चले गए हैं। The 915th edition of #SDLive is LIVE NOW on @USA_Network, as @ShaneMcMahon & @WWEDanielBryan review last week's #BattleRoyal tape. pic.twitter.com/kTPGigfJKf — WWE (@WWE) March 1, 2017 नमस्कार, WWE स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज होने वाली स्मैकडाउन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एजे स्टाइल्स और ल्यूक हार्पर पिछले हफ्ते बैटल रॉयल मैच में दोनों विजेता रहे थे। ऐसे में आज जो भी रैसलर इस मैच को अपने नाम करेगा, वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रे वायट का सामना करेगा। इसके अलावा द मिज़ टीवी में जॉन सीना बतौर गेस्ट के रूप में आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना और निकी बैला का सामना द मिज़ और मरीस के साथ मिक्स्ड टैग टीम मैच में होगा। वहीं आज बैकी लिंच का सामना मिकी जेम्स के साथ 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में होगा। अपोलो क्रूज़ और डॉल्फ जिगलर चेयर्स मैच में एक दूसरे को मात देने की कोशिश करेंगे।