WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 31 जनवरी 2017

डीन एंब्रोज Vs एजे स्टाइल्स डीन एंंब्रोज का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए है। इसके बाद द फिनोमिनल एजे स्टाइल्स ने भी शानदार एंट्री कर ली है। उधर मिज भी कमेंट्री बॉक्स में बैठ हुए है। डीन और एजे के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। एजे ने धक्का मारकर डीन को रिंग में गिरा दिया है। रिंग में दोनों एक दूसरे को अपननी ताकत दिखा रहे हैं। एजे ने डीन को रिंग से बाहर कर दिया है, और एनाउंस टेबल पर पटक दिया है। इसके बाद डीन को अंदर ले जाकर कवर किया लेकिन डीन ने किक आउट कर लिया है। एजे इसके बाद डीन को रोप के किनारे ले जाकर पीट रहे है, लेकिन इसके बाद डीन ने पलटवार करते हुए एजे को किक मारनी शुरू कर दी है। साथ में डीन ने एजे के मुंह पर पंच मारने भी शुरू कर दिये है। डीन ने एजे को रिंग से बाहर फेंक दिया है। मैच के बीच में बैरन कॉर्बिन का म्यूजिक बज गया है। वो रिंग तक पहुंच गए है। लेकिन वो जाकर कमेंट्री बॉक्स में बैठ गए है।

Ad

Make it FOUR Chamber combatants in ring or at ringside, as @BaronCorbinWWE wants a closer look at tonight's Main Event on #SDLive. pic.twitter.com/Q6C1vwXqz4

— WWE (@WWE) February 1, 2017 रिंग में एजे ने डीन की पिटाई करनी शुरू कर दी है। डीन ने पलटवार करते हुए एजे को नैक ब्रेकर मार दिया है। अब दोनों रोप के ऊपर चढ़ गए है। लेकिन एजे स्टाइल्स ने अपने आप को बचा लिया। इसके बाद डीन ने एजे को रिंग से बाहर फेंक दिया। डीन एजे को मारने जा रहे थे तभी एजे ने जबरदस्त पंच डीन के मार दिया। रिंग के अंदर डीन ने एजे को बैकस्लैम देकर कवर किया लेकिन एजे ने किक आउट कर लिया। दोनों सुपरस्टार एक दूसरे को जमकर पीट रहे है। डीन ने एजे को डर्डी डिड्स मारने की कोशिश की लेकिन वो रिंग से भाग गए। इसके बाद रोप वे से डीन एजे के ऊपर कूद गए। रिंग के अंदर डीन ने एजे को मूव मारा लेकिन रैफरी का ध्यान रिंग से बाहर बैरन कॉर्बिन और मिज के बीच चला गया। बैरन कॉर्बिन ने मिज पर हमला बोल दिया। गुस्से में आकर डीन ने बैरन कॉर्बिन और मिज को रिंग के बाहर बैरीकेड में पटक दिया। मौके का फायदा उठाकर रिंग के अंदर एजे ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। इसके बाद रिंग के अंदर मिज ने डीन को अपना मूव दिया। लेकिन पीछे से आकर बैरन ने पहले मिज को पीटा और फिर डीन को अपना मूव दे दिया। इसी के साथ स्मैकाडाउन का एपिसोड खत्म हुआ। एजे स्टाइल्स ने डीन एंब्रोज को हराया


अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव WWE चैंपियन जॉन सीना का मुकाबला रैंडी ऑर्टन से होगा
बैकस्टेज

ओ ब्रायन और नटाल्या के बीच बातचीत हो रही है। वो कह रही है कि निकी बैला आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है। इतने में निकी भी आ गई है। दोनों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई है। ओ ब्रायन भी परेशान हो गए। उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर में निकी बैला और नटाल्या के मैच की घोषणा कर दी है।


अमेरिकन अल्फा का ओपन चैलेंज

टैग टीम चैंपियन अमेरिकन अल्फा ने अपने म्यूजिक एंट्रेस के साथ रिंग में एंट्री कर ली है। इसके बाद द उसेव, द एसिनेशन, द वैज्यूवेशन, ब्राजांगो और हीथ स्लेटर, रायनो ने भी रिंग में एंट्री कर ली है। सभी रैसलर एक दूसरे को पीटने लग गए है। सभी ने अमेरिकल अल्फा को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टक्कर देना शुरू कर दिया है। अमेरिकन अल्फा ने इसके बाद सभी को पीट-पीटकर रिंग से बाहर कर दिया। अंत में रिंग में अमेरिकन अल्फा और हीथ स्लेटर,रायनो बचे।


नोआमी, बैकी लिंच Vs एलक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स टैग टीम मैच द

नोआमी रिंग में एंट्री कर रही है। साथ में उऩकी पार्टनर बैकी लिंच ने भी शानदार एंट्री रिंग में मार ली है। इसके बाद अब मिकी जेम्स का एंट्रेस म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गई है। साथ में अब स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलक्सा ब्लिस भी रिंग में आ गई है। बैकी और जेम्स रिंग के अंदर एक दूसरे का आमना सामना कर रही है। लेकिन इसके बाद जेम्स ने ब्लिस को टैग दे दिया है। अब रिंग में ब्लिस बैकी की पिटाई कर रही है। ब्लिस ने इसके बाद लगातार नोआमी को पंच मारने शुरू कर दिए है। नोआमी ने पलटवार किया और ब्लिस के किक मार दिया लेकिन टैग नहीं दे पाई। ब्लिस ने कवर किया लेकिन नोआमी ने किक आउट कर दिया। ब्लिस और नोआमी ने टैग दे दिया है। रिंग में में बैकी और मिकी जेम्स आमने सामने है। लिंच ने जेम्स को सुप्लैक्स मारकर कवर किया लेकिन जेम्स ने किक आउट कर लिया है। पलटवार करते हुए जेम्स ने नोआमी और लिंच को पंच मारकर गिरा दिया है। जेम्स ने लिंच को कवर किया लेकिन नोआमी ने आकर उन्हें बचा लिया। जेम्स रिंग के अंदर बैकी की जमकर पिटाई कर रही है। लेकिन बैकी ने पलटवार कर जेम्स को पंच मारने शुरू कर दिए है। जेम्स ने रोप के ऊपर से बैकी को सुप्लैक्स मार दिया है। जेम्स ने ब्लिस को टैग दे दिया है। लेकिन बैकी ने भी नोआमी को टैग दे दिया। नोआमी ने रिंग में आते ही तहलका मचा दिया। इसके बाद चारों रिंग के अंदर आ गई है। बैकी लिंच ने जेम्स को रिंग बाहर कर दिया, उधर पहले नोआमी ने ब्लिस को किक मारी और फिर स्पिट लैग मारकर ये मैच जीत लिया है। नोआमी, बैकी लिंच ने एलक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स को हराया


कलिस्टो Vs डॉल्फ जिगलर

कलिस्टो का म्यूजिक बजा वो रिंग में आ गए है। इसके बाद जिगलर भी रिंग के अंदर मौदू है। आते ही जिगलर ने कलिस्टो को पीटना शुरू कर दिया है। कलिस्टो ने पलटवार करते हुए रोप के ऊपर से जिगलर के ऊपर कूद गए है। कलिस्टो ने कवर किया लेकिन जिगलर ने किक आउट कर लिया है। इसके बाद जिगलर ने कलिस्टो को नैक ब्रेकर देकर कवर किया, लेेकिन कलिस्टो ने किक आउट कर लिया है। कलिस्टो ने जिगलर को जबरदस्त किक मार दी है। इसके बाद जिगलर ने पलटवार करते हुए कलिस्टो के ऊपर सुपरकिक मार दी, और ये मैच जीत लिया। कलिस्टो ने डॉल्फ जिगलर को हरा दिया

मैच खत्म होने के बाद अपोलो क्रूज मैच के बीच में जिगलर को मारने पहुंच गए है। लेकिन जिगलर रिंग से बाहर भाग गए है।


कार्मेला Vs डासन

कार्मेला जेम्स एल्सवर्थ के साथ रिंग में आ रही है। डेडिला डासन पहले से रिंग में मौजूद है। कार्मेला ने आते ही उन्हें पीटना शुरू कर दिया है। इसके बाद डासन ने उन्हें पिन करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। जेम्स एल्सवर्थ ने पीछे से आकर डासल के पांव को खींच कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद कार्मेला ने बाय सबमिशन कर ये मैच जीत लिया है।


जॉन सीना, ल्यूक हार्पर Vs रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट

जॉन सीना और ब्रे वायट आमने-सामने है। हार्पर और रैंडी ऑर्टन बाहर है। ब्रे वायट ने रैंडी को टैग दे दिया। सीना रैसलमेनिया की ओर इशारा कर रहे है। इतने में सीना ने हार्पर को टैग दे दिया। हार्पर ने रैंडी को जबरदस्त किक मार दी है। रैंडी रिंग से बाहर चले गए है। रिंग के बाहर हार्पर और ब्रे वायट एक दूसरे को घूर रहे है। हार्पर ने एनाउंस टेबल पर रैंडी को सुप्लैक्स दे दिया है। रिंग के अंदर अब ब्रे वायट और हार्पर आमने सामने है। हार्पर ने पीछे हटकर सीना की चैस्ट पर टैग दे दिया। सीना नाराज है, लेकिन सीना ने ब्रे वायट पर पंच मारना शुरू कर दिया है। ब्रे वायट ने सीना को एल्बो मार दिया है। वायट ने रैंडी को टैग दे दिया। रैंडी ऑर्टन भी सीना को बुरी तरह पांव से पीट रहे है। रैंडी ने सीना को बाहर लेजाकर एनाउंस टेबल पर पटक दिया है। रिंग के अंदर सीना को रैंडी ने डीडीटी मार दिया। रैंडी अब अपने RKO की तैयारी कर रहे है। लेकिन सीना ने पलटवार करते हुए रैंडी को नीचे गिरा दिया। रैंडी ने ब्रे वायट को टैग दे दिया है। अपर कट मारकर वायट ने कवर अप किया लेकिन सीना ने किकआउट कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने सीना का पावरस्लैम दे दिया है। रैंडी ने इसके बाद हार्पर को पंच मारकर नीचे गिरा दिया है। सीना ने इसके बाद रैंडी को अपना मूव देने की कोशिश की लेकिन रैंडी ने कवर कर लिया। बीच रिंग में हार्पर आ गए है। हार्पर ने रैंडी को किक मार दी है। ब्रे वायट ने हार्पर को सिस्टर एबीगेल मार दिया। इसे बाद सीना ने ब्रे वायट को कंधे पर उठा लिया। लेकिन रैंडी ने सीना को RKO दे दिया। इसी के साथ रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने मैच जीत लिया। जॉन सीना, ल्यूक हार्पर को रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट ने हराया


जॉन सीना का सैगमेंट

रॉयल रंबल में चैंपियनशिप जीतने के बाद यहां पर सीना का एंट्रेस म्यूजिक बजा। फैंस उनका जमकर सपोर्ट कर रहे है। सीना रिंग के अंदर आ चुके है। सीना: मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि आप कैसा महसूस कर रहे है। क्योंकि चैंपियन आपके बीच में खड़ा है। फैंस लगातार चैंट कर रहे है। सीना: एजे स्टाइल्स बहुत अच्छा है। वो एक सुपरस्टार है। रॉयल रंबल में उनका प्रदर्शन शानदार था। मैं उनकी हमेशा तारीफ करता हूं। सभी ने मुझसे पूछा इतिहास बनाने के बाद आपने कैसे सैलिब्रेट किया तो मैंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि कुछ दिन बाद एलिमेशन चैंबर में फिर ये दांव पर लग जाएगी। लेकिन कौन ऐसा है जो सीना को मात दे सकता है। कोई नहीं है ऐसा जो मुझसे चैंपियनशिप जीत सके इतन में वायट फैमिला का म्यूजिक बज गया है। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन आ गए है।

ब्रे वायट: चैंपियन तो रैंडी ऑर्टन है। दो हफ्ते बाद एलिमिनेशन चैंबर में तुम्हारा सब छीन लिया जाएगा। तुम्हारे पास कुछ नहीं रहेगा। मैं वादा करता हूं कि एलिमेशन चैंबर में चैंपियनशिप मैच मेरे नाम होगी। ये मेरी किस्मत है। क्योंकि ये तुम मेरे भाई रैंडी से पूछ सकते हो। क्योंकि वो रॉयल रंबल का चैंपियन है रैंडी: एलिमेशन चैंबर में अगर कोई चमत्कार नहीं होता है तो वायट फैमिली चैंपियन बनेगी।

वायट फैमिली रिंग की तरफ बढ़ रही है, सीना को मारने। दोनों ने सीना को घेर लिया है। रैंडी और वायट दोनों रिंग के अंदर आ चुके है। इतने में ल्यूक हॉर्पर का म्यूजिक बजा और हार्पर रिंग के अंदर है। उन्होंने सीना का साथ दे दिया है। रैंडी और ऑर्टन रिंग से बाहर चले गए है। इसके साथ ही शेन मैकमैहन ने बीच में आकर ल्यूक हार्पर, जॉन सीना Vs ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन के मैच की घोषणा कर दी।


बैकस्टेज

शेन, ओ ब्रायन और एजे स्टाइल्स आपस में बात कर रहे है। एजे स्टाइल्स इन दोनों से रीमैच की बात कर रहे है। इसके बाद डीन एंब्रोज भी यहां आ गए है। एजे स्टाइल्स और डीन के बीच में गहमागहमी शुरू हो गई है। शेन ने एलिमिनेशन चैंबर में जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, द मिज, डीन एंब्रोज और ब्रे वायट के मैच की बात कही। और साथ ही उन्होंने इसके बाद शेेन मैकमैहन ने डीन एंब्रोज और एजे के मैच की बात आज रात होने के लिए कह दिया।


नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रॉयल रंबल के बाद ये स्मैकडाउन लाइव का पहला शो होगा। इसमें कई बिल्ड अप देखने को मिल सकते है। स्मैकडाउन के सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने जहां रॉयल रंबल मैच जीता, तो वही दूसरी और जॉन सीना ने 16वीं बार WWE चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की है। जैसा कि शेन मैकमैहन ने घोषणा की थी की रंबल पर चैंपियनशिप जीतने वाले को एलिमिनेशन चैंबर पर टाइटल डिफेंड़ करना होगा, तो अब सीना को दो हफ्तों के अंदर एलिमिनेशन चैंबर में 5 दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बैरन कॉर्बिन को एक पुश मिल सकता हैं। इंटरकांटिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोस को बेहतर बुकिंग देना WWE के लिए एक प्राथमिकता होनी चाहिए। दूसरी तरफ द मिज के लिए भी एक नई स्टोरीलाइन की जरुरत हैं। इसके अलावा WWE टैग टीम डिवीजन के लिए एक नई स्टोरीलाइन पर फोकस कर रहा है। रैसलमेनिया से पहले अमेरिकन अल्फा को एक बढ़ावा देने की जरुरत है। रॉयल रंबल मैच के दौरान हार्पर ने अपने भाई ब्रे वायट पर हमला कर दिया। जिसके बाद से उनके वायट फैमली में बने रहने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। स्मैकडाउन में मिकी जेम्स की वापसी के बाद एक नया मोमेंटम मिला हैं, जिसे WWE कैश करता नज़र आ रहा हैं। जब स्टोरीलाइन बिल्डअप होती हैं तो निकी बैला और नटाल्या को भी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications