WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 5 जून 2018

Ankit

द न्यू डे Vs समोआ जो, द मिज और रुसेव

पहले इस मैच के लिए द न्यू डे ने एंट्री की है। अब समोआ जो आ रहे हैं, फिर रुसेव और अंत में द मिज आए। मिज और जेवियर ने इस मैच की शुरुआत की। जेवियर के मूव्स का मिज के पास कोई जवाब नहीं है, अब कोफी को टैग मिल गया है और दोनों ने मिलकर मिज की धुनाई कर दी है। अब बिग ई वे आकर मिज के ऊपर स्प्लैश लगाया। मिज ने समोआ जो को टैग किया है। बिग ई और समोआ आमने सामने हैं। बिग ई ने जो को उठाकर पटक दिया है, जेवियर को टैग मिला लेकिन समोआ ने जेवियर पर पलटवार किया। समोआ जो ने मिज को टैग कर दिया है और जेवियर को अब मिज ने साइड हैड लॉक में पकड़ा है। मिज ने जेवियर को टॉप रोप पर बैठा दिया है।जेवियन ने मिज को नीचे गिराया और टॉप टर्नबकल से ड्रॉप किक मारी। रिंग के बाहर रुसेव ने बिग ई पर अटैक किया लेकिन अंदर समोआ जो को जेवियर ने किक मारी। कोफी को टैग मिल गया है और आते ही पूरी रिंग को खाली कर दिया है। कोफी ने क्लोथलाइन मारकर मिज को गिराया , मिज ने जबरदस्त डीडीटी मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हुए। बिग ई को टैग मिल गया है और रुसेव को उन्होंने बेली टू बेली लगा दिया। अब समोआ के पास टैग है। लेकिन उन्होंने मिज को टैग दिया और मिज को बिग ने रिंग के बाहर अच्छा स्पीयर मार। कोफी के पास टैग है, समोआ ने जेवियर को रिंग के बाहर कोकिना क्लच में पकड़ा। जिसके बाद कोफी अपने साथी को बचाने गए। ये क्या मिज पैन केक्स बिग ई पर फेंकना चाहते थे लेकिन रुसेव और समोई जो पर फेंक दिया। जिसके बाद दोनों ने मिज को मारा और न्यू डे ने मिज को कवर करके मैच जीता। विजेता- द न्यू डे


बिग कैस का सैगमेंट

बिग कैसे से खुद को डेनियल ब्रायन से बेहतर बताया और बैकलैश में मिली हार को दुर्गा भाग्य पूर्ण बताया। बिग कैस ने दावा कि वो उनकी हालत बुरी कर देंगे साथ ही उनके जैसे रैसलर से आजतक उनका सामना नहीं हुआ होगा। इसी के साथ उन्होंने साफ किया कि ब्रायन के लिए मनी इन द बैंक कितनी खतरनाक होने वाली है।


बैकी लिंच Vs शार्लेट

शार्लेट फ्लेयर की एंट्री हो रही है उसके बाद बैकी लिंच आईं। दोनों दोस्तों के बीच पिछले हफ्ते पेज ने मैच रखा था। शुरुआत में दोनों एक दूसरे को सबमिशन में पकड़े की कोशिश कर रही है। बैकी ने कवर किया लेकिन शार्लेट ने किक आउट कर दिया। दोनों ने एक दूसरे को बॉबी स्प्लैश मारकर गिरा दिया है। लिंच ने शार्लेट को अपर कट मारा लेकिन फ्लेयर ने सुपलेक्स मार दिया। बैकी ने टॉप रोप से शार्लेट पर लैग ड्रॉप मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हुई। बैकी को शार्लेट ने स्पीयर मार दिया जबकि बैकी रिंग से बाहर चली गई हैं। शार्लेट ने रिंग के ऊपर से बाहर जंप लगाई और अब बैकी के पर रिंग के अंदर मून सॉल्ट लगाया गई हैं। बैकी ने अब डिसआर्मर लगा दिया है और पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट ने टैप आउट कर दिया। दोनों ने मैच के बाद एक दूसरे को गले लगा लिया। विजेता-बैकी लिंच


एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का कॉन्ट्रैक्ट साइन

पेज ने साफ किया है कि ये कॉन्ट्रैक्ट साइन है जिसके बाद MITB में मैच होगा और नतीजा निकलेगा। लेकिन एजे स्टाइल्स ने बोला कि नाकामुरा हमेशा से धोखा दे रहे हैं। वो हमेशा से लो ब्लो का इस्तेमाल करते हैं और इंग्लिश ना आने का ड्रामा करते हैं। एजे स्टाइल्स ने सबसे पहले साइन किया। नाकामुरा साइन करते हुए स्टाइल्स को परेशान कर रहे हैं। स्टाइल्स ने नाकामुरा को जबरदस्त चांटा जड़ दिया है। अब नाकामुरा ने कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर दिया। ऑफिशियल्स स्टाइल्स को वहां से ले गए।


लाना-एडन इंग्लिश Vs नेओमी- जिमी उसो

पहले जिमी और नेओमी की एंट्री हुई। उसके बाद लाना और एडन ने रिंग में कदम रखा। जिमी और एडन ने मैच का आगाज किया है। लाना और एडन चालाकी कर रहे थे कि जिमी और नेओमी किक मारकर दोनों को बाहर किया उसके बाद नेओमी रिंग के ऊपर से कुद गई। अब लाना और नेओमी लड़ रही हैं। लाना ने नेओमी पर पकड़ बना ली है। दोनों ने एक दूसरे को क्लोथलाइन मार दिया है, नेओमी ने जिमी तो एडन को टैग मिल गया है। जिमी ने कवर किया लेकिन लाना ने बचा लिया, तभी लाना पर नेओमी कुद गई। ये क्या एडन जिमी को मारने जा रहे थे कि नेओमी ने स्प्लैश मारा और जिमी ने सुपरकिक मारकर जीत दर्ज की। विजेता-नेओमी और जिमी उसो


ल्यूक हार्पर Vs कार्ल एंडरसन

एंडरसन और गैलोज पहले से रिंग में है उसके बाद ब्लजिन ब्रदर्स पहुंचे। हार्पर ने आते ही एंडरसन की हालत खराब कर दी है। हार्पर लगातार एंडरसन पर अटैक कर रहे हैं। एंडरसन ने बड़ी ही चालाकी से हार्पर को रोल पिन किया और जीत दर्ज की। ये जीत सभी को हैरान कर रही है। विजेता- कार्ल एंडरसन


असुका Vs मैंडी रोज-सोन्या डेविल (हैंडीकैप मैच)

जनरल मैनेजर पेज ने इस मैच का एलान कर दिया है और असुका अब दोनों से लड़ने को तैयार है। कार्मेला इस मैच के लिए कमेंट्री टेबल पर हैं। असुका और सोन्या डेविल लड़ रही हैं। मैंडी और सोन्या एक दूसरे को टैग करते हुए असुका पर दबदबा बना रही हैं। असुकी ने मैच में अभी तक कोई बड़ा मूव नहीं लगाया है। असुका ने पलटवार की कोशिश की है और मैंडी रोज को पर मूव्स लगाएं साथ ही टॉप रोप से ड्रॉप किक मारी। तभी कार्मेला रिंग से साइड से दखल दे रही है, इतने में सोन्या को टैग मिला और उन्होंने असुका पर अटैक किया। असुका ने हैंडीकैप मैच में पकड़ बना ली है। सोन्या और असुका ने एक दूसरे को किक मारी और दोनों गिर गई हैं। सोन्या ने स्पीयर मारकर कवर किया लेकिन असुका किक आउट हुई। तभी असुका ने सबमिशन मूव में सोन्या को पकड़ा और उन्हें टैप आउट कर दिया। असुका ने विमेंस चैंपियन कार्मेला को जीत के साथ संदेश दे दिया है। मैंडी रोज ने मैच के बाद असुका पर अटैक किया तभी कार्मेला ने असुका पर बेल्ट मारी। विजेता- असुका


स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला का सैगमेंट

स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन कार्मेला रिंग में पहुंच गई हैं। कार्मेला ने कहा कि सभी उनका स्वागत करें क्योंकि वो स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन हैं। कार्मेला के मुताबिक ये सब असुका के लिए है क्योंकि लोग उनके बारे में नहीं जानते हैं। कार्मेला ने बड़ी स्क्रीन पर असुका का वीडियो चलाया है। इस वीडियो में NXT से लेकर रॉयल रंबल का तक का सफर दिखाया है। लेकिन अब उन्होंने रैसलमेनिया की असुका का वीडियो चलाया है,जिसमें वो हारती हुई दिखी हैं। फैंस कार्मेला को बू कर रहे हैं और वो अपनी बढ़ाई कर रही हैं। वो कहती हैं कि कोई भी असुका के लिए तैयार नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि सब तैयार है। असुका की एंट्री हो रही हैं। इन दोनों का मैच मनी इन द बैंक में होने वाला है। असुका रिंग में पहुंचीं लेकिन मैंडी रोज और सोन्या डेविल का म्यूजिक बज गया है। मैंडी रोज ने बोला कि मैं असुका को हराने वाली थी लेकिन सोन्या ने कहा कि वो इस बार असुका को हराना चाहती हैं। पेज का म्यूजिक बज गया है और पेज बाहर आ गई हैं। पेज ने आते कहा कि वो मैच तैयार करती हैं तो ये काम मैं करुंगी। असुका को पेज ने चुनने का मौका दिया है कि वो किसके खिलाफ लड़ना चाहती हैं। असुका ने दोनों से लड़ना को बोला है, जिसके पेज ने तय कर दिया है।


नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव आएगी टेक्कस के अमेरिकन बैंक सेंटर से लाइव आएगी और मनी इन द बैंक पीपीवी को देखते हुए यह एपिसोड काफी अहम होने वाला है। इस हफ्ते के लिए पहले ही काफी एलान हो चुके हैं। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच मनी इन द बैंक में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्टैक्ट साइनिंग देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच भी धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले हफ्ते मनी इन द बैंक के लिए डेनियल ब्रायन और बिग कैस के मैच का एलान हुआ था, लेकिन इस हफ्ते देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों किस तरह से अपनी स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications