एजे स्टाइल्स Vs रैंडी ऑर्टन
एजे स्टाइल्स का शानदार म्यूजिक बज गया है। वो रिंग में एंट्री कर रहे है। एजे: शेन और डेनियल ने अच्छा नहीं किया है। मैं कौन हूं मैं अच्छे से जानता हूं। मैं बना ही इस मेन इवेंट रैसलमेनिया के लिए हूं। लेकिन मैं सब करने के लिए तैयार हूं। रैंडी ऑर्टन अब अपने ही अंदाज में रिंग में एंट्री कर रहे है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। शुरूआत में ही रैंडी ने RKO मारने की कोशिश एजे पर की। लेकिन एजे ने अपना आप को बचा लिया और वो रिंग से बाहर चले गए है। एक बार फिर रिंग के अंदर आकर इन दोनों ने अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। रैंडी ने एजे को उठाकर सुपलैक्स मार दिया है। रैंडी ने एजे को कॉर्नर पर मार दिया है। एजे को उठाकर रैंडी ने बॉटम रोप पर फेंक दिया है। एजे ने पलटवार करते हुए रैंडी के पांव में लगातार किक मारनी शुरू कर दी है। रिंग के बाहर रैंडी ने एजे स्टाइल्स को बैरिकेट में बुरी तरह पटक दिया है। दोनों रिंग के अंदर आ चुके है। लेकिन एजे ने ड्राप किक रैंडी को मार दी है। एजे लगातार रैंडी के पांव को निशाना बना रहे है। रैंडी ने जबरदस्त क्लोजलाइन देकर फिर पावरस्लैम एजे को मार दिया है। फैंस एजे स्टाइल्स चैंट कर रहे है। रैंडी ने एजे को रोप वे के ऊपर रख दिया है। रैंडी अब सुपलैक्स की तैयारी कर रहे है लेकिन एजे ने अपने आप को बचा लिया है। एजे ने रैंडी को गिरा दिया है। एजे स्टाइल्स अब अपने मूव की तैयारी कर रहे है। लेकिन रैंडी ने अपने आप को बचा लिया है। रोप के बीच में फंसाकर रैंडी डीडीटी की तैयारी कर रहे है लेकिन एजे बच गए है। एजे ने रैंडी के पांव को मोड़ लिया है। रैंडी दर्द से कराह रहे है। फाइनली उऩ्होंने रोप को पकड़ लिया है। रैंडी ऑर्टन ने एजे को डीडीटी दे दिया है। वो RKO की तैयारी कर रहे है लेकिन एजे ने जबरदस्त किक उन्हें मार दी है। एजे स्टाइल्स क्लैस की तैयारी कर रहे है लेकिन रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त RKO एजे स्टाइल्स को मारकर ये मैच जीत लिया है। इसी के साथ वो अब रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबला लड़ेगे। इसी के साथ स्मैकडाउन लाइव का ये शानदार एपिसोड खत्म हुआ।
रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को हराया
एलेक्सा ब्लिस, मिकी Vs बैकी लिंच, नटालिया
इनके बीच टैग टीम मैच शुरू हो चुका है। एलेक्सा और नटालिया रिंग में एक दूसरे पर ताकत दिखा रही है। नटालिया ने एलेक्सा को हैड स्टीम देकर जबरदस्त किक मार दी है। एलेक्सा ने मिकी को और नटालिया ने बैकी को टैग दे दिया है। दोनों एक दूसरे पर काफी भारी पड़ रही है। मिकी ने लगातार बैकी को पंचेस मार रही है। मिकी ने एलेक्सा को टैग दे दिया है। बैकी ने पलटवार करते हुए एलेक्सा पर लगातार एल्बो मारने शुरू कर दिए है। एलेक्सा रिंग से बाहर चली गई है। बैकी ने रिंग से बाहर जाकर एलेक्सा को रिग साइड में मार दिया है। मिकी और बैकी के बीच रिंग के अंदर जंग चल रही है। मिकी ने एलेक्सा को टैग दे दिया है। एलेक्सा ने बैकी के सिर पर डबल नी मार दिया है । एलेक्सा ने मिकी को टैग दे दिया है। बैकी ने एलेक्सा और मिकी को पीटना शुरू कर दिया है। एलेक्सा और बैकी टैग देने की कोशिश कर रही है। एलेक्सा ने मिकी को टैग दे दिया है। बैकी लगातार मिकी को क्लोजलाइन मार रही है। ये क्या नटालिया ने आकर अपनी पार्टनर बैकी को सुपलैक्स मार दिया है। नटालिया रिंग छोड़कर चली गई है। एलेक्सा ने बैकी पर पिन करके ये मैच जीत लिया है। एलेक्सा और मिकी जीत सैलिब्रेट कर रही है लेकिन मिकी ने एक जबरदस्त किक एलेक्सा ब्लिस को मार दी है।
एलेक्सा ब्लिस, मिकी ने बैकी लिंच, नटालिया को हराया
एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट
मिकी जेम्स और एलेक्सा ब्लिस रिंग में आ चुकी है। एलेक्सा: रैसलमेनिया में मेरा प्रतिद्ंदी कौन होगा। नेओमी तो हो नहीं सकती है। ना ही निकी बैला होंगी, और ना ही कार्मेला होंगी। तो फिर कौन होगा। बैकी लिंच का म्यूजिक बज गया है और रिंग में आ रही है। बैकी: मैं तुम्हें अपने बारे में बताने आई हूं। मैं ही तुम्हें हरा सकती हूं। और मैं अपना टाइटल रैसलमेनिया में वापस लेकर रहूंगी। नटालिया अब रिंग में आ चुकी है। एलेक्सा: नटालिया तुम तो हमेशा से खराब रही हो। तुम कुछ नहीं करोगी। मिकी जेम्स: रैसलमेनिया में एलेक्सा ब्लिस का सामना सिर्फ मैं कर सकती हूं। नटालिया: मिकी तुम्हारी शक्ल से नहीं लगता है कि तुम इस लायक भी हो। डेनियल ओब्रायन आ चुके है अब। डेनियल: शेन और मैं हम तुम्हारी बातें सुन रहे थे। हमने ये ही सोचा है कि तुम रैसलमेनिय में अपना टाइटल स्मैकडाउन की सभी विमेंस रैसलर्स के खिलाफ खिलाफ डिफेंड करोगी। और अभी एक टैग टीम मैच होगा। वो होगा एलेक्सा, मिकी और बैकी, नटालिया के बीच। ये मैच अभी होगा।
डीन एंब्रोस सैगमैंट
कर्ट हॉकिंस रिंग में आकर डीन को बुला रहे है। डीन आ चुके है और आते ही उन्होंने कर्ट को पंच मारकर गिरा दिया है। डीन: मैं बैरन कॉर्बिन को यहां बुला रहा हूं। वो यहां आ नहीं रहे है। अगर तुम में इतनी हिम्मत है तो अभी आकर मुझसे फाइट करो। बैरन स्क्रीन पर आ गए है। बैरन: तुम मुझे ऐसे मत बुलाओ। मैं जैसे ही आऊंगा तुम्हारी पिटाई जरूर करुंगा, और एक बात याद रखना तुम्हारा ये टाइटल मैं लेकर रहूंगा। रिंग के बाहर एक बार फिर कर्ट ने डीन पर हमला कर दिया है लेकिन डीन ने एक बार फिर कर्ट को डर्टी डीड्स दे दी है। बैकस्टेज में जाकर डीन एंब्रोज फिर से अब बैरन को ढूंढ रहे है। बैरन कॉर्बिन ने डीन पर हमला कर दिया है। स्टिक से डीन के पांव में बैरन ने हमला कर दिया है। बैरन लगातार डीन के मुंह पर अपने पांव से वार कर रहे है। बैरन ने डीन को रोलर के नीचे डालकर उन्हें दबा दिया है। सभी रैफरी ने आकर डीन को बचाया।
बैकस्टेज
रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को रैसलमेनिया के लिए एक बार फिर चुनौती दी है। और कहा कि, मुझे रैसलमेनिया में ब्रे वायट का सामना करने से कोई नहीं रोक सकता है।
जॉन सीना, निकी बैला Vs जेम्स एल्सवर्थ, कार्मेला
जेम्स एल्सवर्थ और कार्मेला रिंग में पहुंच चुके है। जॉन सीना का म्यूजिक बज गया है, और वो रिंग में आ गए है। निकी बैला भी आ चुकी है। रिंग में निकी और कार्मेला मैच की शुरूआत कर रही है। लेकिन ये क्या मिज और द मरीस भी आ गए है। दोनों आकर कमेंट्री बॉक्स में बैठ गए है। मौका देखकर कार्मेला ने निकी को जबरदस्त किक मारकर नीचे गिरा दिया है। निकी ने कार्मेला को रिंग से बाहर कर दिया है। निकी ने सीना को टैग दे दिया है। सीना अब जेम्स को बुला रहे है। जेम्स डर रहे है। लेकिन फिर भी वो रिंग में आ चुके है। लेकिन फिर भी वो पीछे हट रहे है। कार्मेला उन्हें जबरदस्ती कर रही है लड़ने के लिए। निकी ने कार्मेला को जबरदस्त पंच मारकर नीचे गिरा दिया है। कार्मेला और जेम्स दोनों रिंग में पड़े हुए है। दोनों को निकी और सीना ने एसटीएफ लगाकर मैच जीत लिया है। लेकिन पीछे से मिज ने आकर सीना को रिंग से बाहर कर दिया है। उधर मरीस ने निकी को पंच मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। मिज और मरीश रिंग में गए है। मिज: जॉन सीना ने हमेशा रिलेशनशिप के लिए झूठ बोला है। इनके रिलेशनशिप एक सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट है। इनके बीच में ऐसा कुछ नहीं है। सीना सफलता के लिए हमेशा गेम खेलते है। सीना ने निकी को भी धोखा में रखा है।
जॉन सीना, निकी बैला ने जेम्स एल्सवर्थ, कार्मेला को हराया
शेन मैकमैहन और डेनियल ओब्रायन का सैगमेंट
शेन मैकमैहन और डेनियल ओब्रायन अपने ही अंदाज में रिंग में एंट्री कर रहे है। शेन: आप सभी का स्वागत है। हम दोनों यहां पर कंट्रोवर्सी को सही करने के लिए आए है कि आखिर रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ कौन फाइट करेगा। डेनियल: मेरे हिसाब से रैंडी को मौका मिलना चाहिए। शेन: मेरे हिसाब से एजे स्टाइल्स को मिलना चाहिए। डेनियल: मेरे हिसाब से रॉयल रंबल विजेता ही रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ता है। शेन: हमने इसे सही करने के लिए ल्यूक हार्पर और एजे का मुकाबला कराया था। तो एजे इसमें जीते थे। मेरे हिसाब से वो ही ब्रे वायट का सामना करेंगे। डेनियल: पिछले कई सालों से रैंडी एक अच्छे रैसलर रहे है। उन्होंने पिछले हफ्ते जो किया तो उन्हें मौका मिलना चाहिए। क्योंकि उन्होंने रॉयल रबंल जीता है इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए। लेकिन हमें क्या करना चाहिए। क्या हमें रैंडी के साथ जाना चाहिए। शेन:क्या हमें एजे के साथ जाना चाहिए। डेनियल: आज रात एक ड्रीम मैच होगा। और वो होगा रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच । इस मैच को जो जीतेगा वो ही ब्रे वायट के खिलाफ रैसलमेनिया में फाइट करेगा।
नमस्कार, WWE स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज होने वाली स्मैकडाउन बेहद महत्वपूर्ण है। यहां रैसलमेनिया से जुड़े कई बिल्डअप सामने आ सकते है। काफी समय से हारने के बाद पिछले हफ्ते बैकी लिंच को एक बढ़ी जीत मिली। बैकी को यह जीत एलेक्सा ब्लिस के दखल के बाद मिली, जिसका मतलब अब उन्हें टाइटल के लिए मौका मिल जाएगा। नटालिया को भी टाइटल के लिए मौका मिल सकता है, इस हफ्ते चीजें साफ हो सकती हैं। एलिमिनेशन चैंबर के बाद बैरन कोर्बिन का ग्राफ काफी अच्छा चल रहा है। उन्होंने खुद को आईसी चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के रूप में लेकर आए है। एम्ब्रोज़ ने पिछले हफ्ते कोर्बिन को बुलाया और उससे कोर्बिन के महत्व का भी पता चला। पिछले हफ्ते मिज/मरीस और जॉन सीना/ निकी बैला का सैगमेंट काफी चर्चा में रहा। इस हफ्ते भी मिज और सीना की कहानी आगे बढ़ती दिख सकती है। ऑर्टन Vs एजे स्टाइल्स एक ऐसा मैच, जो पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते है। यह एक ड्रीम मैच है और देखना होगा शेन मैकमैहन और ल्यूक हार्पर इस मैच में एक बड़ी भूमिका निभा सकते है।