रोमन रेंस Vs द अंडरटेकर (नो डिसक्वालीफिकेशन मैच)
रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना द डैडमैन अंडरटेकर के साथ होने जा रहा है। इस बड़े मैच के लिए WWE के लैजेंडरी कमेंटेटर जिम रॉस कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। मैच के लिए रिंग में सबसे पहले रोमन रेंस की एंट्री हुई।रोमन रेंस के आने के बाद द अंडरटेकर धीरे-धीरे रिंग की तरफ आए जा रहे हैं।WELCOME BACK @JRsBBQ to call this main event of the #UltimateThrillRide#WrestleMania, streaming LIVE on @WWENetwork! pic.twitter.com/daFUntQis8
— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017
मैच की बैल बजते ही द अंडरटेकर ने रोमन रेंस को मुक्के मारना शुरु कर दिया और उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया। रोमन रेंस ने रिंग के नीचे से द अंडरटेकर के सिर को रोप पर मारा। अंडरटेकर ने रोमन रेंस को पकड़कर स्टील स्टेयर्स पर मारा। रोमन रेंस ने अंडरटेकर को उठाकर समोअन ड्रॉप लगाया। दोनों स्टार्स रिंग के बाहर आ गए। रोमन रेंस ने अंडरटेकर का सिर पकड़कर रिंग पोस्ट में दे मारा। रोमन रिंग में द अंडरटेकर को ले जाकर मार रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को पंच मारना शुरु कर दिया है। अंडरटेकर ने रोमन रेंस को ऊपर उठाकर रोप पर गिरा दिया और उसके बाद किक मारकर कवर किया, लेकिन रोमन ने किकआउट कर दिया। रोमन ने रिंग के बाहर अंडरटेकर को किक मारकर अनाउंस टेबल के पास गिरा दिया। अंडरटेकर ने रोमन रेंस अनाउंस टेबल पर चोकस्लैम दिया। रोमन रेंस ने अनाउंस टेबल के ऊपर खड़े अंडरटेकर को स्पीयर दे दिया, अनाउंस टेबल पूरी तरह तहस नहस हो गई है।The Deadman rises at #WrestleMania... #Undertakerpic.twitter.com/P4uApORaOL
— WWE (@WWE) April 3, 2017
BOTH @WWERomanReigns and The #Undertaker are down as #TheBigDog sends #TheDeadman CRASHING through the announce table! #WrestleMania pic.twitter.com/l9ZGTXgi99
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 3, 2017
Advertisement
रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हरायाThe gloves have come off... #Undertaker #WrestleMania pic.twitter.com/7MT1b0AOoN
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 3, 2017
WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच
विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए रिंग में नेओमी, कार्मैला, एलैक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, मिकी जेम्स, नटालिया के बीच मैच हो रहा है। इस मैच में जेम्स एल्सवर्थ भी आए हैं, जोकि रिंग के बाहर खड़े हैं। रिंग में मिकी जेम्स और बैकी लिंच एक दूसरे पर अटैक कर रही हैं। कार्मैला ने जेम्स एल्सवर्थ की दखल का फायदा उठाना चाहा, लेकिन बच गईं। ब्लिस ने नटालिया को डीडीटी दे दिया। अब निकी बैला अपने विरोधियों को चित्त कर रही हैं। उन्होंने जेम्स एल्सवर्थ को ही पटककर दे मारा। मिकी जेम्स ने बैकी पर ऊपर छलांग लगा दी। नटालिया ने कार्मैला और नेओमी को डबल शार्पशूट दे दिया, लेकिन मिकी जेम्स ने आकर नटालिया पर अटैक कर दिया। मिकी जेम्स ने बैकी को DDT दिया। नेओमी रिंग के बाहर खडी सभी फीमेल स्टार्स पर कूद गईं। नेओमी ने एलैक्सा ब्लिस को सबमिशन में जकड़ लिया और ब्लिस ने टैप आउट कर दिया और नेओमी दूसरी बार WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन गई हैं।IT'S ALL OVER! @NaomiWWE makes @AlexaBliss_WWE tap out to become a 2-TIME #SDLive #WomensChampion at #WrestleMania! pic.twitter.com/sfQs9SEO1Y — WWE (@WWE) April 3, 2017नेओमी स्मैकडाउन की नई विमेंस चैंपियन बनीं
गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
गोल्डबर्ग अपने करियर का दूसरा रैसलमेनिया मैच भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ही लड़ेंगे। इससे पहले 2004 के रैसलमेनिया में भी उनका सामना ब्रॉक के साथ ही हुआ था। रिंग में पहली ब्रॉक लैसनर की एंट्री हो रही है, पॉल हेमन भी गोल्डबर्ग के साथ आ रहे हैं। गोल्डबर्ग भी अपने खास अंदाज में बैकस्टेज से आ रहे हैं। बैल बजते ही ब्रॉक लैसनर ने लगातार 3 सुप्लैक्स दी। गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को लगातार 2 स्पीयर रिंग में दी और तीसरी स्पीयर रिंग के बाहर दी। दोनों स्टार्स ने बैरीकेड तोड़ दिया। गोल्डबर्ग ब्रॉक लैसनर को रिंग में लेकर आ गए हैं। ब्रॉक लैसनर ने F5 देने की कोशिश की लेकिन गोल्डबर्ग ने खुद को बचा लिया और ब्रॉक को चौथी स्पीयर दी। गोल्डबर्ग ने ब्रॉक को जैकहैमर देकर कवर कररने की कोशिश की, लेकिन ब्रॉक ने किकआउट कर दिया। ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग की सुप्लैक्स देने शुरु कर दिया है। लैसनर मैच शुरु होने के बाद से गोल्डबर्ग को 10 सुप्लैक्स दे चुके हैं। ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को F5 देकर मैच अपने नाम कर लिया।#TheBeast has introduced @Goldberg to #SuplexCity... but the #UniversalChampion has RE-introduced @BrockLesnar to the SPEAR! #WrestleMania pic.twitter.com/8Bo0bMk1bd — WWE (@WWE) April 3, 2017ब्रॉक लैसनर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने
ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE चैंपियनशिप के मैच के लिए रिंग में पहले ब्रे वायट आ चुके हैं। द वाइपर रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बजा और अब वो रिंग में आ रहे हैं। कुछ समय पहले साथी रहे रैंडी और ब्रे आज WWE चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे के आमने सामने हैं। रैंडी ने मैच शुरु होते ही दबदबा बना लिया और ब्रे को पावरस्लैम दिया। ब्रे वायट ने रिंग के बाहर से अंदर आए रैंडी ऑर्टन को टक्कर मारकर गिरा दिया। मैच में ब्रे वायट की पकड़ नजर आ रही है। WWE रिंग में रैंडी ऑर्टन को कीड़े नजर आ रहे हैं।WHAT kind of mind games has @WWEBrayWyatt brought to this #WWETitle match?! #WrestleMania@RandyOrtonpic.twitter.com/3V6Jz3kdYw — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को कवर करने की कोशिश की, लेकिन रैंडी ने किकआउट कर दिया। रैंडी ने ब्रे वायट को रोल कर पिन करना चाहा,लेकिन ब्रे वायट ने खुद को बचा लिया। ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को बैरीकेड के पास सिस्टर एबीगेल दिया। रैंडी ऑर्टन ने रिंग के बाहर ब्रे को RKO दिया। ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को रिंग में सिस्टर एबीगेल देकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन रैंडी ने किकआउट कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को RKO दिया और वो नए WWE चैंपियन बन गए हैं।
The SECOND #RKO seals the deal as @RandyOrton is ONCE AGAIN @WWE Champion! #WrestleMania #WWETitle pic.twitter.com/6WXMN9IEFu — WWE (@WWE) April 3, 2017रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन बने
ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस (अन सैंकसंड मैच)
WWE रॉ के इस बड़ मैच के लिए ट्रिपल एच की रिंग में एंट्री हो रही है। ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन पुलिस के एक बड़े काफिले के साथ रिंग में एंट्री ले रहे हैं। स्टैफनी और ट्रिपल एच एक कस्टम बाइक पर सवार होकर रिंग में आ गए हैं। सैथ रॉलिंस का एंट्रैंस म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए हैं। सैथ रॉलिंस अपने हाथ में एक मशाल लेकर आए हैं। बैल बजते ही सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच पर अटैक कर दिया। उन्होंने ड्रॉप किक मारकर ट्रिपल एच को गिरा दिया। दोनों ही स्टार्स रिंग के बाहर लड़ रहे हैं। सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच को फैंस के बीच में लग गए हैं। सैथ और ट्रिपल एच रिंग के बाहर लड़ रहे हैं। ट्रिपल ने सैथ रॉलिंस को अनाउंस टेबल पर DDT दिया। ट्रिपल एच ने चेयर लेकर सैथ रॉलिंस के इंजर्ड घुटने पर वार किया। ट्रिपल एच ने एक बार फिर घुटने पर चेयर से अटैक किया। HHH लगातार सैथ रॉलिंस के पैरों पर अटैक कर रहे हैं। ट्रिपल एच अब सैथ रॉलिंस को रिंग में लेकर चले गए हैं और उन्होंने सैथ का चोटिल घुटना पकड़ लिया है। सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए ट्रिपल एच के सिर को टर्नबकल पर मारा। सैथ रॉलिंस अपना घुटना पकड़कर रिंग में दर्द से करहा रहे हैं। ट्रिपल एच को उठाकर सैथ रॉलिंस ने बकलबॉम्ब दिया। सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को बुरी तरह से धक्का देकर रिंग के बाहर फेंक दिया। सैथ रॉलिंस ने टॉप टर्नबकल पर चढकर ट्रिपल एच पर छलांग लगाई। उसेक बाद ट्रिपल को पकड़कर 2 बार पोस्ट पर दे मारा। सैथ रॉलिंस रिंग के नीचे से चेयर निकालकर रिंग में डाल रहे हैं। सैथ ने अब टेबल निकाल ली है। सैथ रॉलिंस ने टॉप रोप पर चढ़कर फ्रॉग स्पलैश लगाया। चेयर से ट्रिपल एच पर अटैक करने पर सैथ रॉलिंस के पैर पर ट्रिपल एच ने अटैक किया और उसके बाद स्पाइन बस्टर दिया। ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस का पैर चेयर में फंसाया और उस पर लगातार कूद रहे हैं। सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए ट्रिपल एच को चेयर मारी। सैथ ने टॉप रोप से ट्रिपल एच को सुपरप्लैक्स दिया। ट्रिपल एच ने 2 काउंट के बाद किकआउट कर खुद को बचा लिया। स्टैफनी मैकमैहन ने रोप पकड़कर हिला दी और सैथ रॉलिंस गिर गए। रॉलिंस को ट्रिपल एच ने सबमिशन मूव में जकड़ लिया है और सैथ दर्द से करहा रहे हैं। ट्रिपल एच ने रिंग के बाहर सैथ को सबमिशन मूव में जकड़ लिया। सैथ ने खुद को बचाने के लिए स्लैजहैमर रिंग के नीचे से निकाला, लेकिन अब वो ट्रिपल एच के हाथ में है। दोनों स्टार्स रिंग में आकर एक दूसरे को मुक्के मार रहे हैं। ट्रिपल एच सैथ पर स्लैजहैमर से अटैक करने वाले थे, तभी सैथ ने ट्रिपल एच को किक मारी और अब स्लैजहैमर अपने हाथ में ले लिया। स्टैफनी ने पीछे से स्लैजहैमर पकड़ लिया और तभी ट्रिपल एच ने उन्हें पैडीग्री दी, लेकिन सैथ ने 2 काउंट के बाद किकआउट कर खुद को बचा लिया। रॉलिंस ने टॉप टर्नबकल से फीनिक्स स्पलैश लगाया औऱ ट्रिपल एच को कवर किया, लेकिन HHH ने किकआउट कर दिया। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे को पैडीग्री देने लगे लेकिन कोई कामयाब नहीं हो पाया। सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को पैडीग्री दी और जीत हासिल की।सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को हराया
PEDIGREE CONNECTS for @WWERollins, and that's all she wrote as he officially become the KINGSLAYER! #WrestleMania #HHHvsRollins pic.twitter.com/XUjk2ZIq15 — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017
जॉन सीना-निकी बैला Vs द मिज़-मरीस
मशहूर टीवी प्रेजेंटर एल रोकर इस मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए रिंग अनाउंसर बने हैं। मैच के लिए सबसे पहले द मिज़ और मरीस रिंग में आ रहे हैं। इस मैच में कमेंट्री करते हुए जैरी द किंग लॉलर नजर आएंगे।रिंग में अब निकी बैला और ज़ॉन सीना की एंट्री हो रही है। बैल बजने के बाद मैच की शउरुआत निकी बैला और मरीस कर रही थीं, लेकिन मरीस ने तुरंत द मिज़ को टैग दे दिया और रिंग में द मिज़ और जॉन सीना आमने सामने आ गए हैं। द मिज़ रिंग से नीचे उतर गए और जॉन सीना भी उनके पीछे आ गए। द मिज ने रिंग में आकर जॉन सीना को किक मारना शुरु कर दिया। मरीस ने रैफरी का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर जॉन सीना के फेस पर चीप शॉट मारा। द मिज टॉप रोप पर चढ़कर जॉन सीना पर कूदे और उन्हें कवर करने की कोशिश की, लेकिन जॉन सीना ने किक आउट कर दिया। फैंस की ओर से द मिज़ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मरीस ने रिंग के कॉर्नर पर खड़ी निकी बैला को गिरा दिया। द मिज़ ने जॉन सीना पर नेक ब्रेकर लगाया। जॉन सीना ने द मिज को AA देने की कोशिश की, लेकिन द मिज़ ने जॉन सीना को ही डीडीटी दे डाला। जॉन सीना अभी तक मैच में बेरंग नजर आए हैं। द मिज़ डैनियल ब्रायन की नकल करते हुए जॉन सीना की छाती पर किक मार रहे हैं। निकी बैला ने द मिज़ को एक जोरदार थप्पड़ जड़ा। अब सीना ने टैग जॉन सीना को दे दिया है। निकी बैला ने द मिज़ पर ही सुसाइड डाइव लगा दी। निकी बैला ने मरीस को पंच मारा और जॉन सीना ने द मिज़ को भी गिरा दिया। जॉन सीना और निकी बैला ने पहले डबल 5 नकल शफल दिया और उसके बाद डबल AA देकर मैच जीता। जॉन सीना प्रोमो करते हुए कह रहे हैं कि तुम रैसलमेनिया मूमेंट चाहती थी, आज बिल्कुल सही समय है। जॉनसीना कह रहे हैं कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। जॉन सीना ने घुटनों के बल बैठकर निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया और निकी बैला ने हां कर दी है। जॉन सीना ने निकी बैला को अंगूठी पहना दी।
Welcome back to the announce table @WWE Hall of Famer @JerryLawler! #WrestleManiapic.twitter.com/LNb96ILnbI — WWE (@WWE) April 3, 2017
जॉन सीना-निकी बैला ने द मिज़ और मरीस को हराया
"I have been waiting so long to ask you this...WILL YOU MARRY ME?" - @JohnCena to Nikki @BellaTwins! #WrestleMania pic.twitter.com/Rmfvtp9biQ — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017
कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज़ Vs एंजो-कैस Vs शेमस-सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप लैडर्स मैच)
रिंग में सबसे पहले एंजो अमोरे और बिग कैस आकर अपना सिग्नेचर प्रोमो कर रहे हैं और उनको फैंस की ओऱ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब सिजेरो-शेमस की एंट्री हो री है। एरिना में मैच के लिए सबसे आखिर में टैग टीम चैंपियन ल्यूक और कार्ल एंट्री कर रहे हैं। मैच शुरु ही होने वाला था, लेकिन न्यू डे का म्यूजिक बजा और वो लोग बाहर आ गए। बिग ई कह रह हैं कि हमें अभी जानकारी मिली है कि अब ये एक फैटल 4 वे मैच होगा। चौथी टीम कोई और नहीं बल्कि हार्डी बॉयज़ हैं। फैंस हार्डी बॉयज का म्यूजिक बजते ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मैच शुरु होते ही चारों टीमों ने एक दूसरे पर अटैक कर दिया। हार्डीज़ ने बाकी तीनों टीमों को बाहर किया। हार्डी ने अपने सिग्नेचर मूव्स का इस्तेमाल किया। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल ने हार्डीज़ को मारकर मैच में वापसी की। बिग कैस ने लैडर पर चढे सिजेरो को गिरा दिया। कैस ने सिजेरो, मैट हार्डी और जैफ हार्डी को बिग बूट मारा। हार्डीज़ बैरीकेड और रिंग के बीच में लैडर्स लगा रहे हैं। शेमस ने रिंग में चढ़ रहे कैस को किक मारी। सिजेरो कार्ल एंडरसन को सिजेरो स्विंग की सैर करा रहे हैं और शेमस गैलोज की छाती पर वार कर रहे हैं। शेमस ने कार्ल को पावर स्लैम दिया और सिजेरो ने उन्हें स्विस 619 दे दिया।Has the teamwork between @WWECesaro and @WWESheamus EVER been this on point?! #WrestleMania pic.twitter.com/Nu0q8nnohe — WWE Universe (@WWEUniverse) April 3, 2017बिग कैस ने एंजो को मैट हार्डी और सिजेरो पर फेंक दिया। शेमस ने जैफ को ब्रॉग किक मारी और वो रिंग के बाहर सभी स्टार्स के ऊपर जा खड़े हुए। एंजो रिंग में लैडर लगाकर टाइट ल के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शेमस और गैलोज ने मिलकर कैस को लैडर पर दे मारा। जैफ हार्डी लैडर के बीच चढ गए हैं और उन्होंने सिजेरो को स्वॉन्टन पावरबॉम्ब दिया और मैट हार्डी ने लैडर पर चढ़कर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
The #HardyBoyz are SEVEN-TIME #TagTeamChampions as @JEFFHARDYBRAND & @MATTHARDYBRAND make a #WrestleMania moment! pic.twitter.com/j0OnLqQWL3 — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017हार्डी बॉयज टैग टीम चैंपियन बने
WWE एक-एक करके हॉल ऑफ फेम में शामिल स्टार्स का इंट्रोडक्शन करा रही है। सबसे आखिर में बाहर निकलकर आए कर्ट एंगल।
Advertisement
It's time to meet your 2017 #WWEHOF inductees! #WrestleMania @RealDDP pic.twitter.com/wIlEYb9QQ0 — WWE (@WWE) April 3, 2017
A special chant rains down upon @WWE Hall of Famer @RealKurtAngle at @CWStadium! #WrestleMania #WWEHOF pic.twitter.com/1uVD82z4pa — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017
बेली Vs शार्लेट Vs साशा बैंक्स Vs नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए हो रहे मैच में सबसे पहले विमेंस चैंपियन बेली ने रिंग में एंट्री की। उनके बाद रिंग में नाया जैक्स, साशा बैंक्स और आखिर में द क्वीन शार्लेट की एंट्री हुई। मैच शुरु होते ही नाया जैक्स ने तीनों रैसलरों पर अटैक कर दिया है और वो एक एक कर सभी पर अटैक कर रही हैं। शार्लेट ने नाया जैक्स को कई थप्पड़ मारे, लेकिन नाया जैक्स ने रिंग के बाहर खड़ी बेली और साशा बैंक्स पर शार्लेट को फेंक दिया। शार्लेट, बेली, बैंक्स तीनों ने मिलकर नाया पर अटैक कर दिया है। नाया जैक्स को एक साथ बिग बूट और जर्मन सुप्लैक्स का सामना करना पड़ा। नाया ने उठाकर बेली को बाहर फेंक दिया। तीनों स्टार्स ने मिलकर नाया को पावरबॉम्ब दिया और नाया जैक्स मैच में एलिमिनेट हो गई हैं। नाया जैक्स अब मैच का हिस्सा नहीं रही। शार्लेट ने रिंग के बाहर मौजूद बेली और साशा बैंक्स पर मूनसॉल्ट लगाया। रिंग में साशा बैंक्स और शार्लेट लड़ रही हैं। साशा ने टॉप रोप पर चढ़कर शार्लेट पर डबल नी मारी। साशा ने शार्लेट को बैंक्स स्टेटमेंट में जकड़ लिया, लेकिन शार्लेट ने खुद को बचा लिया। शार्लेट ने साशा बैंक्स को एलिमिनेट कर दिया है। अब सिर्फ बेली और शार्लेट ही मैच का हिस्सा बची हैं। शार्लेट ने रिंग के बीच में पड़ी बेली पर मून सॉल्ट लगाने की कोशिश की, लेकिन बेली हट गईं। शार्लेट ने बेली को फिगर 8 में जकड़ लिया, लेकिन बेली ने रोप को पकड़ लिया। बेली ने शार्लेट को टॉप रोप से बैक बॉडी ड्रॉप दिया। बेली ने टॉप रोप से एल्बो मारकर चैंपियनशिप बरकरार रखी।A lifelong dream for @itsBayleyWWE becomes a reality as she RETAINS the #RAW #WomensTitle! #WrestleMania pic.twitter.com/BkMVPG959x — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017बेली ने शार्लेट को एलिमिनेट कर चैंपियनशिप डिफेंड की
केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको (यूएस चैंपियनशिप मैच)
दोस्त से दुश्मन बने केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। रिंग में सबसे पहले केविन ओवंस की एंट्री हुई। रिंग में अब चैंपियन क्रिस जैरिको की एंट्री हो रही है। जैरिको आज रिंग में नए मफलर के साथ नजर आ रहे हैं। बैल बजते ही जैरिको ने केविन ओवंस को वॉल ऑफ जैरिको में जकड़ लिया, केविन ओवंस खुद को बचा ले गए। जैरिको ने टॉप रोप पर चढ़कर केविन ओवंस को एल्बो मारी। केविन ने वापसी करते हुए जैरिको पर लगातार 2 कैनन बॉल लगाई, जैरिको रिंग के बाहर गिर गए हैं। केविन ओवंस, जैरिको की कमर पर लात मार रहे हैं। जैरिको ने वापसी करते हुए केविन ओवंस को ड्रॉप किक मारी। केविन ने एपरन पर जैरिको को पावरबॉम्ब देने की कोशिश की, लेकिन जैरिको ने केेविन को गिर दिया। दोनों स्टार्स एक दूसरे पर अपने मूव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। केविन ने जैरिको को किक माकर उन्हें पिन करने की कोशिस की, पर जैरिको ने किकआउट कर दिया। ओवंस ने टॉप रोप से कूदने की कोशिश की, लेकिन जैरिको ने अपने घुटने अड़ा दिए। फैंस जैरिको के समर्थन में Y2j...Y2j चैंट्स कर रहे हैं। केविन ओवंस ने जैरिको पर उनका ही मूव वॉल ऑफ जैरिको लगा दिया है। जैरिको ने केविन द्वार लगाए गए कैननबॉल मूव को वॉल ऑफ जैरिको में बदल दिया। केविन ओवंस ने खुद को बचाते हुए रोप को पकड़ लिया। केविन ओवंस ने जैरिको को पॉपअप पावरबॉम्ब दिया, लेकिन जैरिको ने 2 काउंट के बाद किकआउट कर दिया। जैरिको ने केविन ओवंस को अपना फिनिसिंग पावरबॉम्ब कोड ब्रेकर दिया और पिन करने लगे, तभी केविन ओवंस ने रोप को पकड़ लिया और बच गए। केविन ओवंस ने जैरिको को एपरन पर पावरबॉम्ब दिया और कवर करकर नए यूएस चैंपियन बन गए हैं।The #PopUpPowerbomb on the apron = NEW #USChampion as @FightOwensFight knocks off @IAmJericho at #WrestleMania! pic.twitter.com/TQOmhZCosI — WWE (@WWE) April 3, 2017केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको को हराया
एजे स्टाइल्स Vs शेन मैकमैहन
रैसलमेनिया के मेन कार्ड के पहले मैच में एजे स्टाइल्स का सामना शेन मैकमैहन के साथ हो रहा है। रिंग में सबसे पहले शेन आए और उसके बाद एजे स्टाइल्स की एंट्री हुई। दोनों ही स्टार्स ने धीमी शुरुआत की। शेन एजे पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स पर मुक्कों की बारिश शुरु कर दी है। एजे स्टाइल्स ने रिंग के बाहर जाकर शेन को अनाउंस टेबल के दूसरी तरफ फेंका। एजे स्टाइल्स ने शेन को कवर करने की कोशिश की, लेकिन शेन मैकमैहन ने किकआउट कर दिया। शेन ने एजे स्टाइल्स को शोल्डर मारकर गिरा दिया। एजे स्टाइल्स ने शेन मैकमैहन को काफ क्रशर में जकड़ लिया है और वो दर्द से करहा रहे हैं। शेन ने खुद को बचाते हुए उनपर ही सबमिशन मूव लगा दिया है। दोनों स्टार्स क्लोथलाइन देने के लिए एक दूसरे की तरफ बढ़े और टकराकर गिर गए। शेन ने एजे स्टाइल्स के सिर को अपने दोनों पैर में फंसा दिया है। एजे स्टाइल्स ने वापसी करते हुए शेन को स्टाइल्स क्लैश दिया। एजे ने उन्हें पिन करने की कोशिश की लेकिन 2 काउंट के बाद शेन ने किकआउट कर दिया। एजे स्टाइल्स का पंच रैफरी को लगा और रैफरी रिंग में गिर गए हैं। स्टाइल्स रिंग के बाहर जाकर 2 स्टील के डिब्बे निकालकर ले आए हैं। स्टाइल्स शेन मैकमैहन पर उनका ही दाव कोस्ट टू कोस्ट लगाने गए, तभी शेन ने उठकर स्टील के डिब्बे (कैन) को एजे स्टाइल्स पर दे मारा।Coast. To. Coast. #WrestleMania @shanemcmahon @AJStylesOrg pic.twitter.com/vyXTRwfrLq — WWE (@WWE) April 2, 2017अब शेन मैकमैहन कोस्ट टू कोस्ट मूव देने के लिए टॉप रोप पर चढ़ गए हैं और उन्हें एक शानदार कोस्ट टू कोस्ट एजे स्टाइल्स को दिया। एजे स्टाइल्स ने 2 काउंट के बाद किकआउट किया और खुद को बचा लिया। शेन ने एजे को उठाकर अनाउंस टेबल पर पटक दिया है और वो टॉप रोप पर चढ़कर कूदने की तैयारी कर रहे हैं। शेन मैकमैहन अनाउंस टेबल पर कूदे लेकिन एजे ने हटकर खुद को बचा लिया। स्टाइल्स अब शेन को रिंग में ले आए हैं। शेन ने एजे के फिनोमिनल फोरआर्म को डीडीटी में बदल दिया। शेन मैकमैहन ने टॉप रोप से शूटिंग स्टार प्रैस लगाया,, लेकिन एजे स्टाइल्स हट गए। एजे स्टाइल्स ने शेन मैकमैहन को फिनोमिनल फोरआर्म देकर मैच जीत लिया।
After @shanemcmahon misses on a SHOOTING STAR PRESS, @AJStylesOrg nails the #PhenomenalForearm for the victory! #WrestleMania pic.twitter.com/Ra2B5DJz7w — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 2, 2017एजे स्टाइल्स ने शेन मैकमैहन को हराया
बैरन कॉर्बिन Vs डीन एम्ब्रोज़ (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच का आयोजन रैसलमेनिया किकऑफ शो के दौरान हो रहा है। रिंग में सबसे पहले द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन और उसके बाद डीन एम्ब्रोज़ रिंग में आ गए हैं। मैच शुरु होते ही बैरन ने डीन पर अटैक कर दिया। डीन ने वापसी करते हुए रिंग के बाहर गए बैरन पर सुसाइड डाइव लगाई। डीन एम्ब्रोज अब बैरन को रिंग के अंदर ले गए। बैरन ने डीन एम्ब्रोज़ को बैरीकेड पर दे मारा। कॉर्बिन ने डीन को कवर करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। स्टील की सीढियों के पास खड़े डीन को मारने के लिए जा रहे बैरन ही स्टील स्टेयर्स से टकरा गए। डीन ने टॉप रोप चे चढ़कर बैरन को एल्बो मारी। दोनों स्टार्स अब रिंग में लड़ने लग रहे हैं। बैरन कॉर्बिन पर डीप सिक्स लगाकर उन्हें कवर करने की कोशिश की, लेकिन डीन खुद को बचा गए। डीन एम्ब्रोज़ ने एक जबरदस्त क्लोथलाइन मारकर बैरन को गिरा दिया। डीन एम्ब्रोज़ ने डर्टी डीड्स दी और अपना खिताब बरकरार रखा।ONE-TWO-THREEEEEEEE! @TheDeanAmbrose plants @BaronCorbinWWE with some #DirtyDeeds to RETAIN the #ICTitle LIVE on #WrestleMania Kickoff! pic.twitter.com/IufqoSMFj4 — WWE (@WWE) April 2, 2017डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन को हराया
आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल
किकऑफ शो के दूसरे मैच के लिए WWE सुपरस्टार्स रिंग में आ रहे हैं। बैल बजते ही सभी स्टार्स ने एक दूसरे पर हमला करना शुरु कर दिया। बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में लगे हुए हैं। बिग शो और ब्रॉन एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं। बिग शो को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलिमिनेट कर दिया है। सभी स्टार्स ने मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी एलिमिनेट कर दिया है। बाकी बचे स्टार्स एक दूसरे पर वार कर एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं। कर्टिस एक्सल, अमेरिकन एल्फा, रायनो भी एलिमिनेट हो चुके हैं। टायलर ब्रीज और फैनडैंगो को भी एलिमिनेट कर दिया गया है। सैमी जेन ने हैलुवा किक मारकर एपिको को बाहर कर दिया। NXT के चाइनीज़ सुपरस्टार टिएन भी एलिमिनेट हो चुके हैं। रिंग में बचे हुए स्टार्स एक दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं। मोजो ने अपोलो क्रूज़ को बाहर कर दिया। टाइटस ने ल्यूक हार्पर को एलिमिनेट कर दिया। किलियन डेन ने सैमी जेन को रिंग के बाहर फेंक दिया।रिंग में सिर्फ जिंदर महल, मोजो और किलियन डेन बचे हुए हैं। जिंदर महल, मोजो राउली को बाहर ले जाकर बुरी तरह से मार रहे हैं। जिंदर महल ने फैंस के बीच खड़े NFL सुपरस्टार की बेइज्जती की और उन्होंने जिंदर पर रिंग में आकर अटैक कर दिया। मोजो राउली ने डेन के आउट किया। मोजो राउली ने जिंदर महल को एलिमिनेट किया और वो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच के विजेता बने।The celebration is ON for @RobGronkowski as @MojoRawleyWWE WINS the #AndreTheGiant Memorial Battle Royal at #WrestleMania Kickoff! pic.twitter.com/ifxyqZZYSt — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 2, 2017
With the assist from @RobGronkowski, @MojoRawleyWWE TAKES the #AndreTheGiant Memorial Battle Royal trophy! #WrestleMania pic.twitter.com/fRqTHR6iE5 — WWE (@WWE) April 2, 2017मोजो राउली ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीता
ऑस्टिन एरीज़ Vs नेविल (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
क्रूजरवेट चैंपियन नेविल को चैलेंज करने के लिए रिंग में ऑस्टिन एरीज़ एंट्री आ चुके हैं। रिंग में अब 'किंग ऑफ क्रूजरवेट' नेविल की एंट्री भी हो गई है। क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच के साथ रैसलमेनिया किकऑफ शो की शुरुआत हो रही है। रिंग बजते ही फैंस ऑस्टिन एरीज़...ऑस्टिन एरीज़ चैंट करने लग रहे हैं। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे पर अपने मूव्स लगा रहे हैं। एरीज़ ने नेविल को ड्रॉप किक मारी, उसके बाद नेविल को रिंग कॉर्नर में ले जाकर एल्बो मारी। रिंग के बाहर गए नेविल पर सुसाइड डाइव लगाने की कोशिश करने वाले ऑस्टिन को नेविल ने किक मारकर वापसी की। ऑस्टिन एरीज़ ने अब मैच में बढ़त बना ली है और वो नेविल की पिटाई कर रहे हैं। एरीज़ ने टॉप रोप से चढ़कर नेविल को ड्रॉप किक मारकर नेविल को पिन करने की कोशिश की, लेकिन नेविल ने किकआउट कर दिया। नेविल ने एरीज़ पर जर्मन सुप्लैक्स लगाकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन एरीज़ ने किकआउट कर दिया। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। नेविल ने ऑस्टिन एरीज़ पर टॉप रोप से चढ़कर रेड एरो मूव लगाया और जीत हासिल की।Here is your winner and STILL @WWE #Cruiserweight Champion and #KingOfTheCruiserweights... @WWENeville! #WrestleMania pic.twitter.com/WAcGM2ViRQ — WWE (@WWE) April 2, 2017नेविल अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे
प्रोफेशनल रैसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया अब से चंद घंटों बाद शुरु होने वाला है। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस रैसलमेनिया 33 को देखने के इंतजार में हैं। WWE यूनिवर्स को रोमन रेंस Vs अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट, गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस Vs ट्रिप एच जैसे बड़े मैच देखने को मिलेंगे। रैसलमेनिया 33 के मैचों का बिल्डअप कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि रैसलमेनिया के दौरान उन्हें शानदार मैच देखने को मिलेंगे। WWE अगर कोई भी सरप्राइजिंग कदम उठाकर फैंस को चौंकाएगी तो इससे शो जबरदस्त हिट हो सकता है। अफवाहें सामने आई हैं कि रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच मेन इवेंट मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये द अंडरटेकर के करियर का आखिरी मैच होगा। अगर कल द अंडरटेकर रिटायरमेंट ले लेंगे, तो ये रैसलमेनिया इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच सर्वाइवर सीरीज़ के पहले से चली आ रही दुश्मनी भी खत्म हो जाएगी। इस मैच को कौन जीतेगा, इसका फैसला कुछ घंटों बाद हो जाएगा। रैसलमेनिया के दौरान स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के अलावा सारे टाइटल डिफेंड किए जाएंगे।
The #WrestleMania Kickoff panel has the GREENLIGHT and they're READY TO GO! @ReneeYoungWWE @JerryLawler @BookerT5x @ShawnMichaels pic.twitter.com/Ol7lhHahST — WWE Universe (@WWEUniverse) April 2, 2017Published 02 Apr 2017, 22:47 IST