WWE Live Event रिजल्ट्स, लंदन: 4 नवंबर 2016

लंदन में कल रॉ का लाइव इवेंट हुआ। इस लाइव इवेंट के दौरान काफी भारी मात्रा में फैन मौजूद थे और काफी बेहतरीन शो देखने को मिला। इस लाइव इवेंट के दौरान 4 टाइटल मैच हुए, आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के रिजल्ट पर: # टैग टीम चैंपियनशिप फैटल 4 वे मैच (न्यू डे vs एंजो-कैस vs कार्ल एंडरसन-ल्युक गैलोज vs शेमस-सिजेरो)

This ? #wwe #wweraw #wwelive #wwelondon #newday #xavierwoods #kofikingston

A video posted by becki (@becki_kate_) on

न्यू डे ने एंजो-कैस, कार्ल एंडरसन-ल्युक गैलोज और शेमस-सिजेरो को हराकर टाइटल पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा। # कर्टिस एक्सेल vs सिन कारा ये मैच काफी कम देर चला और सिन कारा ने सेंटन बॉम्ब की मदद से कर्टिस एक्सेल को हराया। # टाईटस ओ' नील , प्रिमो-एपिको vs डैरेन यंग, गोल्डन ट्रुथ आर ट्रुथ ने टाईटस को पिन करके अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया।

#wwelive #wwelondon #golddust #rtruth #darrenyoung #goldentruth #wrestling #wwe

A photo posted by Debbie Pascoe (@thedebbiepascoe) on

# रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच

शार्लेट ने नेचुरल सिलेक्शन की मदद से साशा बैंक्स को हराया और टाइटल पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा।

# यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच

रोमन रेन्स ने रुसेव को स्पीयर की मदद से हराया और यूनाइटेड स्टेट्स तोतले पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा। इस मैच में रोमन रेन्स के काफी फैन्स मौजूद थे और रुसेव को कोई समर्थन नहीं मिला। यहां तक कि लाना को भी बैकस्टेज भेज दिया गया।

# डैना ब्रुक - नाया जैक्स vs एलिसिया फॉक्स - बेली (स्पेशल गेस्ट रेफरी एमा)

बेली ने डैना ब्रुक को पिन करके मैच जीत लिया।

My favourite referee ever ever.... @emmalution #emmalution #? #? #wwelive #wwelondon #wwedivas #wembleyarena A photo posted by Ian Daley (@the_yonster74) on
# क्रिस जेरिको vs सैमी जेन

सैमी जेन ने हेलुवा किक की मदद से क्रिस जेरिको को हराया।

#wwelondon #wwe #wweraw #wwelive #chrisjericho #jericho #thelistofjericho

A video posted by becki (@becki_kate_) on

# नेविल vs बो डैलास

नेविल ने रेड एरो की मदद से डैलास को हराया। # केविन ओवन्स vs सैथ रॉलिंस (स्ट्रीट फाइट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) क्रिस जेरिको की मदद से केविन ओवन्स ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर अपना अधिकार जमाये रखा। मैच के बाद रॉलिंस ने ओवन्स को पॉवरबॉम्ब देकर इस सेगमेंट का अंत किया।