रोमन रेन्स ने रुसेव को स्पीयर की मदद से हराया और यूनाइटेड स्टेट्स तोतले पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा। इस मैच में रोमन रेन्स के काफी फैन्स मौजूद थे और रुसेव को कोई समर्थन नहीं मिला। यहां तक कि लाना को भी बैकस्टेज भेज दिया गया।
# डैना ब्रुक - नाया जैक्स vs एलिसिया फॉक्स - बेली (स्पेशल गेस्ट रेफरी एमा)बेली ने डैना ब्रुक को पिन करके मैच जीत लिया।
# क्रिस जेरिको vs सैमी जेनMy favourite referee ever ever.... @emmalution #emmalution #? #? #wwelive #wwelondon #wwedivas #wembleyarena A photo posted by Ian Daley (@the_yonster74) on
सैमी जेन ने हेलुवा किक की मदद से क्रिस जेरिको को हराया।
# नेविल vs बो डैलास
नेविल ने रेड एरो की मदद से डैलास को हराया। # केविन ओवन्स vs सैथ रॉलिंस (स्ट्रीट फाइट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) क्रिस जेरिको की मदद से केविन ओवन्स ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर अपना अधिकार जमाये रखा। मैच के बाद रॉलिंस ने ओवन्स को पॉवरबॉम्ब देकर इस सेगमेंट का अंत किया।
Edited by Staff Editor