मनी इन द बैंक से पहले WWE हर जगह अपने लाइव इवैंट करवाने में व्यस्त है। और इस बार का लाइव इवैंट हुआ वैको में, यहाँ कुछ बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया, और बेहतरीन लड़ाई भी हुई। पूरे लाइव इवैंट के रिज़ल्ट्स इस प्रकार है:
*सिन कारा ने विक्टर को हराया
विक्टर एक नए स्टार हैं, इस मैच को हारने के बाद उन्होने सीधा चैलेंज दिया। जिसका जवाब जैक रायडर ने दिया।
*जैक रायडर ने विक्टर को हराया
पर विक्टर की यहाँ भी हार हो गई।
*गोल्डस्ट ने फंडागो को हराया
लड़ाई काफी कॉमेडी वाली थी, पर अंत में गोल्डस्ट की जीत हुई।
*रुसेव ने कलिस्टो को हराया
रुसेव एक नए ही अंदाज़ में दिख रहे हैं, और इस लड़ाई में वही हमेशा की तरह हावी रहे, अंत में रुसेव की जीत हुई।
*बिग कैस और एंजो अमोरे ने डड्ली बॉय्ज़ को हराया
इनकी लड़ाई का सबने आनंद लिया, लड़ाई में दोनों ही टीम अच्छा दिखी, पर अंत में एंजो और कैस की जीत हुई।
*साशा बैंक्स, समर रे और बैकी लिंच ने डेना ब्रुक, लाना, और इवा मरी को हराया
ये एक सिक्स विमेन टैग टीम मैच था, एवा के लिए लोगों ने काफी बू भी किया, पर अंत में टीम बैंक्स की जीत हुई।
*केन ने एरिक रोवन को हराया
केन और रोवन दोनों ही काफी दिनों बाद रिंग में दिखाई दिए, और केन हमेशा की तरह काफी अच्छा खेले। अंत में केन की जीत हुई। इससे एक और मैच बना
*केन और बिग शो ने एरिक रोवन और ब्रॉन स्ट्रोमन को हराया
इसके बाद वहाँ ब्रॉन और केन की तरफ से बिग शो आ गए, और यहीं इन सबका मैच बन गया। केन और बिग शो पर ब्रॉन काफी हावी रहे, पर अंत में टीम केन की जीत हुई।