WWE इस वक़्त अपने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, और इसी कड़ी में एक लाइव इवैंट औकलैंड में हो भी गया है, इस इवैंट में कुछ बेहतरीन मुक़ाबले हुए। जिनमें सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल थे।
इंटरनेट पर लोग पोस्ट कर रहे हैं की ये इवैंट किसी पे पर व्यू जितना लंबा था, और इसकी वजह है यहाँ 10 मैच का होना। कल का मैलबर्न का मेन इवैंट भी काफी अच्छा रहा, यहाँ भी काफी बड़े स्टार्स शामिल थे।
पूरे इवैंट के रिज़ल्ट्स इस प्रकार हैं:
*अपोलो क्रूज़ ने शेमस को हराया
*ब्रॉन स्ट्रोमन ने जे उसो को हराया
*रुसेव ने टाइटस ओ नील को हराया
*न्यू डे ने ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन को हराया
लड़ाई में न्यू डे को बेहतरीन सपोर्ट मिला। इस लड़ाई में बिग ई बीच में आए, और उन्हे लोगों का अच्छा समर्थन मिला। अंत में न्यू डे की जीत हुई।
*रोमन रेन्स और फिन बैलर ने क्रिस जैरीको और सैथ रॉलिन्स को हराया
WWE इतने बड़े मैच को लाइव इवैंट में रखकर दर्शकों को अच्छा शो देती है। लेकिन मेन स्टोरी में ये मैच सभी फैंस का ड्रीम मैच होगा। यहाँ सैथ और जैरीको ने माइक पर अच्छा काम किया। रेन्स को अरेना में ज़्यादा समर्थन नहीं मिला।
*साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराया
*सेमी ज़ेन ने केविन ओवान्स को हराया
इन दोनों के बीच में हमेशा अच्छा मैच देखने को मिलता है, और ये लड़ाई ऐसी है जिससे लोग कभी बोर नहीं होते। इन दोनों ने ही यहाँ सभी बड़े मुव्स खेले। अंत में सेमी की जीत हुई।