WWE के लाइव इवेंट्स का सिलसिला जारी है और रॉ के साथ-साथ स्मैकडाउन के भी सुपरस्टार इसमें हिस्सा ले रहे हैं। रॉ का लाइव इवेंट जहाँ नॉर्थ चार्ल्सटन में हुआ, वहीं स्मैकडाउन लाइव का लाइव इवेंट 27 नवंबर को फायटेविले में आयोजित हुआ। इस लाइव इवेंट में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज से हुआ और इसके आलावा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी हुए।
आइये नज़र डालते हैं इस लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
# डॉल्फ ज़िगलर vs मिज़
इस मैच में मरिस को रिंगसाइड से हटा दिया गया था। ज़िगलर ने सुपरकिक की मदद से मिज़ को हराया।
# हाइप ब्रोज़, अमेरिकन अल्फा और अपोलो क्रुज ने टैग टीम मैच में वॉडविलंस, असंशन और कर्ट हॉकिंस को हराया।The best @HEELZiggler .. missing tooth and everything ??. #WWEFayetteville pic.twitter.com/VAYhz3IAYa
— Leslie Carbajal (@Leslopez23) November 28, 2016
# बैरन कोर्बिन ने जैक स्वैगर को हराया और मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें बेहतर प्रतिद्वंदी की जरूरत है। ऐसे में कलिस्तो आये और एक बेहद ही तेज़ मुकाबले में उन्होंने बैरन कोर्बिन को हरा दिया। # केन ने चोकस्लैम की मदद से ब्रे वायट को हराया। # स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच में हीथ स्लेटर और राइनो ने ब्रीज़ांगो को हराकर ख़िताब पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा। # स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
@ZackRyder strong island is in the Building tonight!! #WWEFayetteville pic.twitter.com/eoAqB59F8t — The Pupusa Pusher. (@AnthoNYC1492) November 28, 2016
Advertisement
@BeckyLynchWWE looking like a true champ! #WWEFayetteville #SmackDownLIVE #Smackdown pic.twitter.com/LEs4ij8OfI — The Pupusa Pusher. (@AnthoNYC1492) November 28, 2016# WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच (स्ट्रीट फाइट) - एजे स्टाइल्स vs डीन एम्ब्रोज एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को हराकर ख़िताब पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा, जेम्स एल्सवर्थ ने डीन एम्ब्रोज को केंडो स्टिक के वार से बचाते हुए एजे स्टाइल्स को चिन म्यूजिक दी।
#WWEFayetteville what a match pic.twitter.com/b4KTzzVC5P — regulartruth (@rightanswer78) November 28, 2016
#WWEFayetteville what a match pic.twitter.com/b4KTzzVC5P — regulartruth (@rightanswer78) November 28, 2016
James trying to help Dean after he got pepsi splashed into his face by AJ. #DeanAmbrose #WWEFayetteville (cr: chrysthepirate on Tumblr) pic.twitter.com/bCSrJtGaqZ — Daily Ambrollins (@DailyAmbrollins) November 28, 2016
Published 28 Nov 2016, 22:33 IST