WWE का हालिया लाइव इवेंट फ्लोरेंस, साउथ कैरोलिना में आयोजित किया गया। स्मैकडाउन लाइव के इस इवेंट में तीन चैंपियनशिप मैच हुए और WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज से हुआ। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के रिजल्ट्स पर: # मिज़ vs डॉल्फ ज़िगलर ये मैच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए नहीं था और एक नॉन-टाइटल मैच में सुपरकिक की मदद से ज़िगलर ने मिज़ को हराया।
# हाइप ब्रोज़, अमेरिकन अल्फा और अपोलो क्रुज ने टैग टीम मुकाबले में वॉडविलन्स, असंशन और कर्ट हॉकिंस को हराया।
# बैरन कोर्बिन ने जैक स्वैगर को हराया, कलिस्तो ने बैरन कोर्बिन को हराया।
# केन ने ब्रे वायट को हराया, ब्रे वायट के साथ ल्युक हार्पर मौजूद थे और रैंडी ऑर्टन इस लाइव इवेंट में नहीं दिखे।
# राइनो और हीथ स्लेटर ने ब्रीजांगो को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल पर कब्ज़ा बरक़रार रखा।
# बेकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए निक्की बैला, एलेक्सा ब्लिस, कार्मेला और नताल्या को हराया।
# एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले में हराया, मैच के बाद जेम्स एल्सवर्थ ने एजे स्टाइल्स को नो चिन म्यूजिक दिया। एम्ब्रोज ने स्टाइल्स को डर्टी डीड्स भी दी।