WWE के लाइव इवेंट का सिलसिला जारी है और इसी क्रम में नॉर्थ चार्ल्सटन में रॉ के सुपरस्टार्स ने शिरकत की। इस लाइव इवेंट में एक चैंपियन vs चैंपियन मुकाबला खेला गया और साथ ही रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल फोर वे मैच भी हुआ। 6 वीमेन टैग टीम मैच में शार्लेट भी दिखीं। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के रिजल्ट्स पर: # रॉ टैग टीम चैंपियनशिप (न्यू डे vs एंजो-कैस vs क्लब vs सिजेरो-शेमस) इस मैच में सभी टीमों ने प्रभावित किया लेकिन अंत में बाजी न्यू डे ने ही मारी और ख़िताब पर कब्ज़ा बरक़रार रखा। ज़ेवियर वुड्स ने कार्ल एंडरसन को पिन करके मुकाबला अपनी टीम के नाम किया। # सिन कारा vs कर्टिस एक्सेल ये मैच काफी जल्दी खत्म हो गया और सिन कारा ने कर्टिस एक्सेल को हराया। # साशा बैंक्स, बेली और एलिसिया फॉक्स vs शार्लेट, डैना ब्रूक और नाया जैक्स (स्पेशल गेस्ट रेफरी - एमा) ये मैच इस लाइव इवेंट के बेहतरीन मैचों में एक था और मैच का अंत साशा बैंक्स ने शार्लेट को बैंक्स स्टेटमेंट देकर किया।
इस मैच के दर्शकों ने सेमी ज़ेन को ख़ूब चीयर किया और अंत में उन्होंने हेलुवा किक की मदद से रुसेव को हराया। # नेविल vs बो डैलास ये मैच काफी मनोरंजक और तेज़ था। मैच में नेविल ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत में रेड एरो की मदद से बो डैलास को हराया। # सैथ रॉलिंस vs क्रिस जेरिको सैथ रॉलिंस ने हेल इन ए सेल का बदला यहाँ जेरिको से लिया और पेडिग्री की मदद से उन्होंने मैच जीता।
# केविन ओवन्स vs रोमन रेन्स (WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच)WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स के पास यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीतने का भी मौका था लेकिन रोमन रेन्स ने चार्ल्सटन में उन्हें कोई मौका नहीं दिया और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा।