WWE रॉ का लाइव इवेंट पाइकविल हुआ, जिसमें धमाकेदार मुकाबले के साथ फैंस को रोमांच की कमी नहीं हुई। "शील्ड" भाई रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच फैंस को काफी पंसद आया जबकि अन्य मुकाबलों में बड़े सुपरस्टार्स ने मैच लड़ा। कई सारे मैच फैंस के सामने WWE ने बुक किए। कुछ चैंपियनशिप मैच को भी फैंस के सामने तय किया गया। चलिए नजर डालते हैं पाइकविल में हुए लाइव इवेंट के मुकाबलों के परिणामों पर-
रॉ टैग टीम चैंपियंस बी टीम (कर्टिस एक्सल और बौ डैलास ) ने हीथ स्लेटर और रायनो को मात दी। मोजो राउजी ने अपने दुश्मन नो वे होजे को हराया। जैक राइडन ने माउक कैनलिस को हराया। हार के बाद कैनलिस ने दूसरे मैच की मांग की जिसके बाद बॉबी लैश्ले ने जवाब दिया। बॉबी लैश्ले ने माइक कैनलिस को हराया। एंबर मून और बेली ने मिलकर एक टैग मैच में लिव मॉर्गन और एलिसा फॉक्स को मात दी। इलायस रिंग में अपना गाना गा रहे थे कि बॉबी रुड ने उनपर अटैक किया और डीडीटी मार दिया। इसके बाद कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन ने रुड को चैलेंज किया। सिंग्लस मैच में बॉबी रुड ने बैरन कॉर्बिन को हराया। ऑथर्स ऑफ पेन ने चैड गेबल और टायलर ब्रीज को मात दी। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने अपने खिताब को नाया जैक्स और नटालिया के खिलाफ डिफेंड किया। मेन इवेंट में "शील्ड" भाई रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच अपने दुश्मनों से हुए। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ड्रू मैकइंटायर और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर को मात दी।