WWE का रैसलिंग रथ अब जर्मनी के स्टटगार्ट पहुंचा जहां सुपरस्टार्स के साथ रॉ का लाइव इवेंट हुआ। इस लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा निगाहें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस के मुकाबले पर थी क्योंकि इनका सामना ब्रे वायट और समोआ जो के खिलाफ हुआ। इतना ही नहीं रॉ के टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए हार्डी बॉयज ने अपना खिताब बचाया। जबकि 8 मैन टैग मैच भी इस लाइव इवेंट में देखने को मिला। जबकि विमेंस डिवीजन में भी काफी अच्छा मैच देखा गया। वहीं नेविल ने अपना खिताब इस लाइव इवेंट में भी डिफेंड किया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज और मिज का मैच देखने को मिला।तो रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली ने एलैक्सा ब्लिस को चैलेंज किया। हालांकि पूरी निगाहें सिर्फ और सिर्फ रोमन-रॉलिंस बनाम ब्रे वायट- समोआ जो के मैच पर थी। स्टटगार्ट में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम: -रॉ टैग टीम डिवीजन में हार्डी बॉयज़ ने चैंपियनशिप मैच में शेमस, सिजेरो और एंजो, कैस की जोड़ी को मात दी। -साशा बैंक्स और डैना ब्रूक ने मिलकर नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को शिकस्त दी। -द गोल्डन ट्रुथ और अपोलो क्रूज और सिनकारा ने मिलकर टाइटल ओ नील, कर्टिस एक्सल, कर्ट हॉकिंस और बो डैलस को हराया। -WWE क्रूजरवेट डिवीजन में ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला, जिसमें NXT सुपरस्टार एलिएस्टर ब्लैक ने भी हिस्सा लिया। मैच में नेविल ने ऑस्टिन एरीज़ और ब्लैक को मात देकर खिताब को बरकरार रखा। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को मात दी। -रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और एलैक्सा के बीच मैच हुआ, जिसमें एलैक्सा ब्लिस को मैच जीतने में कामयाबी मिली। -फिन बैलर का सामना NJPW के बुलेट क्लब के पूर्व साथी कार्ल एंडरसन के साथ हुआ। इस मैच को फिन बैलर ने जीता। -रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर मेन इवेंट मैच में ब्रे वायट और समोआ जो को शिकस्त दी।