हैल इन ए सैल से पहले रॉ का लाइव इवेंट टेक्सस में हुआ जिसमें कई सारे मुकाबले देखने को मिले। हैल इन ए सैल से पहले रॉ के सभी सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में हिस्सा लिया। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस , विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी से लेकर रॉ के टैग टीम चैंपियंस भी मौजूद थे। इसके अलावा कई धमाकेदार मुकाबले फैंस के लिए टेक्सस में बुक किए गए। चलि नजर डालते हैं रॉ के लाइव इवेंट के सभी मुकाबलों के परिणामों पर- जैक राइडर, टाइटल ओ नील और अपोलो क्रूज ने मोजो राउजी और रिवाइवल को हराया। बॉबी रुड ने चैड गेबल के साथ मिलकर द एस्सेंशन को मात दी। फिन बैलर ने रॉ के एक्टिंग जनलर मैनेजर बैरन कॉर्बिन को धूल चटाई। मुकाबले के बाद कॉर्बिन ने चेयर से फिन बैलर को मारा। पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को नो वे होजे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रॉ टैग टीम चैंपियन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने डीलीटर ऑफ वर्ल्ड (ब्रे वायट- मैट हार्डी) को हराकर टाइटल को रिटेन किया। रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने एलेक्सा ब्लिस को खिताबी मुकाबले में हराया। इलायस परफॉर्म कर रहे थे कि लैश्ले ने दखल दिया लेकिन तभी केविन ओवंस ने लैश्ले पर अटैक किया। मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच हैल इन ए सैल से पहले हुआ। रोमन रेंस ने डिसक्वालिफिकेशन से स्ट्रोमैन को हरा दिया क्योंकि डॉल्फ और ड्रू ने रेंस पर अटैक किया था। वहीं रेंस को बचाने के लिए शील्ड आई और डॉल्फ को टेबल पर दे मारा। हैल इन ए सैल से पहले रेंस ने अपने खाते में एक और जीत जोड़ ली है।