रैसलमेनिया 33 के बाद पहला पीपीवी संपन्न हुआ। पेबैक पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हाउस ऑफ हॉरर मैच खेला गया। IWNerd की रिपोर्ट के मुताबिक हाउस ऑफ हॉरर मैच की लोकेशन का खुलासा हो गया है। इस तरह का अपरंपरागत मैच पेबैक पर लड़ा गया। इस मैच में WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को उनके पूर्व लीडर ब्रे वायट से हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि कई सारे फैंस को यह नहीं पता होता है कि हाउस ऑफ हॉरर मैच कैसे बिल्डअप किया गया, लेकिन इस तरह के मैच के लिए और मैच के बारे में जानने के लिए WWE यूनिवर्स बुरी तरह से पागल हैं। कई सारे लोगों को लगता है कि यह गिमिक TNA के फाइनल डिलीशन से बिल्कुल मेल खाती है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को लगता है कि यह लाइन से हटकर एक हार्डकोर मैच है। हाउस ऑफ हॉरर मैच की लोकेशन के बारे में खुलासा हो चुका है, बताया जा रहा है कि इसकी लोकेशन रिचमंड, मिसूरी थी, और वर्तमान में यह सेल के लिए है। आपको बता दें कि इसका आधिकारिक पता- 39115 बिजनेस हाइवे 10 है, और इसकी कीमत 36,000 डॉलर बताई जा रही है। कुछ लोगों के लिए यह चौंकाने वाली बात हो सकती है जो यह सोच रहे थे कि इस मैच की फुटेज प्री-टेप्ड है, जिसे कैलिफोर्निया के किसी हिस्से में शूट किया गया होगा, जहां इवेंट हो रहा था। इसकी उम्मीद बहुत कम है कि अब हमें जल्द हाउस ऑफ हॉरर मैच देखने को मिले, हालांकि भविष्य में यह हमारे मंनोरजन के लिए सीक्वल के रुप में आ सकता है। वायट जहां अब फिन बैलर के साथ दुश्मनी में नजर आ सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऑर्टन बैकलैश पे-पर-व्यू पर जिंदर महल के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए तैयारी कर रहे है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार