Logan Paul & Ricochet: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) इवेंट शानदार रहा। मेंस Royal Rumble मैच कई लोगों को पसंद आया। दरअसल, इस मैच को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जीता और फैंस के लिए यह पल खास रहा होगा। हालांकि, लोगन पॉल (Logan Paul) और रिकोशे (Ricochet) ने मिलकर फैंस को एक ऐतिहासिक स्पॉट दिया, जिसे सालों तक फैंस याद रखेंगे।WWE Royal Rumble 2023 में Logan Paul और Ricochet ने शानदार प्रदर्शन कियाWWE on FOX@WWEonFOXOMG! 🤯@LoganPaul @KingRicochet #RoyalRumble862146OMG! 🤯@LoganPaul @KingRicochet #RoyalRumble https://t.co/YbLNNlBzoeRoyal Rumble मैचों में हर साल कई शानदार स्पॉट्स देखने को मिलते हैं और इस साल भी यह चीज़ जारी रही। लोगन पॉल ने कुछ महीनों तक चोट के कारण दूर रहने के बाद आखिर मेंस रंबल मैच में वापसी की। उनके पहले रिकोशे की एंट्री हो गई थी और इसके बाद 29वें स्थान पर लोगन का रिटर्न देखने को मिला। लोगन ने इस मैच में आते ही शानदार प्रदर्शन किया। फैंस उनके बकशॉट लैरिएट मूव को देखकर बहुत प्रभावित हुए थे। मैच में एक समय आया जब रिकोशे और लोगन पॉल रिंग एप्रोन के एक-एक कॉर्नर पर खड़े हो गए। दोनों ने एक ही समय पर जम्प लगाई और हवा में एक-दूसरे को क्लोथ्सलाइन मूव दिया। इस मूव का इम्पैक्ट काफी जबरदस्त था और दोनों इसके बाद धराशाई हो गए। इस मूव ने फैंस को उनकी सीट पर से उठने पर मजबूर कर दिया और सभी का दिल जीता। आप नीचे दी गई वीडियो में लोगन और रिकोशे के इस ऐतिहासिक स्पॉट को देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postदोनों के लिए इस मूव को सही तरह से परफॉर्म करना काफी बड़ी चीज़ है क्योंकि इतने बड़े मैच में टाइमिंग में छोटी-सी गलती से मूव और यह स्पॉट पूरी तरह खराब हो सकता था। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इन दोनों ही स्टार्स से कोई गलती नहीं हुई। रिकोशे अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए जाने जाते हैं और लोगन पॉल का भी पूर्व NXT स्टार की तरह परफॉर्म करना शानदार पल रहा। लोगन ने अपना आखिरी मैच Crown Jewel 2022 में लड़ा था और इस मुकाबले में रोमन रेंस से उन्हें हार मिली थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।