Logan Paul Become Longest Reigning Us Champion In Past Decade: WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) काफी कम समय में प्रो रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं। अब लोगन ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
पॉल ने WrestleMania 38 में रेसलर के रूप में डेब्यू करते हुए द मिज़ के साथ मिलकर रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था। लोगन पॉल को रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ भी मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। वहीं, लोगन ने WWE Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी।
बता दें, पॉल पिछले दशक में सबसे ज्यादा दिनों तक यूएस चैंपियनशिप होल्ड करने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं। उन्हें यह टाइटल होल्ड करते हुए 260 दिन हो चुके हैं। लोगन पॉल ने ऑस्टिन थ्योरी को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचा है जिन्होंने यूएस चैंपियनशिप को 257 दिनों तक होल्ड किया था। लोगन ने इतना लंबा टाइटल रन होने के बावजूद केवल 2 मौकों पर यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की है और अधिकतर फैंस उनके रन से खुश नहीं हैं।
लोगन पॉल को WWE SummerSlam 2024 में अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है
लोगन पॉल काफी समय से एलए नाइट के खिलाफ फिउड का हिस्सा हैं। बता दें, एलए लंबे वक्त से लोगन के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। नाइट ने 12 जुलाई को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में जनरल मैनेजर निक एल्डिस से पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन करा लिया था।
वहीं, ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड के दौरान लोगन पॉल ने इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए वापसी की। शुरूआत में ऐसा लगा कि लोगन इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेंगे। हालांकि, एलए नाइट ने उन्हें गुस्सा दिला दिया। इसके बाद पॉल ने गुस्से में आकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। अब इस मुकाबले को इस साल SummerSlam के लिए ऑफिशियल किया जा चुका है। यह देखना रोचक होगा कि नाइट इस मुकाबले में लोगन पॉल को हराकर उनके यूएस चैंपियनशिप रन का अंत कर पाते हैं या नहीं।