"मैं चोटिल नहीं होना चाहता" -Logan Paul के भाई ने WWE जॉइन करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

WWE सुपरस्टार लोगन पॉल और जेक पॉल
WWE सुपरस्टार लोगन पॉल और जेक पॉल

Logan Paul: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) के भाई और मशहूर बॉक्सर जेक पॉल (Jake Paul) ने हाल में इस रेसलिंग कंपनी को जॉइन करने को लेकर बात की। बता दें, जेक पॉल सऊदी अरब में हुए WWE के बड़े इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 में दिखाई दिए थे और उन्होंने द उसोज़ (The Usos) पर हमला कर दिया था।

Ad
Ad

यही नहीं, उनका सोलो सिकोआ के साथ आमना-सामना भी देखने को मिला था। इसके बावजूद भी रोमन रेंस इस मैच में जेक पॉल के भाई लोगन पॉल को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच में लोगन पॉल को चोट लग गई थी लेकिन मौजूदा समय में वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं। बता दें, जेक पॉल ने हाल ही में MMA Hour के एरियल हेलवानी को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने कहा-

"मैं तैयार हूं। मैं केवल चोटिल नहीं होना चाहता हूं। मेरे भाई को MCL इंजरी हो गई थी। इसलिए इस वजह से मैं अपने बॉक्सिंग करियर का नुकसान नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मैं तैयार हूं। मुझे WWE काफी पसंद है। इसलिए मैं आने वाले समय में ऐसा करना चाहूंगा।"

जेक पॉल ने WWE Royal Rumble में लोगन पॉल और रिकोशे स्पॉट को लेकर चर्चा की

Ad

WWE Crown Jewel 2022 में MCL और मेनिस्कस टियर (फटने) होने के बाद लोगन पॉल ने 2023 मेंस Royal Rumble मैच के जरिए अपनी इन-रिंग वापसी की थी। इस मैच के दौरान लोगन पॉल और रिकोशे रोप्स से छलांग लगाकर हवा में एक-दूसरे से टकरा गए थे। इस स्पॉट ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी।

अब लोगन पॉल के भाई जेक पॉल ने Royal Rumble मैच में हुए इस क्रेजी स्पॉट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जेक पॉल ने कहा-

"वो इसी स्पोर्ट के लिए बने हैं। यह मूर्खतापूर्ण है, मुझे यह समझ नहीं आया, और ऐसा लग रहा है कि वो ऐसा सालों से करते हुए आ रहे हैं। यह पागलपन है।"

लोगन पॉल के WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच होने की संभावना है। बता दें, लोगन पॉल ने Royal Rumble मैच में सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट करने के अलावा उन्हें Elimination Chamber मैच जीतने से रोका था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications