Logan Paul: WWE Crown Jewel 2022 में लोगन पॉल (Logan Paul) ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज किया, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।एक तरफ ट्राइबल चीफ को द ब्लडलाइन मेंबर्स का साथ मिला, वहीं लोगन का साथ देने के लिए उनके भाई जेक पॉल बाहर आए, लेकिन उन्हें जीत नहीं दिला पाए। अब यूट्यूब स्टार ने IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर Crown Jewel में रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर कहा:''हम अभी सऊदी अरब में हुए Crown Jewel इवेंट के बाद वापस लौटे हैं। मैंने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए चैलेंज किया और ये मुकाबला बहुत जबरदस्त रहा। रोमन को हराना वाकई में आसान नहीं है। मेरे पॉडकास्ट पर को-होस्ट्स बैरियर के पास आए, जिन्होंने मुझे फोन दिया जिससे मैंने ट्राइबल चीफ को अनाउंस टेबल पर लगाए गए फ्रॉग स्प्लैश को रिकॉर्ड किया। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उस मूव से मेरे शरीर को कितनी क्षति पहुंची क्योंकि वो वीडियो बहुत जबरदस्त था।"लोगन पॉल के साथी ने पूर्व WWE सुपरस्टार शेन हेल्म्स से मिली ट्रेनिंग के बारे में बयान दियाआपको याद दिला दें कि रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच के दौरान द उसोज़ ने लोगन के पॉडकास्ट के को-होस्ट्स माइक और जॉर्ज पर हमला कर दिया था। माइक ने अब शेन हेल्म्स से मिली ट्रेनिंग का जिक्र करते हुए बताया:"मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मुझे एक बहुत ऊंचे लेवल के रेसलर ने ट्रेनिंग दी और दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में अपीयरेंस देने का मौका भी मिला। हरिकेन ने इस इंडस्ट्री के कई टॉप लेवल के सुपरस्टार्स को भी ट्रेनिंग दी हुई है।"अब द हरिकेन ने माइक की इस बात का ट्विटर के जरिए जवाब देते हुए लिखा:"ये सभी लोग मुझे पागल प्रतीत होते हैं।"Hurricane Helms@ShaneHelmsComThese guys are all lunatics. 🏻 twitter.com/thenextblgthln…𝐋𝐮𝐤𝐚 𝐃𝐢𝐧𝐖𝐎𝐎𝐃𝐢𝐞@THENEXTBlGTHlNG@ShaneHelmsCom They showed love to you on Logan Paul’s podcast1048@ShaneHelmsCom They showed love to you on Logan Paul’s podcast https://t.co/K3BUTDCCbLThese guys are all lunatics. 😁👍🏻 twitter.com/thenextblgthln…मैच के बाद लोगन पॉल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि रोमन रेंस के साथ फाइट के दौरान उन्हें घुटने की मसल में चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक कम्पटीशन से दूर रहना पड़ सकता है। इस चोट के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगन इस साल के अंत तक WWE में शायद कोई अपीयरेंस ना दें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।