Logan Paul Beats Rey Mysterio Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बहुत ही खास रहा। लोगन पॉल (Logan Paul) और हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। दोनों ने फैंस को तगड़ा मुकाबला दिया। अंत में पॉल ने जीत हासिल कर बड़े मुकाबले में एंट्री की। जीत के बाद काफी खुश वो दिखाई दिए। वहीं मिस्टीरियो की इस हार ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया है।
लोगन पॉल ने WWE रिंग में लंबे समय बाद सिंगल्स मैच लड़ा। WWE SummerSlam 2024 में अंतिम मुकाबला उन्होंने एलए नाइट के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उन्हें अपनी यूएस चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। हाल ही में हुए रॉयल रंबल मैच में भी पॉल ने अपना जलवा दिखाया था। हालांकि, उन्हें जॉन सीना के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा। मुकाबले में उन्होंने सीएम पंक को रिंग के बाहर कर खूब वाहवाही लूटी थी।
WWE Raw में सीएम पंक का सैगमेंट हुआ, जिसमें लोगन पॉल ने दखलअंदाजी की। पॉल ने पंक की बेइज्जती की। द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने बैकस्टेज जाते समय रे मिस्टीरियो के प्रति सम्मान दिखाया। पॉल और मिस्टीरियो ने मुकाबले में कुछ तगड़े मूव्स लगाए, जिन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे। दोनों ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं। शुरुआत में रे का दबदबा देखने को मिला। अंत में पॉल ने दिग्गज को पहले वन लकी पंच जड़ा और फिर पॉलराइजर लगाते हुए शानदार जीत हासिल की।
WWE रिंग में लंबे समय बाद लोगन पॉल को जीत हुई नसीब
आपको बता दें पिछले साल WrestleMania के बाद लोगन पॉल ने WWE रिंग में अपना पहला मैच जीता है। मेनिया में उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन को हराकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन की थी। एक तरह से कहा जाए तो 10 महीने बाद उन्होंने अपनी जीत का सूखा खत्म किया है।
Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 मार्च, 2025 को होने वाला है। वहां पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले नंबर 1 कंटेंडर Elimination Chamber मैच में लोगन पॉल ने अपनी जगह बना ली है। जॉन सीना, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का जलवा भी मैच में देखने को मिलेगा। पॉल को मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।