Logan Paul: लोगन पॉल (Logan Laul) को WWE में केवल 2 मैच लड़ने का अनुभव है और तीसरे मुकाबले में वो रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं। अब यूट्यूब स्टार ने संकेत देते हुए बताया है कि उनका क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) का रिंग-गियर कैसा दिखने वाला है।उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट करते हुए दिखाया कि उनका कॉस्ट्यूम इस बार भी पीले और काले रंग का होगा, लेकिन जैकेट में बाजू नहीं होंगी। Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट कुछ ही दिन की दूरी पर है और उससे पहले लोगन अपने कॉस्ट्यूम के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नजर आ सकते हैं।Phillipa Marie@PhillipaMarieeLooking fresh @LoganPaul #wwecrownjewelLooking fresh @LoganPaul #wwecrownjewel https://t.co/u5BdtGa4vZक्या WWE Crown Jewel में दुनिया को चौंकाने वाले हैं लोगन पॉल?बहुत कम लोग मानते हैं कि लोगन पॉल Crown Jewel में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे क्योंकि उन्हें केवल 2 प्रो रेसलिंग मैचों का अनुभव है। मगर रेंस का टाइटल रन ऐतिहासिक रहा है और कुछ हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल कंपनी का इस चैंपियनशिप सफर को खत्म करने का कोई प्लान नहीं है।इसके बावजूद काफी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि लोगन सऊदी अरब में बहुत बड़ा उलटफेर करने वाले हैं। अगर कंपनी पॉल को जीत के लिए बुक करती है, तो देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच को किस तरीके से बुक किया जाएगा। इस बीच ऑस्टिन थ्योरी का Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन का एंगल भी इस मैच को दिलचस्प बना सकता है।WWE@WWETHIS SATURDAY.#WWECrownJewel7832814THIS SATURDAY.#WWECrownJewel https://t.co/dUxe6NCJlyअगर WWE, थ्योरी का कैश-इन करवाती है तो ये सिंगल्स मैच ट्रिपल थ्रेट में तब्दील हो जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो थ्योरी इस मैच के सबसे कमजोर रेसलर बन जाएंगे, इसलिए संभव है कि रोमन रेंस या लोगन पॉल में से कोई एक थ्योरी को पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज कर सकता है। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच में क्या होने वाला है और यूट्यूब स्टार अपने नॉकआउट पंच के जरिए ट्राइबल चीफ को परास्त कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।