Jey Uso: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और लोगन पॉल (Logan Paul) की दुश्मनी तब शुरू हुई थी जब ट्राइबल चीफ ने लोगन के Impaulsive पॉडकास्ट पर अपीयरेंस दिया था और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी दुश्मनों ज्यादा गहरी होती गई है।उसके बाद दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज़ कसते रहे हैं। इस बीच मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन जे उसो, पिछले कुछ हफ्तों में द ब्लडलाइन की कमजोर कड़ी साबित हुए हैं और SmackDown के हालिया एपिसोड में यूट्यूब स्टार ने केवल एक ही पंच में उनको नॉकआउट कर उन्हें अपनी ताकत का अहसास कराया।WWE@WWE.@LoganPaul has arrived to #SmackDown!1095192.@LoganPaul has arrived to #SmackDown! https://t.co/IRRQL8PSwESmackDown में लोगन पॉल ने प्रोमो कट करते हुए कहा कि चाहे फैंस उनकी स्किल्स पर संदेह कर रहे हों, लेकिन उन्हें हमेशा कम आंका जाता रहा है। इसके बावजूद उन्होंने अपने जीवन में खूब सफलता प्राप्त की है।उन्होंने आगे ये भी कहा कि उनके पास चाहे पॉल हेमन और सुरक्षा के लिए 2-3 साथी ना हों, लेकिन उनके अंदर टॉप पर पहुंचने का जुनून है। उन्होंने स्वीकार किया कि वो यहां अंडरडॉग हैं, लेकिन जीत के लिए केवल एक मूव ही काफी होता है।सैमी ज़ेन के कारण WWE SmackDown में नॉकआउट हुए जे उसोWWE on FOX@WWEonFOXCAPTION THIS #SmackDown38652CAPTION THIS ⬇️#SmackDown https://t.co/7o9qXbAjDPSmackDown में द उसोज़ और सैमी ज़ेन ने सोलो सिकोआ को जीत दर्ज करने में मदद की थी । वहीं एक बैकस्टेज सैगमेंट में जे उसो ने कहा कि शेमस को सबक सिखाने के बाद उनका अगला टारगेट लोगन पॉल होंगे, लेकिन ज़ेन ने उन्हें याद दिलाया कि रोमन रेंस ने ऐसा करने से मना किया है।ज़ेन ने कहा कि वो किसी को ये अहसास नहीं होने देना चाहते कि लोगन पॉल के कारण द ब्लडलाइन मेंबर्स परेशान हैं। वहीं जब लोगन मेन इवेंट सैगमेंट में प्रोमो कट कर रहे थे, तभी ज़ेन की बातों को नजरअंदाज कर जे उसो ने पीछे से यूट्यूब स्टार पर हमला कर दिया।ज़ेन ने जे उसो को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वो दोबारा लोगन पर हमला करने आगे आए तब यूट्यूब स्टार ने उन्हें एक पंच लगाकर धराशाई कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस किस तरीके से इस मामले को हैंडल करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।