Logan Paul: WWE अब रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियों में जुटी है और रंबल मैचों में एंट्री लेने वाले सुपरस्टार्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। अब एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें कहा गया है कि लोगन पॉल (Logan Paul) करीब 6 महीनों बाद दोबारा रेसलिंग कर पाएंगे।खास बात ये है कि Royal Rumble 2023 भी करीब 6 हफ्ते दूर रह गया है। WrestlingNews.co की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि:"मैं भी यही चीज़ करता, जो शायद दूसरे लोग नहीं करते, जैसे मैं जीत के लिए पैसे अदा करूं। कॉनर के पास ऐसा करने के लिए पैसे हो सकते हैं, लेकिन दूसरे लोगों के पास शायद नहीं। अगर आप एक सुपरस्टार हैं तो आप ऐसा करते हैं और आपके पास इतना पैसा होता है, इसी बारे में लोगन पॉल ने भी बात की थी। हमें पता चला है कि वो स्टेम सैल थेरेपी से गुजर रहे हैं। MCL ही उनकी अकेली मांसपेशी थी, जिसे क्षति पहुंची थी। वो शायद 6 हफ्तों बाद रेसलिंग के लिए तैयार हो जाएंगे और स्टेम सैल थेरेपी एक अच्छी चीज़ है। जब आपके पास पैसे हों तो क्यों ना इसका उपयोग किया जाए।"Harley Goated Ws@HarleyIsADraw@reigns_era Logan paul apparently is preparing to wrestle in 6 weeks (Royal rumble) so maybe we get a face off between them during the match?17@reigns_era Logan paul apparently is preparing to wrestle in 6 weeks (Royal rumble) so maybe we get a face off between them during the match?WWE Crown Jewel के मैच के बाद लोगन पॉल सर्जरी से बचेCrown Jewel 2022 में लोगन पॉल ने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया, जो एक बेहद मनोरंजक इवेंट साबित हुआ। उन्हें उस मैच के दौरान चोट आई थी और उसी कारण ब्रेक पर चल रहे हैं। इवेंट के कुछ ही दिनों बाद यूट्यूब स्टार ने बताया कि उन्हें सर्जरी नहीं करानी पड़ी है और वो रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postचूंकि लोगन पॉल ने पिछले साल ही WWE के साथ डील साइन की थी, इसलिए वो कभी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। पिछले साल बैड बनी ही अकेले सेलिब्रिटी सुपरस्टार थे, जिन्हें रंबल मैच में अपनी स्किल्स से सबको प्रभावित करने का मौका मिला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोगन पॉल Royal Rumble 2023 तक स्वस्थ हो पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।