Big Names Announced Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के आयोजन में अब सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं। फैंस इस शो में होने वाले मेंस और विमेंस Royal Rumble के लिए पूरी तरह से उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों ही मैचों के लिए पहले कई बड़े नाम ऑफिशियल हो गए थे। Raw ब्रांड के हालिया एपिसोड द्वारा मेंस और विमेंस रंबल मुकाबले के लिए कुल 7 स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है।
Royal Rumble से पहले Raw का आखिरी एपिसोड धमाकेदार रहा। शो की शुरुआत में लोगन पॉल ने गुंथर और सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में दखल दिया। इसी बीच उन्होंने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया। वो 183 दिनों बाद दोबारा रिंग में इस तगड़े मुकाबले द्वारा वापसी करने वाले हैं। पेंटा का एक वीडियो पैकेज देखने को मिला, इसमें उन्होंने Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने की बात कही। ब्रॉन ब्रेकर और चैड गेबल ने अलग-अलग बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा इस मैच में एंट्री के बारे में बता दिया। मेंस रंबल मैच के लिए Raw द्वारा कुल चार नाम तय हो गए।
WWE ने विमेंस Royal Rumble मैच के लिए भी तीन एंट्री ऑफिशियल कर दी है। विमेंस आईसी चैंपियन लायरा वैल्किरिया, आईवी नाइल और इयो स्काई के विमेंस रंबल मुकाबले का हिस्सा बनने के बारे में बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला। लायरा ने खुद अनाउंस किया, वहीं आईवी ने उन्हें एलिमिनेट करने का दावा करते हुए अपनी एंट्री के बारे में बता दिया। इसके अलावा इयो स्काई ने बेली को बैकस्टेज कंफ्रंट करते हुए Royal Rumble से जुड़ी धमकी देकर एंट्री ऑफिशियल कर दी।
WWE Royal Rumble के लिए किन-किन स्टार्स ने पहले ही एंट्री अनाउंस कर दी है?
मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के लिए कई स्टार्स ने पहले ही एंट्री का ऐलान कर दिया था। मेंस Royal Rumble मैच में ब्रॉन ब्रेकर, चैड गेबल, पेंटा और लोगन पॉल से पहले रोमन रेंस, सीएम पंक, जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, सैमी ज़ेन, सैथ रॉलिंस, जे उसो, एलए नाइट, रे मिस्टीरियो और शिंस्के नाकामुरा की एंट्री ऑफिशियल हो चुकी है। विमेंस Royal Rumble मैच की बात की जाए, तो लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, बियांका ब्लेयर, नेओमी, राकेल रॉड्रिगेज़, बेली और शार्लेट फ्लेयर की अपीयरेंस ऑफिशियल थी। अब WWE ने तीन और नाम तय करके फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है।