Roman Reigns: WrestleMania 39 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने अब इस मैच के विजेता को लेकर बड़ी बात कही है। ImPAULsive पर बात करते हुए लोगन पॉल ने बड़ा बयान दिया। कोडी रोड्स भी इंटरव्यू में मौजूद थे। इस दौरान लोगन ने कहा, आपको बधाई। WrestleMania में आपका मैच देखने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता हूं। मुझे लगता है कि आप रोमन रेंस को हरा देंगे।WWE@WWEREIGNS. RHODES. WRESTLEMANIA.Can @CodyRhodes dethrone @WWERomanReigns this April at #WrestleMania or will the Head of the Table reign supreme?392825195REIGNS. RHODES. WRESTLEMANIA.Can @CodyRhodes dethrone @WWERomanReigns this April at #WrestleMania or will the Head of the Table reign supreme? https://t.co/TuTzUCgBtcरोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 850 दिन से ज्यादा हो गए। अभी तक उनकी बादशाहत खत्म नहीं हुई है। इस चैंपियनशिप रन में वो कई दिग्गजों को हरा चुके हैं। कई लोगों का कहना है कि मेनिया में रोमन की बादशाहत कोडी खत्म करेंगे। अब देखना होगा कि कोडी रोड्स चैंपियन बन पाएंगे या नहीं। रेंस हील के रूप में जबरदस्त काम कर रहे हैं। WWE Elimination Chamber 2023 में होगा रोमन रेंस का बड़ा मैच18 फरवरी को Elimination Chamber 2023 का आयोजन होगा। इस इवेंट में रोमन रेंस का मुकाबला सैमी ज़ेन के साथ होगा। ब्लू ब्रांड के एपिसोड के बाद इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया था। सैमी और रोमन की स्टोरीलाइन में भी इस समय मजा आ रहा है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रेंस को जबरदस्त स्पीयर सैमी ज़ेन ने दिया। हालांकि सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने ज़ेन की हालत खराब कर दी। मेंस रॉयल रंबल मैच में लोगन पॉल ने भी वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। कहा जा रहा है कि मेनिया में उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ होगा। कंपनी में अभी तक वो तीन मुकाबले लड़े चुके हैं। उनका अंतिम मुकाबला पिछले साल रोमन रेंस के साथ हुआ था। इस मैच में पॉल ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया था। आने वाले कुछ हफ्तों में लोगन पॉल के मैच को लेकर भी जानकारी सामने आ जाएगी। उम्मीद है कि एक बार फिर वो तगड़ा मुकाबला फैंस को देंगे।WWE@WWEAt #WWEChamber...The Tribal Chief @WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @SamiZayn! Who will leave Montreal as the CHAMPION?339403956At #WWEChamber...The Tribal Chief @WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @SamiZayn! Who will leave Montreal as the CHAMPION? https://t.co/mLMHBR6MgFWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।