Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में लोगन पॉल (Logan Paul) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। मैच में यूट्यूब स्टार ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में उन्हें हार झेलनी पड़ी।अब लोगन ने Crown Jewel के मैच के बाद सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर अपने ट्राइबल चीफ के साथ मैच का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया:"जबरदस्त मुकाबला रहा।"Logan Paul@LoganPaulWHAT A WAR @WWERomanReigns539003624WHAT A WAR @WWERomanReigns https://t.co/tcIpiK1m8fइस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स का इंटरफेरेंस देखने को मिला। मैच में सबसे पहले दखल देने वाले सुपरस्टार्स द उसोज़ रहे, जिन्हें जेक पॉल ने एंट्री लेकर एक-एक पंच लगाते हुए नॉकआउट किया। रिंगसाइड पर हुए इस ब्रॉल के कारण रोमन रेंस को मैच में बढ़त बनाने का मौका मिला, जिन्होंने सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाकर पिन के जरिए जीत हासिल की।WWE Crown Jewel में लोगन पॉल को गंभीर चोट आईलोगन पॉल के लिए Crown Jewel इवेंट कई कारणों से बेकार साबित हुआ। एक तरफ उन्हें मैच में हार मिली, वहीं फाइट के दौरान वो चोटिल भी हो गए थे। इवेंट के ऑफ-एयर होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें घुटने में चोट आई है, जो उन्हें करीब आधा मैच बीत जाने के समय लगी।"मुझे घुटने की एक मसल में चोट आई है, वो शायद MCL या ACL भी हो सकती है। ये चोट मुझे आधा मैच बीत जाने के बाद आई। इसके बारे में आपको जानकारी देता रहूंगा।"Logan Paul@LoganPaultorn meniscus, MCL & potentially ACLhappened halfway through the match. keep y’all updated 🏼1286024255torn meniscus, MCL & potentially ACLhappened halfway through the match. keep y’all updated 👍🏼 https://t.co/3v5tpBABCkलोगन पॉल की चोट बहुत गलत समय पर आई है, क्योंकि Crown Jewel 2022 में उन्होंने अपनी इन-रिंग स्किल्स से पूरे प्रो रेसलिंग जगत को खासा प्रभावित किया है। वो चाहे कई सालों से रेसलिंग ना कर रहे हों, लेकिन केवल 3 मैचों का अनुभव होने के बाद भी उन्होंने दिखा दिया है कि उनकी गिनती टॉप लेवल के इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जानी चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें घुटने की चोट से उबरने में कितना समय लगता है और उनका रेसलिंग करियर किस दिशा में आगे बढ़ता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।