फेमस Superstar ने WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, जानिए साल में कितने लड़ेंगे मैच?

Ujjaval
WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लोगन पॉल ने किया खुलासा
WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लोगन पॉल ने किया खुलासा

Logan Paul: लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में अपने WWE शेड्यूल को लेकर जानकारी दी है। पॉल ने बताया कि वो पार्ट-टाइमर ही रहेंगे। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में लोगन पॉल ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच लड़ा था। यह उनका आखिरी मैच था। इसके बाद द मैवरिक का कॉन्ट्रैक्ट WWE से खत्म हो गया था। हालांकि, उन्होंने कंपनी के साथ कुछ ही समय बाद नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अब इसे लेकर बड़ा खुलासा हो गया है।

लोगन पॉल ने अपने IMPAULSIVE पॉडकास्ट के हालिया एडिशन में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने यह संकेत दिए हैं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट किस तरह का है और वो साल में कितनी बार नज़र आएंगे। वो संभावित रूप से 4 मैच एक साल में लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि कई सारे रेसलर्स हर हफ्ते मेहनत करके WWE को आगे बढ़ाते हैं और वो आकर इसका फायदा उठाते हैं। पॉल ने बताया कि उन्हें यह चीज़ खराब लगती है। उन्होंने कहा,

"मुझे थोड़ा बुरा लगता है कि हर हफ्ते सुपरस्टार्स नज़र आते हैं, जो लगातार इस ऑर्गनाइजेशन (WWE) को आगे बढ़ा रहे हैं और फिर मैं आता हूँ, इस चीज़ पर काम करता हूँ। उन्होंने अपने शरीर को पूरे साल दांव पर लगाया और मैं सिर्फ साल में चार बार ऐसा करता हूँ।"

लोगन पॉल ने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि मैं रुकने वाला हूँ लेकिन जो भी रेसलर्स यह सुन रहे हैं, मैं आपको बता दूँ कि मुझे इस बारे में पता है और मैं आपके कठोर परिश्रम की तारीफ करता हूँ, जहां मुझे साल में चार बार लड़ने पर उतना ही फायदा मिलता है।"

आप नीचे लोगन पॉल द्वारा कही गई बात और पूरा पॉडकास्ट सुन सकते हैं:

youtube-cover

Logan Paul की नज़रें WWE में वापसी करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने पर है

ट्रिपल एच ने Raw के आखिरी एपिसोड में नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था। लोगन पॉल ने ट्रिपल एच के सैगमेंट की फोटो पोस्ट की और यहां आंखों का इमोजी डालकर ट्रिपल एच को टैग किया। उन्होंने साफ तौर पर अपनी नज़रें इस टाइटल पर गड़ा ली हैं। हालांकि, अभी WWE इस टाइटल को पार्ट-टाइमर को नहीं देना चाहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now