"मेरा ध्यान टाइटल जीतने पर है" - WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद फेमस Superstar ने किया बड़ा दावा

लोगन पॉल को चैंपियन बनते हुए देखना यादगार पल होगा
लोगन पॉल को चैंपियन बनते हुए देखना यादगार पल होगा

WWE: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अब उन्होंने WWE में अपने अगले कदम का खुलासा कर दिया है। बता दें, लोगन पॉल ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में अपने जन्मदिन के दिन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच लड़ा था। हालांकि, लोगन पॉल यह मैच हार गए थे।

KSI’s WWE debut was the biggest moment from Wrestlmania 39 with 27.5M views following Logan Paul’s splash on him 🤯‼️ https://t.co/OFSE7Zj8E4

लोगन पॉल ने हाल ही में ESPN को इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर वो WWE में चैंपियनशिप नहीं जीतना चाहते तो वो इस कंपनी के साथ मल्टी-ईयर डील कभी साइन नहीं करते। लोगन पॉल ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-

"इस मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट के पीछे आईडिया यह था कि जैसा मेरा रेसलिंग करियर आगे बढ़ रहा है, स्टोरी को क्रिएटिव बनाना मकसद था। महत्वाकांक्षी इंसान होने की वजह से मैं बेल्ट जीतने के लिए जाने वाला हूं। मुझे लगता है कि यह काफी शानदार चीज़ होगी। मैं टाइटल हासिल करना चाहूंगा और पूरी दुनिया में WWE देखने वाले बच्चों को यह दिखाना पसंद करूंगा कि आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।"

लोगन पॉल WWE का लंबे वक्त तक हिस्सा रहने वाले हैं

"Take me up, please?"@LoganPaul did say the magic word... 😂 #WrestleMania https://t.co/TLkNpcp0uP

लोगन पॉल का मानना है कि WrestleMania के बाद वो WWE का लंबे समय तक हिस्सा रहने वाले हैं। भले ही, लोगन WrestleMania 39 में मैच हार गए थे लेकिन उनकी परफॉर्मेंस काफी यादगार रही थी। लोगन पॉल ने ESPN को दिए इसी इंटरव्यू में कहा-

"WrestleMania में मैच लड़ने पर मैं चोटिल नहीं हुआ, मैं इतना फिट था कि अगले दिन आधा मैराथन दौड़ सकता था। मुझे विश्वास हुआ कि मैं इस स्पोर्ट में लंबे समय तक टिक सकता हूं। ऐसा करने का एक तरीका है। परफॉर्म करने का एक ऐसा तरीका है जहां आप एथलेटिक रिस्क को कम करते हैं, और, मैं इसे खोज निकालूंगा, और मैं WWE का लंबे समय तक हिस्सा रहूंगा।"

अगर लोगन पॉल WWE में बेहतरीन परफॉर्मेंस देना जारी रखते हैं तो उन्हें एक दिन चैंपियन बनने में कामयाबी मिल सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment