Logan Paul Targets John Cena: WWE में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना (John Cena) की राइवलरी इस समय चल रही है। WrestleMania 41 के बाद Raw और SmackDown के एपिसोड में इन दोनों के बीच बवाल हो चुका है। Backlash 2025 में रैंडी और सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। फैंस इनके मैच का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगन पॉल ने अब जॉन सीना के खिलाफ जाने को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वो चैंपियन का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
WWE Royal Rumble 2025 खूब बवाल मचा था। मेंस रॉयल रंबल मैच में अंतिम तीन सुपरस्टार्स जॉन सीना, लोगन पॉल और जे उसो बचे थे। सीना ने पॉल को एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया था। वैसे पहले भी कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सीना के रिटायरमेंट टूर के दौरान उनका मुकाबला लोगन पॉल के साथ हो सकता है। पॉल भी कई बार अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इन दोनों की राइवलरी में फैंस को बहुत मजा आएगा।
ImPaulsive के लेटेस्ट एपिसोड में लोगन पॉल ने जॉन सीना के साथ अपने रिश्ते को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता सीना के साथ तब टूट गया जब उन्होंने उन्हें रंबल मैच से बाहर किया था। लोगन पॉल के अनुसार,
रंबल मैच में जब तक उन्होंने मुझे बाहर नहीं किया था तब तक मेरा रिश्ता उनके साथ अच्छा था। उसके बाद हमारा रिश्ता टूट गया। मेरा उनके साथ ड्रीम मैच भी अच्छा होगा। ये एक हेडलाइन मैच है। ये जरूर होना चाहिए।
क्या WWE Backlash 2025 में जॉन सीना अपना टाइटल रिटेन कर पाएंगे?
Backlash 2025 में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच जबरदस्त मैच होगा। इनका इतिहास काफी पुराना है। दोनों के बीच 2017 में अंतिम बार मैच हुआ था। अब आठ साल बाद दोनों एक-दूसरे से टकराने को तैयार हैं। सीना का ये पहला टाइटल डिफेंस है। देखना होगा कि वो टाइटल रिटेन कर पाएंगे या नहीं। वैसे रैंडी भी नए चैंपियन बन सकते हैं। WWE द्वारा उन्हें मौका दिया जा सकता है। लंबे समय से वो भी 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देख रहे हैं।