Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE Crown Jewel 2022 में लोगन पॉल (Logan Paul) के रूप में एक और चैलेंजर को हराकर आगे बढ़ गए हैं। इस मैच की प्रो रेसलिंग जगत में खूब सराहना की गई, लेकिन कुछ समय बाद खुलासा हुआ कि फाइट के दौरान लोगन को घुटने में चोट आई थी।अब IMPAULSIVE पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन में यूट्यूब स्टार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अगर उन्हें फैंस का मनोरंजन करने के लिए अपना एक पैर खोना भी पड़ता तो उन्हें इसका खेद नहीं होता। उन्होंने कहा:"हमारा मैच हुआ, जिसे क्राउड से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फाइट के दौरान मैं अपने घुटने को चोटिल कर बैठा और किसी तरह मैच को फिनिश करने में सफल रहा। जब मुझे चोट का आभास हुआ तो मुझे संदेह था कि मैं रोप के ऊपर से छलांग या फिर रोप के ऊपर से जम्प कर पाऊंगा। मेरे मन में संदेह था कि मैं मैच का अंत भी नहीं कर पाऊंगा। मैं मज़ाक नहीं कर रहा लेकिन फैंस के मनोरंजन के लिए अपना पैर भी खोने को तैयार था।"WWE@WWEUPDATE: @LoganPaul announced on @Twitter that he suffered a torn meniscus, MCL, and potentially ACL during his match against @WWERomanReigns at #WWECrownJewel.10266894UPDATE: @LoganPaul announced on @Twitter that he suffered a torn meniscus, MCL, and potentially ACL during his match against @WWERomanReigns at #WWECrownJewel. https://t.co/OnUiKobtmwWWE स्टार लोगन पॉल ने कहा कि वो लंबे समय तक रेसलिंग से जुड़े रहेंगेरोमन रेंस और लोगन पॉल के मैच के बाद WWE ने एक अनदेखी क्लिप शेयर की, जिसमें यूट्यूब स्टार ये कहते दिखाई दिए कि वो लंबे समय तक रेसलिंग से जुड़े रहने वाले हैं। उन्होंने कहा:"मैं सच कहूं तो मुझे कोई घबराहट नहीं है। जब आप इतने बड़े इवेंट के लिए खुद को तैयार कर रहे होते हैं तब आपके पास रिंग में जाकर अपना बेस्ट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। मुझे भी लोगों के सामने अपना बेस्ट देना पसंद है। मुझे 27 साल की उम्र में पता चला है कि मुझे रिंग में परफॉर्म करना पसंद है और मैं लंबे समय तक रेसलिंग से जुड़ा रहूंगा।"Logan Paul@LoganPaulWHAT A WAR @WWERomanReigns1241228447WHAT A WAR @WWERomanReigns https://t.co/tcIpiK1m8fCrown Jewel 2022 में लोगन पॉल ने अपना केवल तीसरा प्रो रेसलिंग मैच लड़ा, लेकिन उन्होंने लोगों को अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए कम अनुभवी होने का आभास ही नहीं होने दिया। इन दिनों वो WrestleMania 39 में जॉन सीना के साथ मैच की खबरों को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।