द अमेरिकन एयरलाइंस ने WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर PPV की एडवर्टाइजमेंट को चेंज कर दिया है। जिसकी वजह से फैंस के सामने पीपीवी का लोगो आया है। पिछले महीने WWE ने एलान किया था कि रॉ का नया पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 9 जुलाई को टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। इस पीपीवी की सबसे खास बात है कि इसमें ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर किसके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे, इस बात का पता एकस्ट्रीम रूल्स में ही होगा। कर्ट एंगल ने इस हफ्ते की रॉ में एलान किया है कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए फैटल 5 वे मैच होगा। ये मैच रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रे वायट और समोआ जो के बीच होगा। इस मैच के विजेता का सामना ब्रॉक लैसनर से ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में होगा। WWE के लिए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी काफी महत्वपूर्ण है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को कामयाब बनाने में ब्रॉक लैसनर का बड़ा हाथ होगा। ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया के बाद होने वाली रॉ के बाद अभी तक नजर नहीं आए हैं। ऐसे में वो अकेले अपने दम पर पीपीवी को कामयाब बना सकते हैं। ब्रॉक लैसनर WWE प्रोग्रामिंग में जून में आ जाएंगे और उसके बाद ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी को लेकर बिल्डअप देखने को मिल सकता है। एक्सट्रीम रूल्स के बाद साफ हो जाएगा कि ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी कौन होगा। पहले अफवाहें थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है। लेकिन पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस के खिलाफ मैच में लगी चोट के कारण वो फिलहाल 6 महीने के लिए रिंग से दूर हो गए हैं। ऐसे में WWE को अपना प्लान बदलना पड़ा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के नाम की वजह से WWE को फैंस की ओर से फजीहत का सामना करना पड़ा है।