सैमी जेन कभी भी रिंग के अन्दर निराश नहीं करते, वो मौजूदा समय में WWE के बेस्ट रैसलर हैं।जेन ने अपना नाम इंडी के समय बनाया था, उसके बाद वो NXT का फेस बने और मेन रोस्टर में उन्होंने शानदार डेब्यू किया। हालांकि वक्त के साथ सैमी जेन की चमक कं होती गई और उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिल पाया है। WWE के पास उनके किरदार वो वापस जिन्दा करने का मौका हैं। इस लिस्ट में उन कारणों पर नज़र डालेंगे, जिसकी वजह से सैमी जेन को लैडर मैच जीतना ही चाहिए:
1- हार की लय को तोड़ना
सैमी जेन को मेन रोस्टर में एक साल से ऊपर हो चुका है और अब तक ना ही वो चैंपियन बने हैं और हफ्ते दर हफ्ते उनका रैंक भी नीचे ही गिरता जा रहा है। जिससे पहले वो दुसरे डॉल्फ़ जिगलर बने, उन्हें सही लय देना महत्वपूर्व होगा और उसके लिए मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत उनकी काफी मदद करेगा।
2- इंडी फैन को आकर्षित करना
जिस समय ओकाड़ा और ओमेगा प्रोफेशनल रैसलिंग बुक में नए उपलब्धि हासिल कर रहे हैं, उससे हार्डकोर फैन्स को WWE से ज्यादा मज़ा इंडी एक्शन देखने में आता है। हाल में क्रिटिक ने इम्पैक्ट रैसलिंग को WWE से बेहतर वीकली शो करार दिया। इस समय सैमी जेन ऐसे रैसलर है, जो तमाम परिणामों को बदल सकते हैं और उनके जीतने से WWE वापस ऊपर आ जाएगी।
3- फैन्स का पॉजिटिव रिएक्शन
जिंदर महल इस समय चैंपियन हैं, लेकिन वो क्राउड का उस तरह रिएक्शन नहीं ला पा रहे हैं, जोकि आना चाहिए। बात उनके विरोधी रैंडी ऑर्टन की करे, तो वो अपने प्राइम पर नहीं हैं और अब उनके ऊपर सोचने का वक़्त आ गया है। हालांकि सैमी जेन फैन फेवरेट हैं और वो उन्हें टॉप पर देखना चाहते हैं। उनके चैंपियन बनने से रेटिंग में भी इज़ाफा हो सकता है और क्या पता फैन्स को नई फिउड देखने को मिले, जो सबको एंटरटेन कर सकें।
4- सैमी जेन कॉमेडी फिगर बन जाएँगे?
फैन्स अगर स्मैकडाउन लाइव को देख रहे हैं, तो उन्होंने इस चीज़ के ऊपर ध्यान दिया होगा कि सैमी जेन अब कॉमेडी फिगर बनते जा रहे हैं। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की तुलना में सैमी जेन थोड़े पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। जेन अगर अभी भी नहीं जीते, तो पूरी तरह से लीग से हट जाएँगे और उन्हें बचाने के लिए लैडर मैच में जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। नहीं तो सैमी जेन जल्द ही मिड कार्ड से भी नीचे चले जाएँगे।
5- सबसे बड़ा पल
WWE हमेशा से ही कंपनी शानदार पल क्रिएट करने के लिए जाना जाती है, फिर चाहें वो स्टीव ऑस्टिन का ब्लडी शार्प शूटर हो या फिर रैसलमेनिया 30 में डैनियल ब्रायन का सबको हैरान करते हुए चैंपियनशिप जीतना हो। कंपनी ने हर बार हैरान ही किया है। सैमी जेन को भी इस समय मौका नहीं दे रहा है और अगर वो जीतकर कैश इन करते हैं, तो हर कोई वो देखना चाहेगा। फैन्स पूरी तरह से उनके साथ है और उनके लगातार हारने के बाद भी फैन्स ने उनका हाथ नहीं छोड़ा है। जेन इस समय कॉमन मैन को रिप्रेसेन्ट कर रहे हैं और उनके कैश इन करने से उन्हें तो ख़ुशी मिलेगी ही, फैन्स भी काफी खुश होंगे।