सैमी जेन कभी भी रिंग के अन्दर निराश नहीं करते, वो मौजूदा समय में WWE के बेस्ट रैसलर हैं।जेन ने अपना नाम इंडी के समय बनाया था, उसके बाद वो NXT का फेस बने और मेन रोस्टर में उन्होंने शानदार डेब्यू किया। हालांकि वक्त के साथ सैमी जेन की चमक कं होती गई और उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिल पाया है। WWE के पास उनके किरदार वो वापस जिन्दा करने का मौका हैं। इस लिस्ट में उन कारणों पर नज़र डालेंगे, जिसकी वजह से सैमी जेन को लैडर मैच जीतना ही चाहिए:
1- हार की लय को तोड़ना
1 / 5
NEXT
Published 18 Jun 2017, 15:41 IST