2- इंडी फैन को आकर्षित करना
जिस समय ओकाड़ा और ओमेगा प्रोफेशनल रैसलिंग बुक में नए उपलब्धि हासिल कर रहे हैं, उससे हार्डकोर फैन्स को WWE से ज्यादा मज़ा इंडी एक्शन देखने में आता है। हाल में क्रिटिक ने इम्पैक्ट रैसलिंग को WWE से बेहतर वीकली शो करार दिया। इस समय सैमी जेन ऐसे रैसलर है, जो तमाम परिणामों को बदल सकते हैं और उनके जीतने से WWE वापस ऊपर आ जाएगी।
Edited by Staff Editor